DIY ब्यूटी

गुलाबी गालों के लिए इन नैचुरल चीजों से घर पर ही बनाएं DIY जेल ब्लश

Archana Chaturvedi  |  Apr 8, 2021
घर पर नैचुरल जेल ब्लश कैसे बनाएं, How to make natural gel blush at home

सर्दियों के मुकाबले गर्मी के मौसम में तेज गर्म हवाएं चेहरे की नैचुरल नमी को खत्म कर देती है और आपके गालों पर से गुलाबीपन भी गायब हो जाता है। इसलिए हम मेकअप करते समय ब्लश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ब्लश पैलेट दूसरे मेकअप प्रोडक्ट्स की तुलना में महंगे होते हैं, इसीलिए हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग कैमिकल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से डरते हैं इसीलिए भी वो नहीं खरीदते हैं। लेकिन अगर हम आप से कहें कि आप बिना पैसे खर्च किये भी घर पर ही मौजूद नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से ब्लश बना सकती हैं तो फिर आपका क्या जवाब होगा? वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि आपका जवाब हां में ही होगा। 

घर पर नैचुरल जेल ब्लश कैसे बनाएं How to make natural gel blush at home DIY in Hindi

ब्लश मेकअप के उन प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसके बिना परफेक्ट लुक पाना मुश्किल है। जी हां, तभी तो ब्लश के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है। ब्लशर लगाने से आपका मेकअप टोन्ड और हाइलाइटेड नजर आता है। आजकल तमाम तरह के ब्लशर मार्केट में उपलब्ध है लेकिन अगर आप नैचुरल ब्लश की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसा DIY नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर पर ही जेल ब्लश (Gel Blush at Home) बना सकें। यह आपकी स्किन के लिए फायदेमंद तो होगा ही साथ ही ये आपके गालों को भी गुलाबी बनाएगा। यह जेल उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिनकी स्किन बहुत ही ऑयली है। अगर क्रीम ब्लश आपकी त्वचा को सॉफ्ट कलर देता है, तो जेल आपकी त्वचा को हाइड्रेटिंग कलर देता है, जोकि बिल्कुल नैचुरल दिखता है। इसके अलावा, यह जेल बहुत ही लाइटवेटेड होता है। जेल ब्लश बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। तो आइए जानें कि कैसे आप इस जेल ब्लश को बहुत ही सरल और कम समय में घर पर बना सकते हैं –

https://hindi.popxo.com/article/how-to-control-premature-ageing-life-hacks-in-hindi

आपको चाहिए –

होममेड जेल ब्लश बनाने की विधि –

स्टेप 1 – सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों को पानी से धुलकर उसमें से जेल निकालकर एक कटोरी में रखें।
स्टेप 2 – अब इसमें चुकंदर पाउडर डालें और अच्छी तरह मिला लें। चुकंदर को सुखाकर फिर उसे पीस कर आप बीट पाउडर घर भी बना सकती हैं।
स्टेप 3 – अब तैयार जेल को चेहरे पर हल्के से लगाएं और उसका पैच टेस्ट करके देखें कि रंग कैसा दिख रहा है।
स्टेप 4 – अगर रंग हल्का लगता है, तो थोड़ा और चुकंदर पाउडर डालकर आप इसे डार्क कर सकती हैं।
स्टेप 5 – वहीं अगर आप इस ब्लश के रंग को थोड़ा और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो इसमें आधा चम्मच कोको पाउडर मिलाएं। इससे आपके जेल का रंग लाइट टोन्ड नजर आयेगा।
स्टेप 6  – अगर आप ब्लश का रंग ब्राउनिश पिंक या फिर पीच रंग चाहते हैं तो अब इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। यह ब्लश के रंग को बदलने का काम करेगा। 
स्टेप 7  – इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और एक कंटेनर में रखें और इसे फ्रिज में रख दें।
टिप – मेकअप करने के बाद जेल ब्लश को गालों पर डॉट में लगाइए फिर थोड़ा फैला दीजिये किनारों पर मिक्स कर दीजिये। ब्रश को हमेशा नाक की तरफ और कान की तरफ चलाइए। आप इस ब्लश को नॉर्मल डेज में भी चीकबोन्स पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके गाल नैचुरल गुलाबी नजर आयेंगें। 
https://hindi.popxo.com/article/products-you-need-for-a-professional-makeup-look-in-hindi

POPxo की सलाह: अगर आप अपने लिए परफेक्ट ब्लश ढूंढ रही हैं तो आपको MyGlamm की K PLay रेंज का ब्लश ट्राई करना है। आपको MyGlamm का यह ब्लश काफी पसंद आएगा और ये आपके ब्यूटी गेम को भी अप कर देगा। 

Read More From DIY ब्यूटी