ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
ईशा अंबानी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे फिल्मी सितारे, घोड़ी पर आए अनंत अंबानी

ईशा अंबानी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे फिल्मी सितारे, घोड़ी पर आए अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) आज यानी कि 12 दिसंबर को आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ सात फेरे लेंगी। उदयपुर में प्री वेडिंग फंक्शंस करने के बाद इन दोनों की शादी का आयोजन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) में किया जा रहा है।

मेहमानों का एंटीलिया में स्वागत

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी बेटी की शादी में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।

ईशा अंबानी के संगीत में बियॉन्से ने मचाया धमाल

हाई- फाई प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन करने के बाद अब शादी में भी लगभग 600 मेहमानों को इनवाइट किया गया है। गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) की हस्तियों के साथ ही पॉलिटिक्स जगत के काफी लोग भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस रॉयल वेडिंग में फिल्मी सितारों के अलावा राजनाथ सिंह, प्रणब मुखर्जी, ममता बैनर्जी, प्रकाश जावड़ेकर, चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस व विजय रूपाणी जैसे राजनीतिज्ञों के नाम मुख्य तौर पर शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा

ईशा अंबानी की शादी के लिए दोपहर से ही बॉलीवुड सितारे एंटीलिया में दस्तक देने लगे हैं। मेहमानों में सबसे पहले पहुंचने वालों में कियारा आडवाणी (Kiara Advani), आमिर खान (Aamir Khan) व उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) थे।

kiara-advani-at-isha-ambani-wedding

FI-bollywood-guests-at-ambani-wedding

इन सभी का स्वागत मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने खुद किया। इसके लिए अनंत घोड़ी की सवारी करके आए हैं।

ADVERTISEMENT

anant-ambani-welcomed-guests

शाम तक बॉलीवुड के कुछ बड़े कलाकारों के भी शामिल होने की संभावना है।

WhatsApp Image 2018-12-12 at 19.31.11

WhatsApp Image 2018-12-12 at 19.33.02

सिक्योरिटी का इंतज़ाम

फिल्मी सितारों व राजनीतिज्ञों के अलावा अंबानी परिवार के नज़दीकी रिश्तेदार, कुछ वीआईपी गेस्ट और प्रशंसक भी ईशा अंबानी की शादी में शामिल होंगे। इन सभी की सुरक्षा के मद्देनज़र काफी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एंटीलिया के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और जैसे- जैसे मेहमानों की संख्या बढ़ती जाएगी, पुलिस की तैनाती भी बढ़ती जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिए इंटरनेशनल एंजेसी को भी हायर किया गया है।

शादी के बाद 12 दिसंबर को ही ईशा अंबानी की विदाई होगी और वे आनंद पीरामल के वोर्ली स्थित नए घर जाएंगी।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें ः

ईशा अंबानी के संगीत में सुरों के साथ ही खेली गई रंगों की भी होली

ईशा अंबानी ने सगाई में जमकर खाए गोलगप्पे, देखें वायरल वीडियो

ईशा अंबानी के लुक से लेकर देखिए शाही संगीत के सभी वीडियो

ADVERTISEMENT

अंबानी परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

12 Dec 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT