आजकल मार्केट में इतने ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं कि हम सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा स्किन क्रीम (skin cream) हमारी स्किन के लिए अच्छा है, इसलिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरियन स्किन प्रोडक्ट्स (skin products) के रिजल्टस भारतीय त्वचा पर काफी अच्छे और बेहतर देखने को मिले हैं। नेचुरल और आर्गेनिक होने के कारण इन प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कुछ कोरियन स्किन प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन्हें इस्तेमाल करने से स्किन से जुडी आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
Table of Contents
कोरियन स्किन केयर क्या है? – What is Korean Skincare?
कोरियाई स्किन केयर में 10 स्टेप्स शामिल किए जाते हैं, जिन्हें बेहतर त्वचा पाने के लिए रोजाना फॉलो किया जाना जरूरी है। ये 10 स्टेप्स हम आपको यहां बता रहे हैं-
कोरियन स्किन केयर स्टेप्स – korean skincare steps
1. ऑयल क्लीन्ज़र
2. फोम/ क्रीम क्लीन्ज़र
3. टोनर
4. इत्र (Essence)
5. Emulsion
6. सीरम
7. शीट मास्क
8. आई क्रीम
9. मॉइस्चराइजर
10. सनस्क्रीन
टॉप कोरियन प्रोडक्ट्स और उनके फायदे – Korean Skincare Products and their Benefits
वैसे तो बाज़ार में कई कोरियन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन हम यहां आपको टॉप कोरियाई प्रोडक्ट्स और उनके फायदे के बारे में बता रहे हैं। (korean skin care benefits) जिसके इस्तेमाल के बाद आप हासिल कर सकती है नरम, मुलायम और चमकदार त्वचा।
डर्माफिक ऑल इम्पोर्टेन्ट स्किन टोनर, एक्वा – Dermafique All Important Skin Toner, Aqua Marine
डर्माफिक ऑल इम्पोर्टेन्ट स्किन टोनर, एक्वा सभी तरह की त्वचा के लिए मुफीद बेहतरीन टोनर है, जो त्वचा के अंदर से रोमछिद्रों को साफ़ करता है और त्वचा का pH बैलेंस संतुलित रखता है।
कैसे इस्तेमाल करें
कॉटन पर कुछ बूंदें लें, चेहरे पर हल्के से थपथपाएं और पोंछ दें। इसे धोने की जरूरत नहीं है।
फायदे
– अल्कोहल फ्री
– भारतीय त्वचा के लिए अनुकूल है
स्किन सेलेड विटामिन सी फेस मास्क – Skin Salad Vitamin C Face Mask
विटामिन सी युक्त इस मास्क में अंगूर, संतरे, पपीते, खीरे, गुलाब जल जैसे इन्ग्रीडीअन्ट शामिल हैं। यह त्वचा को यंग बनाता है और एकदम ताज़ी और निखरी रखता है। विटामिन सी युक्त नाइट क्रीम के साथ इस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है। यदि आप अपनी स्किन टोन को हल्का करना चाहते हैं तो यह मास्क आपके लिए बहुत बेहतर है ।
कैसे इस्तेमाल करें
चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो कर सुखा लें। फिर नरम कपड़े से साफ़ करके विटामिन सी मास्क लगा लें। 10-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3-4 बार लगाएं।
फायदे
– झुर्रियों को कम करता है।
– सन स्पॉट और डार्क सर्कल्स कम करता है।
– चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करता है।
– सल्फेट फ्री।
डर्मल कोरिया डर्मल एप्पन स्किन सिल्की फेस पीलिंग जेल – Dermal Korea Dermal Yeppen Skin Silky Face Peeling Gel
यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा को रिफ्रेश करता है। यह त्वचा का ढीलापन भी ख़त्म करता है और त्वचा के रोमछिद्रों को भरता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरा खिल उठता है।
कैसे इस्तेमाल करें
हाथों में लेकर हल्के से चेहरे की मसाज करें।
फायदे
यह केराटिन और ब्लैक हेड्स को चेहरे से हटाता है ।
त्वचा का रंग हल्का करता है ।
यह ऑर्गेनिक है और सभी तरह की त्वचा के लिए बेहतर है।
क्लिर्स रिच मॉइस्ट सूथिंग क्रीम – Rich Moist Cream
क्लिर्स रिच मॉइस्ट सूथिंग क्रीम (rich moist cream) त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए बहुत अच्छी क्रीम है और हर मौसम के लिए उपयुक्त है, खासकर सेंसिटिव स्किन के लिए। ड्राई स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद है और त्वचा के अंदर नमी को बनाए रखती है। यह त्वचा की जलन और रेडनेस को कम करती है और ठंडक पहुंचाती है।
कैसे इस्तेमाल करें
जरा सी क्रीम लेकर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरे पर लगा लें।
फायदे
हाथों में जलन, रूखापन दूर करती है ।
हाथों को सुन्दर, नरम और मुलायम रखती है ।
द फेस शॉप राइस वॉटर ब्राइट क्लींजिंग फोम – The Face Shop Rice Water Bright Cleansing Foam
धूल, मिटटी और प्रदूषण से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे त्वचा मृत हो जाती है। द फेस शॉप राइस वॉटर क्लींजिंग फोम त्वचा को गहराई से जाकर साफ़ करता है और चमकदार बनाता है।
फायदे
– ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।
– एक्ने में भी फायदा करता है।
द फेसशॉप लवली मिक्स मिनी पेट परफ्यूम हैंड क्रीम – The Faceshop Lovely Meex Mini Pet Perfumed Hand Cream
आपके हाथों को नरम और मुलायम रखने के लिए ये हैंड केयर प्रोडक्ट बहुत अच्छा है। यदि आपके हाथ बार-बार रूखे हो जाते हैं तो आप इसे अपने बैग में रख सकते हैं। यह वजन में बहुत हल्की है और देखने में भी बहुत सुन्दर है। इसे लगाने के बाद आपके हाथों में फूलों जैसी खुशबू आ जाएगी।
कैसे इस्तेमाल करें
जब भी हाथ ड्राई हो रहे हों, तब जरा सी क्रीम हाथों में लेकर रब करें।
फायदे
ऑयली, ड्राई सभी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है।
परफ्यूम जैसी खुशबू।
स्किन सेलेड एक्टिवेटिड चारकोल फेस मास्क – SkinSalad Activated Charcoal Face Mask
चारकोल फेस मास्क चेहरे की रंगत निखारने के लिए बहुत ही अच्छा मास्क है। ब्यूटीशियन से लेकर स्किन स्पेशलिस्ट भी इसे अपनाने की सलाह देते हैं। इस कोरियाई मास्क की खासियत यह है कि यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जिससे धूल आदि के कण चेहरे से नहीं चिपक पाते और ब्लैक हेड्स और पिम्पल्स नहीं होते।
कैसे इस्तेमाल करें
यह चारकोल पील ऑफ मास्क नहीं है। इसे चहरे पर लगाने के कुछ देर बाद ही धोया जा सकता है। इसे गर्दन पर भी इस्तेमाल करें।
फायदे
यह त्वचा को डिटॉक्स करता है।
झुर्रियों को कम करके उन्हें ख़त्म करता है।
ब्लैक हेड्स और एक्ने कम करता है।
क्लिर्स जेंटल ब्लैक डीप क्लींजिंग ऑयल – Klairs Gentle Black Deep Cleansing Oil
यह त्वचा की नमी खोने से बचाता है और त्वचा को हमेशा जवां और ताज़ा रखता है। इसमें काले अंगूरों के बीजों का तेल है, जो त्वचा की प्रोटेक्टिव लेयर को बचाता है।
कैसे इस्तेमाल करें
थोड़ा सा तेल हाथों में लेकर चेहरे पर आराम से मसाज करें।
इसके बाद चेहरा धो लें।
फायदे
मेकअप और प्रदूषण से चेहरे की खोई रौनक को लौटाता है।
इसमें कई खनिज हैं, जिससे यह त्वचा के लिए एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है।
डर्मल कोरिया डर्मल एप्पन स्किन बिजी वीमेन ऑल इन वन मॉइस्चराइजर
घर से ऑफिस की भागदौड़ में सुबह-सुबह इतनी फुर्सत नहीं होती कि पूरा मेकअप किया जाए, इसलिए डर्मल कोरिया मॉइस्चराइजर त्वचा के लिए बेहतरीन है। यह खासकर वर्किंग लोगों के लिए ही बनाया गया है। यह क्रीम लोशन के रूप में होती है और इसे कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें
थोड़ा सा मॉइस्चराइजर हाथों में लेकर चेहरे और हाथों पर मल लें। दिन भर यह त्वचा को नरम रखता है ।
फायदे
यह यू वी प्रोटेक्टिव क्रीम है, यानी धूप से बचाती है।
डेली केयर के लिए यह बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर है।
त्वचा को ड्राई होने से बचाता है।
मिराबेल कोरिया हर्ब्स फेयरनेस फेशियल मास्क – Mirabelle Korea Herbs Fairness Facial Mask
यह एक पील ऑफ मास्क है। अगर आप त्वचा की रंगत निखारना और नरम, मुलायम त्वचा चाहते हैं तो यह मास्क आपके लिए ही बना है।
कैसे इस्तेमाल करें
स्टेप 1 : चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।अच्छी तरह टॉवल से सुखाकर नरम हाथों से पूरे चेहरे पर मास्क लग लें।
स्टेप 2: 15-20 मिनट तक मास्क को लगा रहने दें। सूख जाने के बाद उसे निकाल लें। चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि मास्क के सारे पोषण मिल जाएं।
स्टेप 3: चेहरे को दोबारा धोएं नहीं। 24 घंटों में चेहरा खिला-खिला लगने लगेगा।
फायदे
– इसे सभी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेहतर है।
– स्किन हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए बढ़िया विकल्प है।
कोरियाई स्किन केयर के बारे में पूछे जाने वाले संक्षिप्त सवाल और उनके जवाब (FAQ’s)
1- क्या कोरियाई फेस मास्क बेहतर हैं ?
कोरियाई स्किन मास्क में कई विकल्प मौजूद हैं और यह हर तरह की त्वचा के लिए अच्छे हैं।
2- कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स कहां से ख़रीदे जा सकते हैं?
कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन किसी भी अच्छी शॉपिंग वेबसाइट से आर्डर किए जा सकते हैं।
3- कौन से कोरियन स्किन प्रोडक्ट्स सबसे अच्छे हैं ?
कोरियन स्किन प्रोडक्ट्स में कोरियाई मास्क, नाइट क्रीम, क्लींजिंग ऑयल और मॉइस्चराइजर के रिजल्ट भारतीय त्वचा पर काफी अच्छे मिले हैं।
4- कोरियाई स्किन केयर प्रोडक्ट्स बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स से कैसे अलग हैं ?
कोरियन स्किन केयर क्रीम (skin care cream) के भारतीय त्वचा पर काफी बेहतर रिजल्ट्स देखे गए। ये ज्यादातर नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स हैं। साथ ही समुद्र के पानी और दूध की मात्रा इनमें अधिक है, जिससे किसी तरह के साइड इफेक्ट्स या नुकसान देखने को नहीं मिलते।
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
Read More From Korean Beauty Products
DIY ब्यूटी
जानिए क्यों कोरियन महिलाओं की स्किन करती हैं इतनी ज्यादा ग्लो, क्या है कोरियन ब्यूटी टिप्स | Korean Beauty Tips in Hindi
Archana Chaturvedi