ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
sunny leone

फिल्म कैनेडी के लिए कान्स पहुंची सनी लियोन, ग्रीन कट आउट ड्रेस में शेयर की Pics

सनी लियोन अपनी फिल्म कैनेडी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस ने फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। एक्ट्रेस कान्स में अनुराग कश्यप निर्देशित इस फिल्म के लिए इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं और साथ ही साथ एफर्टलेस तरीके से स्टनिंग भी दिख रही हैं।

सनी ने कान्स में अपने पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, कान्स में पहला दिन अमेजिंग हैं, कैनेडी के लिए इंटरव्यू दे रही हूं।

एक्ट्रेस ने कान्स में अपने पहले दिन गीन कट आउट ड्रेस पहनी थी और हमेशा की तरह स्टनिंग और कॉन्फिडेंस से भरपूर दिखीं। एक्ट्रेस की एमराल्ड ग्रीन वन शोल्डर ड्रेस में एक हाथ में फुल लेंथ पफी स्लीव्स और थाई हाई स्लिट इस ड्रेस को शीक लुक दे रहा था। एक्ट्रेस ने इस लुक को स्ट्रैपी एमराल्ड ग्रीन हील्स, मैच करते हुए स्टड और रिंग्स से कंप्लीट किया था।

मेकअप में एक्ट्रेस ने ड्यूई बेस, स्मोकी आईशैडो, कोल रिम्ड आईज, मस्कारा और कोरल पिंक लिप कलर और चीक्स पर ब्लश से कंप्लीट किया था।

ADVERTISEMENT

कान्स में दूसरे दिन इंटरव्यू देने के लिए सनी ने व्हाइट ट्राउजर के साथ ब्लैक रफल टॉप पहना था। फ्रेंच रिवेरा का हिस्सा बनने के पहले सनी ने अपने इंटरव्यू में ये कहा था कि वो कान्स में जाने को लेकर बहुत एंग्जायटी महसूस कर रही हैं क्योंकि वो वहां अपनी फिल्म के साथ जा रही हैं। उन्हें अजीब लग रहा है जब कोई उनसे ये पूछ रहा है कि वो क्या पहनेंगी। एक्ट्रेस ने कहा था कि कान्स में कपड़े ही पहनेंगी और ये उनके दिमाग में नहीं चल रहा है कि वो वहां क्या पहनेंगी।

24 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT