हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा गुलाब की तरह दिखे। इसके लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं प्राकृतिक गुलाबी निखार की जो बिना मेकअप के चेहरे पर आता है। घर पर गुलाब से चेहरे के लिए एक नैचुरल फेस सीरम बनाएं और एक महीने के लिए इसका उपयोग करें। इस सीरम को बनाने की विधि (homemade rose face serum) बहुत ही सरल है। जरूरी बात यह है कि सीरम बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। यह होम ट्रीटमेंट बहुत ही सरल और आसान है। एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि इससे आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से धीरे-धीरे छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। तो आइए जानें घर पर गुलाब से फेस सीरम बनाने की सरल विधि के बारे में –
गुलाब का फेस सीरम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –
इसके लिए आपको चाहिए तीन चम्मच नारियल का तेल, तीन चम्मच बादाम का तेल, तीन चम्मच कुमकुमादि तेल और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां। सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अलग कर लें। फिर पानी से पंखुड़ियों को धुल कर कुछ देर के लिए सूखने रख दें। ध्यान रखें पंखुड़ियों को धूप में रखने की गलती न करें। टिशू पेपर पर गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाएं।
कैसे बनाएं घर पर रोज़ फेस सीरम –
ऐसे करें रोज़ फेस सीरम का इस्तेमाल
एक महीने तक गुलाब की पंखुड़ियों से बने इस फेस सीरम का इस्तेमाल करें। इसका प्रयोग आप दिन में दो बार करें। इस सीरम को रात में सोने से पहले और सुबह फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर ड्रॉपर की मदद से सीरम लगाएं। वहीं अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो सीरम लगाने के 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। लेकिन फेस वाश का उपयोग न करें। इसके अलावा, ऑयली स्किव वाले लोगों के लिए, सीरम की तीन से चार बूंदें भी पर्याप्त होंगी।
फेस सीरम लगाने से होगा ये फायदा
इस होममेड सीरम के इस्तेमाल से स्किन में निखार आता है। इसके अलावा, नियमित रूप से सीरम के उपयोग से त्वचा संबंधी कई समस्याओं के छुटकारा पाने में मदद मिलती है। लेकिन ये सभी समस्याएं तुरंत दूर नहीं होंगी। इस फेस सीरम को आपको कम से कम लगातार रोजाना नियम से महीनेभर तो लगाना ही होगा। फिर देखिए आपका चेहरा कैसे नैचुरल ग्लो करता है।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi