DIY ब्यूटी

DIY : घर पर बना ये गोल्ड ब्लीच चेहरे पर लगाएं और पाएं एकदम बेदाग ग्लोइंग स्किन

Archana Chaturvedi  |  Feb 9, 2021
घर पर गोल्ड ब्लीच कैसे बनाएं, How to Make Gold Bleach at Home, Homemade Gold Bleach Recipe in hindi
आपकी स्किन रोजाना कई तरह के हानिकारक तत्वों जैसे- यूवी किरणों, धूल, मिट्टी और प्रदूषण का सामना करती है। ऐसे में आपके चेहरे की स्किन सांवली और रुखी दिखाई देने लगती है। फेस पर ब्लीच करने से कुछ ही मिनटों में आपकी आपकी डैमेज स्किन मरम्मत हो जाती है और चेहरे पर निखार आ जाता है। लेकिन ब्लीच के नाम पर मार्केट में मिलने वाली क्रीम के इस्तेमाल से हमारी स्किन और भी ज्यादा डार्क होने लगती हैं। क्योंकि उसमें कई नुकसानदायक केमिकल्स भी होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन  आप चाहे तो ब्लीच के लिए नैचुरल हर्बल तरीका भी अपना सकती हैं। 
आज यहां हम बात करेंगे घर पर गोल्ड ब्लीच (Homemade Gold Bleach) बनाने और और लगाने के तरीके के बारे में भी। क्योंकि फेस ब्लीच करना आसान है लेकिन सही तरीके से करना जरूरी है। कई लोग ब्लीच को सही तरीके (Bleach at Home) से नहीं करते हैं जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहां हम जिस गोल्ड ब्लीच की विधि बता रहे हैं, उसके इस्तेमाल से ऐजिंग, पिगमैंटेशन, डार्क स्पॉट और अनईवन स्किनटोन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ-साथ आपकी स्किन में इंस्टेंट निखार भी आ जायेगा। ये होममेड गोल्ड ब्लीच पूरी तरह से नैचुरल है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

https://hindi.popxo.com/article/orange-peel-home-remedies-for-skin-in-hindi

घर पर गोल्ड ब्लीच कैसे बनाएं How to Make Gold Bleach at Home Recipe in hindi

घर पर गोल्ड ब्लीच बनाने के लिए आपको चाहिए होगा मुल्तानी मिट्टी, शहद, आलू और नींबू। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा से तेल और गंदगी निकलने के लिए सबसे अच्छा उपाय हैं। इसके अलावा यह स्किन की ज्यादातर प्रॉब्लम्स जैसे मुहांसे और एक्ने को दूर करने में भी प्रभावी है। अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं और आपको ब्लीच की आवश्यकता है तो आलू से बेहतरीन ब्लीचिंग आपकी स्किन के लिए हो ही नहीं सकती है। नींबू में भी जबरदस्त ब्लीचिंग एजेंट होता है, जोकि आपकी स्किन की रंगत को सुधारने का भी काम करता है। वहीं शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो धाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियों से मुकाबला करने में मदद करती है और स्किन को सॉफ्ट बनाती है। तो आइए फिर जानते हैं कि इन नैचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से घर पर गोल्ड ब्लीच कैसे बनाएं और लगाएं –

फेस पर होममेड ब्लीच क्रीम लगाने का तरीका –
https://hindi.popxo.com/article/how-to-use-facial-oil-for-skincare-and-makeup-tips-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From DIY ब्यूटी