एंटरटेनमेंट
जेनिफर विंगेट कर रही हैं टीवी पर वापसी, मेल लीड में हो सकते हैं एक्ट्रेस के डाई हार्ड फैन विशाल आदित्य सिंह
टीवी पर बेहद 2 के बाद से एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का कोई भी शो नहीं आया है। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस के फैन्स ने उन्हें डिजिटल वर्ल्ड में कोड एम में जरूर देखा है, लेकिन टीवी लवर्स को एक्ट्रेस को देखना का मौका नहीं मिला है। अब ये चर्चाएं चोर शोर से हो रही हैं कि एक्ट्रेस जल्दी ही नए शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगी। इसके साथ ये चर्चा भी है कि इस शो में उनके साथ मेन लीड के रूप में एक्टर विशाल आदित्य सिंह होंगे।
दिलचस्प कास्टिंग से खुश हैं सेलेब्स के फैन
दोनों एक्टर्स के फैन्स के लिए ये जानकारी और भी दिलचस्प है क्योंकि विशाल आदित्य सिंह ने एक नहीं, बल्कि कई मौके पर जेनिफर विंगेट की तारीफ की है और ये भी स्वीकार किया है कि वो एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। विशाल ने कहा था कि जेनिफर अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें वो फॉलो करते हैं और वो उनके हर पोस्ट को लाइक करते रहते हैं। एक्टर ने कहा था कि मेरे सभी दोस्तों को पता है कि अगर मैं किसी का अकाउंट स्टॉक करता हूं इंस्टाग्राम पर तो वो हैं जेनिफर विंगेट।
जब से सोशल मी़डिया पर एक न्यूज पोर्टल ने इस बात को शेयर किया है कि शो में दोनों साथ काम करेंगे तभी से विशाल के फैन्स इसे एक्टर का मैनिफेस्टेशन कह रहे हैं। बिग बॉस फेम विशाल जेनिफर विंगेट को करना चाहते हैं डेट, क्या अपनी विश Manifest कर रहे हैं एक्टर
एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि फैन बॉय से अपनी क्रश के साथ काम करने का ऑफर तक आने पर , निकल पड़ी विशाल बाबू। पेयर का पता नहीं, लेकिन मुझे विशाल इंसान के तौर पर अच्छे लगते हैं।
काम की बात करें तो जेनिफर इंडस्ट्री में अपने स्क्रिप्ट को लेकर चूजी होने के लिए जानी जाती हैं। वेब शो कोड एम के सीजन 1 और 2, दोनों में ही एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ की गई है। दूसरी तरफ विशाल को लोगों भी लोगों ने बिग बॉस समेत कई शो में देखा है।
करण सिंह ग्रोवर से डिवोर्स के बाद जेनिफर विंगेट लोगों से दूर रहती थी, कहा मैं लॉस्ट और कंफ्यूज थी
जेनिफर विंगेट इस फिल्म से कार्तिक आर्यन के साथ कर रही हैं अपना Big Bollywood Debut, जानें डिटेल्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma