वेडिंग

ईशा अंबानी की शादी के वीडियो आए सामने, देखिए जयमाल से लेकर कन्यादान तक की सभी रस्में

Supriya Srivastava  |  Dec 13, 2018
ईशा अंबानी की शादी के वीडियो आए सामने, देखिए जयमाल से लेकर कन्यादान तक की सभी रस्में

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को पूरे रीति- रिवाज़ से आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। लगभग एक महीने पहले से अंबानी परिवार में इस शादी का जश्न शुरू हो चुका था। पहले मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पर गृह शांति पूजा उसके बाद उदयपुर के शानदार पैलेस उदय विलास में संगीत, मेहंदी और बाकी रस्में निभाई गईं। मगर शादी के लिए मुकेश अंबानी ने मुंबई स्थित अंबानी हाउस एंटीलिया को ही चुना, जिसे इस खास मौके के लिए लाल और सफेद फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस शादी में देश- विदेश की कई नामी- गिरामी हस्तियां शामिल हुईं। दुल्हन के लिबास में सजी- धजी ईशा अंबानी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं आनंद पीरामल भी शेरवानी में काफी जंच रहे थे। शादी की तस्वीरें तो आप अब तक देख चुके होंगे, अब देखिए जयमाल से लेकर कन्यादान तक ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के वीडियो।

दूल्हा- दुल्हन को गोद में उठाकर हुई जयमाल की रस्म

शादी का जश्न भले ही सबसे बड़े उद्योगपति की बेटी का हो मगर जब शादी की रस्में शुरू हुईं तो सभी ने उसी तरह से मस्ती की जैसे हर आम शादी में होता है। जयमाल के समय जहां ईशा अंबानी को उनके भाइयों ने गोद में उठा लिया, वहीं आनंद पीरामल को भी ईशा से ऊपर पहुंचाने के लिए लड़के वालों ने गोद में उठा लिया। इस दौरान पूरे अंबानी परिवार के सभी सदस्य काफी मस्ती- मज़ाक के मूड में नजर आए। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की जयमाला रस्म का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें उनके जयमाला का ये खूबसूरत वीडियो…

बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी ईशा अंबानी, देखें दूल्हा- दुल्हन के पहले लुक की तस्वीरें  

अमिताभ बच्चन ने बताया कन्यादान का महत्व

कन्यादान के लम्हे हर माता- पिता के लिए काफी भावुक होते हैं, फिर चाहे वो माता- पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ही क्यों न हों। शादी की रस्मों के दौरान जब कन्यादान की बारी आई तो पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी काफी भावुक नजर आए। इस मौके पर पंडित द्वारा कन्यादान का महत्व समझाया जाता है उसी तरह इस रस्म को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ देकर पूरा किया। अमिताभ बच्चन ने वर- वधू पक्ष को कन्यादान का महत्व समझाया। आप भी देखें भावुक कर देने वाला ये खास वीडियो, जिसमें ईशा अंबानी के कन्यादान की रस्म अदा की जा रही है…

ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने बढ़ाई शान

साल की इस सबसे बड़ी शादियों में से एक इस शादी में बॉलीवुड से लेकर  देश- विदेश के बड़े बिजनेसमैन और राजनीतिक जगत के लगभग 600 लोगों को इनवाइट किया गया था। प्रणव मुखर्जी, राजनाथ सिंह, बच्चन परिवार, सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, शाह रुख खान सहित कई बड़ी हस्तियां इस जलसे में शामिल होने अंबानी हाउस एंटीलिया पहुंची थीं। खबरें हैं कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के लिए दो रिसेप्शन रखे जाएंगे। जिसमें पहला रिसेप्शन आज यानि 13 दिसंबर को अंबानी परिवार की तरफ से मुंबई में होगा और दूसरा रिसेप्शन 14 दिसंबर को ईशा अंबानी के ससुराल यानि पीरामल परिवार की तरफ से आयोजित किया जाएगा।   

ईशा अंबानी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे फिल्मी सितारे, घोड़ी पर आए अनंत अंबानी 

इमेज सोर्सः Instagram

Read More From वेडिंग