सेलिब्रिटी गॉसिप

कटरीना कैफ है बॉलीवुड की पहली और इकलौती बार्बी डॉल, जानिए क्या है वजह

Archana Chaturvedi  |  Jul 24, 2023
Barbie

आजकल सिनेमा हॉल से लेकर गर्ल आउटफिट कलेक्शन तक सबमें बार्बी फीवर देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन दिनों सिनेमाघरों में बार्बी डॉल पर बेस्ड पहली लाइव-एक्शन फीचर फिल्म ‘बार्बी’ छाई हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक 1200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है। बार्बी की लीड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है हॉलीवुड से पहले हमारे यहां कई देशी बार्बी वर्जन क्रिएट किये जा चुके हैं।

हम यहां देवांग पटेल की कॉमेडी पेरोडी वर्जन एक्वा बार्बी गर्ल ट्रेक की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि बॉलीवुड की असली बार्बी गर्ल कटरीना कैफ के बारे में बता रहे हैं। अगर आपको लग रहा है कि कटरीना कैफ की खूबसूरती और उनके लुक्स की वजह से हम उन्हें बॉलीवुड की बार्बी कह रहे है तो आपका अंदाजा गलत है। 

हिंदी मूवी इंडस्ट्री में दस साल से अधिक का समय बिताने के बाद, कटरीना कैफ ने काफी कुछ हासिल किया है और उन्हें अपने सम्मान के रूप में कई खिताब और पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना कैफ वास्तव में पहली और इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं जिनके लुक से इंस्पायर होकर एक बार्बी डॉल का मॉडल तैयार किया है।

कैटरीना कैफ को क्यों कहते हैं बॉलीवुड बार्बी? 

दुनिया की सबसे फेमस डॉल निर्माता कंपनी ने कैटरीना कैफ की तरह एक बार्बी भी तैयार की थी। उन्होंने एक फैशन शो के दौरान बार्बी के लुक में सामने आकर धूम मचा दी थी, जिसके बाद हर कोई उनका फैन हो गया था। 

ये है पूरा मामला

दरअसल, बार्बी के 50वें जन्मदिन के मौके पर साल 2009 में, कटरीना कैफ ने ‘बार्बी ऑल डॉल्ड अप’ शो के लिए लक्मे फैशन वीक रनवे पर वॉक के लिए हिस्सा लिया। इस शो को बार्बी कॉस्ट्यूम के लिए एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था, और बार्बी के चेहरे के रूप में, कटरीना कैफ ने रनवे पर डिज़ाइनर निश्का लुल्ला के द्वारा वीनिंग ड्रेस पहनी। उसी दिन, टॉय बनाने वाली कंपनी Mattel India ने एक ‘कटरीना कैफ बार्बी डॉल’ को लॉन्च किया। ये डॉल भी उसी डिज़ाइन में बनाई गई थी, जिसमें छोटी सी गुलाबी रंग वाली ड्रेस थी, जैसी जिस ड्रेस को कटरीना कैफ ने रैंप पर पहनी थी, क्योंकि वह खुद नए बार्बी को अनवील करने के लिए डॉल अप किया गया था। आपको बता दें, कि अभी तक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये इकलौती सिग्नेचर बार्बी डॉल है। वैसे कटरीना कैफ की सिर्फ इसी लुक ही नहीं बल्कि दूसरे देसी लुक में भी बार्बी डॉल मार्केट में आईं।

कटरीना टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में साल 2010 में पहले नंबर पर रहीं। शायद आप ये बात जानते होंगे कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फैंस ने बार्बी डॉल के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया।

Read More From सेलिब्रिटी गॉसिप