लाइफस्टाइल

Best Janmashtami Decoration Ideas In Hindi | जन्माष्टमी के मौके पर इन क्रिएटिव तरीकों से सजाएं घर में श्रीकृष्ण की झांकी

Archana Chaturvedi  |  Aug 17, 2022
Best Janmashtami Decoration Ideas In Hindi | जन्माष्टमी के मौके पर इन क्रिएटिव तरीकों से सजाएं घर में श्रीकृष्ण की झांकी

जन्माष्टमी का दिन श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। जिन-जिन के घर में लड्डू गोपाल की पूजा होती है वो जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं। कान्हा की झांकी सजाते हैं और उनका रात्रि में जन्मोत्सव करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे हम अपने घरों में बच्चों का जन्मदिन घर सजाकर करते हैं वैसे ही कान्हा का बर्थडे भी सुंदर सजावट, तरह-तरह के भाोग, पकवान, भजन-कीर्तिन और नाच-गाने के साथ धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Janmashtami Wishes in Hindi) देते हैं। जन्माष्टमी पूजा-पाठ के साथ पूजा घर की सजावट का भी विशेष महत्व होता है। 

जन्माष्टमी के मौके पर कुछ तरह से सजाएं कान्हा का दरबार | Janmashtami Decoration Ideas in Hindi

अगर आपने अभी तक नहीं सोचा है कि इस बार जन्माष्टमी पर आप दरबार किस तरह से सजायेंगे तो कोई बात नहीं, यहां हम आपके लिए लाएं ढेरों ऐसे क्रिएटिव और पारंपरिक तरीके, जिनकी मदद से आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर का मंदिर डेकोरट कर सकते हैं।

सुंदर-सुंदर रंगों के फूलों से मंदिरों और पूजा स्थलों को सजाने तरीका सबसे आसान और मनमोहक होता है।

वैसे भी भगवान कृष्ण को चमेली और मोगरा जैसे सुगंधित फूल बहुत पसंद हैं। आप इन फूलों से उनका दरबार सजा सकते हैं। 

अगर आप भगवान श्रीकृष्ण की झांकी लाइट्स वाला इफेक्ट चाहते हैं तो आप रोशनी के लिए फेयरी लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं।

ब्लू, वाइट, पिंक या पीले रंग की इन खूबसूरत चमकती फेयरी लाइट्स से अपने मंदिर को रोशन करें। ये देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

अगर आपके पास कान्हा की मूर्तियां और खिलौने नहीं हैं तो आप उनके पोस्टर से उनका कटआउट काट कर भी जन्माष्टमी के लिए झांकी तैयार कर सकते हैं। यकीन मानिए ये देखनें में रियल इफेक्ट देखा और साथ ही आपके दरबार में चार-चांद लगा देगा।

रंगोली त्योहारों के लिए अपने घर को सजाने के सबसे पारंपरिक तरीकों में से एक है। यह भारतीय परंपरा मेहमानों के आगमन का स्वागत करने का एक शानदार तरीका है। तो आप जन्माष्टमी की सजावट के लिए रंगोली बनाएं।

आप कान्हा के सिंहासन के आगे या फिर मंदिर के द्वार के बीचोबीच रंगोली बना सकती हैं। यहीं नहीं रंगोली के रंगों का इस्तेमाल कर आप जन्माष्टमी झांकी भी तैयार कर सकती हैं।

जन्माष्टमी के मौके पर लोग अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं और उनके झूले को बड़े ही सुदंर तरीके से सजाते हैं।

अगर आप भी नन्हे कान्हा के झूले को डिफरेंट व यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं तो आप इस तस्वीर से आइडिया ले सकते हैं। गोटा और फूलों और झालर की मदद से आप कान्हा के झूले को बेहद आकर्षक बना सकते हैं।
(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़ें –
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुनें कान्हा के ये 10 मनमोहक भजन
इस जन्माष्टमी अपनी राशि के अनुसार लगाएं कान्हा को भोग और पाएं मनचाही मुराद
रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
जन्माष्टमी का महत्व और पूजा विधि
छोटे पर्दे के ये 5 कृष्ण रहे हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय, कुछ के तो पैर तक छूते थे फैंस
Janmashtami Vrat me Kya Khana Chahiye

Read More From लाइफस्टाइल