एंटरटेनमेंट

सनी लियोन ने कान्स में बिखेरा जलवा, Pics शेयर करते हुए एक्ट्रेस के पति ने लिखा इमोशनल नोट

Garima Anurag  |  May 25, 2023
Sunny Leone

सनी लियोन फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म कैनेडी के लिए गई हैं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कान्स में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था और जानकारी है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया है। इसके साथ ही सनी लियोन की कान्स रेड कारपेट से आई तस्वीरें भी सुपर इम्प्रेसिव और स्टनिंग हैं। कहना सही होगा कि सनी ने कान्स में अपने स्टाइल, फैशन सेंस और एक्टिंग तीनों से लोगों का दिल जीत लिया है। 

साभार- इंस्टाग्राम

सनी लियोन के साथ-साथ उनके पति डेनियल वेबर भी कान्स में हैं और उन्होंने कैनेडी के रेड कार्पेट प्रीमियर से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सनी बेज कलर के हाई स्लिट वाले सैटिन गाउन में दिख रही हैं। 

डेनियल ने तस्वीरें शेयर करते हुए डेनियल ने अपने कैप्शन में लिखा, “तुम कान्स में प्रकाश स्तंभ हो. सही शब्द नहीं हैं!!! मैंने आज रात अपनी आंखों के सामने इतिहास बनते देखा है!! हम सभी के पास एक यात्रा है, लेकिन हर कोई अपने सपनों को नहीं जीत सकता है ! तुम लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हो और मेरे लिए एक प्रेरणा हो!!! जैसी हो वैसी होने के लिए थैंक्स!!”डैनियल कैनेडी के निर्देशक अनुराग कश्यप और सनी के सह-कलाकार राहुल भट को भी धन्यवाद कहा है। 

साभार- इंस्टाग्राम

वैसे डेनियल के इस पोस्ट पर सनी लियोन ने जो कमेंट किया है और वो और भी दिल छूने वाला है। सनी ने लिखा है, थैंक्यू माय लव। ये सिर्फ मी मोमेंट नहीं है, ये हमारा मोमेंट भी है। तुमने मुझे इस मंच पर लाने के लिए उतनी ही मेहनत की है। तुम्हारे सेल्फलेसनेस से ही मैं मैं बन पाई हूं। 

सनी लियोन ने साल 2012 में पूजा भट्ट् की फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके पहले वो एक पोर्न स्टार के रूप में जानी जाती थी। एक्ट्रेस ने बिग बॉस के सीजन 5 में भी भाग लिया था और यहां से भी उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी।

फिल्म कैनेडी के लिए कान्स पहुंची सनी लियोन, ग्रीन कट आउट ड्रेस में शेयर की Pics

Read More From एंटरटेनमेंट