एंटरटेनमेंट
Good News: कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी हैं प्रेगनेंट, घर में गूंजने वाली है नए मेहमान की किलकारी
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का सोनी टीवी पर आने वाला शो “द कपिल शर्मा शो” का सीज़न 2 भी अपने खास अंदाज़ से दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहा। अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और एक से बढ़कर एक पंच मारकर कपिल शर्मा ने फैंस के दिल में एक बार फिर अपनी जगह बना ली है। मगर इन सबके बावजूद कपिल शर्मा और सुर्खियों का पुराना नाता है। कभी अपनी कॉमेडी को लेकर तो कभी अपने गुस्से और एटीट्यूड को लेकर कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। आजकल एक बार फिर कपिल चर्चा में हैं लेकिन इस बार बात उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी है।
पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा से जुड़े सूत्रों की तरफ से उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेगनेंट हैं यानि कपिल बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं। कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ की प्रेगनेंसी की खबरें इन दिनों मीडिया गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो कपिल की मां मुंबई पहुंच चुकी हैं ताकि अपनी बहू का ख्याल रख सकें और बच्चे के आने की सारी तैयारी समय से कर सकें। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कपिल शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और न ही इस खबर की पुष्टि हुई है।
2018 में हुई है शादी
कपिल शर्मा ने अपने बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ से पिछले साल 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी। कपिल की शादी की सभी रस्में जालंधर के फगवाड़ा जिले से हुई थीं। इस शादी को हिंदू और सिख रीति- रिवाज के साथ संपन्न किया गया था। शादी में टीवी और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी शामिल हुई थीं। बता दें कि गिन्नी और कपिल कॉलेज में साथ पढ़ते थे। सबसे पहले गिन्नी व कपिल एक साथ हंस बलिए के माध्यम से सबके सामने आए थे। दोनों के बीच का रिलेशन 2013 में जगजाहिर हो गया था।
कपिल के नाम रिकॉर्ड हुआ दर्ज
अपने कॉमिक अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा के चाहने वालों में उनके फैंस के साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हैं। हाल ही में अपने हुनर के लिए कपिल शर्मा का नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन में दर्ज हुआ है, जिसके बाद से वे दुनिया के सबसे बड़े ‘कॉमेडी किंग’ बन गए हैं। अगर उनके पापा बनने वाली खबर में थोड़ी भी सच्चाई है तो कहना गलत नहीं होगा कि यह साल उनके लिए कई खुशियां एक साथ लेकर आया है।
इमेज सोर्सः Instagram
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
ये भी पढ़ें-
हिन्दू वेडिंग के बाद आनंद कारज रस्म में भी छा गए कपिल शर्मा, देखें शादी में शरारत का वीडियो
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी बंधे शादी के बंधन में, देखें दुल्हनिया के साथ उनकी तस्वीरें
टाइगर श्रॉफ से पहले कपिल शर्मा बॉलीवुड के इन बड़े स्टार्स को भी नाराज़ कर चुके हैं!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma