DIY ब्यूटी

इन ब्यूटी Hacks की मदद से किसी भी तरह की नेल पॉलिश को मैट वर्जन में बदलें

Archana Chaturvedi  |  Jan 13, 2021
नॉर्मल नेल पॉलिश को मैट नेलपेंट में बदलने के तरीके, How To Make Your Nail Polish Matte, Beauty Hacks in Hindi

फैशन के साथ मेकअप का ट्रेंड भी समय-समय पर बदलता रहता है। आजकल चमचमाती और ग्लॉसी नेल पेंट के बजाय मैट नेल पेंट काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज़ भी अपने लुक को इंहेंस करने के लिए मैट नेलपेंट का ही इस्तेमाल करती हैं। वैसे ये जरूरी नहीं है कि आप जिस कलर की ड्रेस पहनें आपके पास उस कलर की मैट नेलपेंट (How To Make Your Nail Polish Matte) भी हो। लेकिन आपको हमारे होते हुए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हमारे ब्यूटी हैक्स आपकी किसी भी तरह की नेल पॉलिश को बड़ी ही आसानी से मैट वर्जन में बदल देंगे।

 

नॉर्मल नेल पॉलिश को मैट नेलपेंट में बदलने के तरीके How To Make Your Nail Polish Matte Beauty Hacks in Hindi

हर लड़की अपनी नाखूनो को अट्रेक्टिव और सुंदर बनाने के ल‍िए नेल पॉल‍िश का इस्‍तेमाल करती हैं। ड्रेस की मैचिंग करनी हो या नेल्‍स को एलिगेंट लुक देना हो तो लड़कियां नेलपेंट्स के साथ बिल्‍कुल भी कॉम्‍प्रोमाइज नहीं करती हैं। वैसे भी इन दिनों लगभग हर मेकअप प्रोडक्ट के मैट बेस्ड का चलन है तो भला नेल पॉलिश पीछे कैसे रह सकती है। लेकिन इसके लिए आपको नये कलर की मैट नेल पॉलिश खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने पास मौजूद नेल पेंट को ही मैट फिनिश (How To Make Your Nail Polish Matte)दे सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो तरीके जिनकी मदद से आप अपनी नेलपेंट को मैट पॉलिश में बदल सकती हैं –

पाउडर की मदद से

टेलकम पाउडर की मदद से आप परफेक्ट मैट नेलपेंट लगा सकती है। इसके लिए आप अपनी मनपसंद नेल कलर को एक प्लेट में डालें और उसमें थोड़ा सा टेलकम पाउडर मिलाएं। आप चाहे इसकी जगह कॉनफ्लोर का भी इस्तेमाल कर सकती है। पाउडर मिलाते ही तुरंत इसे अपने नाखूनों में लगाएं। इससे आपको परफेक्ट और कंफ्लीट मैट फिनिश नेल्स मिलेंगे। बस ध्यान रखेंगे कि नेलपेंट में पाउडर जब मिलता है तो वो तेजी से सुखती है, इसीलिए मिक्स करने के तुरंत ही बाद आपको इसे नेल्स में लगाना होगा।

https://hindi.popxo.com/article/blackheads-kaise-hataye-in-hindi

भाप की मदद से

भाप से नेलपेंट को मैट पॉलिश में बदलना सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको ज्यादा जद्दोजहद करने की भी जरूरत नहीं है। बस जब भी नेलपेंट लगाने जायें उससे 2 मिनट पहले एक बर्तन में पानी खौलाने के लिए रख दें। फिर अपने नाखूनों में कोई भी नेलपेंट लगाइए। दो कोट लगाने के बाद अपने नाखून को बर्तन के ऊपर निकलने वाली भाप में सुखाएं। फिर देखिए कैसे कुछ ही मिनटों में आपकी ग्लॉसी नेल पॉलिश मैट नेलपेंट में बदल जायेंगी।

आईशैडो की मदद से 

अगर आप डार्क और क्लासी मैट नेल्स पाना चाहते हैं तो आईशैडो की मदद ले सकते हैं। वैसे भी आईशैडो सबसे कम इस्तेमाल होते है और एक्सपायरी होने के बाद ये किसी काम के नहीं रह जाते है। मगर आप इसे नेल पॉलिश हैक्स के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको आईशैडो किट में से अपनी पसंद का कोई कलर टूथपिक की मदद से निकालें और उसे एक प्लेट में रखें। अब इसे स्पून या फिर मेकअप ब्रश के बैकसाइड का उपयोग करके आईशैडो को समान रूप से क्रश करें ताकि इसमें कोई गांठ न हो फिर इसमें थोड़ा सा टेलकम पाउडर मिलाएं। अब इस आईशैडो मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा करके टॉपकोट मिलाएं और उसे लगातार हिलाती रहें। अब आप इसमें नेलपेंट मिलाएं और मिक्स करें, फिर तुंरत अपने नाखूनों पर इसे अप्लाई करें।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-control-premature-ageing-life-hacks-in-hindi

POPxo की सलाह: परफेक्ट नेलपेंट की तलाश में हैं तोआज ही खरीदें MyGlamm के ये नेल इंहेंस प्रोडक्ट्स।

Read More From DIY ब्यूटी