सिर्फ 2 दिन में पिंपल्स हटाने की होममेड ट्रिक Overnight DIY Remedies To Get Of Pimples in hindi
बहुत से लोगों को पिंपल चेहरे से हटाने में हफ्ते, महीनों लग जाते हैं। लेकिन अगर आपको कोई ऐसा घरेलू नुस्खा मिल जाये, जो सिर्फ 2 दिन में आपके चेहरे से पिंपल का नामो-निशान मिटा दे तो क्या आपको यकीन होगा? लेकिन ऐसा सच में हुआ है। पिंपल हटाने के लिए मैंने बहुत ही सरल और कारगर घरेलू नुस्खे को ट्राई किया। तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पिंपल को हटाने के इस होममेड ट्रिक के बारे में –
2 दिन में नजर आया फर्क
पहले दिन जब मैंने ये पिंपल हटाने की ये होममेड ट्रिक ट्राई की तो ही फर्क नजर आ गया था। पिंपल का साइज छोटा हो गया था। अगले दिन सुबह उठते ही पिंपल बहुत हल्का और छोटा-सा नजर आ रहा। उस दिन में एक बार फिर से ये नुस्खा ट्राई किया और अगले दिन पिंपल सच में गायब हो गया। मुल्तानी मिट्टी और चंदन वैसे भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते है। उसके ऊपर से आइस क्यूब से मसाज करने से स्किन में जान आ गई। त्वचा पर से सन बर्न और मुंहासे हटाने के आप आइस क्यूब का प्रयोग कर सकते हैं। यह गर्मियों के लिए सबसे ट्राई एंड टेस्टेड नुस्खा है।
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi