चेहरे पर अनचाहे बाल भला किसे अच्छे लगते हैं। फेशियल हेयर को हटाने के लिए हम थ्रेडिंग और वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है जब आपको पार्लर जाने का टाइम नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप चाहते हैं कि काश कोई ऐसी टेक्नीक होती, जिससे ये फेशियल हेयर छिपाएं (How to Hide Facial Hair) जा सकते हैं! तो समझ लीजिए कि आपके मन की मुराद पूरी हो गई। क्योंकि आप चाहें तो कुछ मेकअप प्रोडक्ट की मदद से अपने चेहरे के अनचाहे बालों को छिपा सकती हैं।
चेहरे के बाल को छिपाने का तरीका How to Hide Facial Hair with Makeup in Hindi
कई लोगों को लगता है कि मेकअप करने के बाद फेशियल हेयर और भी ज्यादा नजर आने लगता है। फिर आप गलत मेकअप टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर फाउंडेशन का इस्तेमाल आप सही तरीके से करेंगे तो आपके चेहरे पर दाग-धब्बों की तरह फेशियल हेयर भी नहीं दिखेंगे। तो आइए जानते हैं फिर स्टेप बाय स्टेप मेकअप से चेहरे के बाल को छिपाने का तरीका, जिससे आपके बारीक बाल भी नजर न आयें और आपको स्मूद लुक भी मिले।
POPxo की सलाह : परफेक्ट सेलेब लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi