आप सभी अपनी स्किन और खासकर चेहरे का बहुत ध्यान रखती हैं और उसके लिए तरह-तरह के स्क्रब्स, क्रीम या पैक का इस्तेमाल करती होंगीं। लेकिन अनजाने में ही हमसे शरीर के कुछ हिस्सों की अनदेखी हो जाती है। हम में से ज्यादातर लोग कोहनी (elbows) और घुटने (knees) की तरफ ध्यान ही नहीं देती। जिसकी वजह से वो डार्क और ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में स्लीवलेस, शार्ट स्लीव टॉप या शार्ट ड्रेस पहनने पर आपके लुक को बिगाड़ने का काम आपके ये घुटने और कोहनियां करते हैं। तो चलिए आज इन्हें थोड़ी केयर दी जाए और उनकी काली परत हटाई जाए!! तो आइए जानते हैं कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies to Remove Dark Knees and Elbows) के बारे में –
कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे Home Remedies to Remove Dark Knees and Elbows in Hindi
नींबू ज़िद्दी मैल का दुश्मन होता है तो डार्क एरिया के लिए इससे बेहतर उपाय क्या हो सकता है!! असरदार होने के साथ ही इस्तेमाल करने में ये बहुत ही आसान है।
दही और सिरके का कमाल
सभी जानते हैं कि दही स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड जिसमें ब्लीचिंग तत्व होते हैं। यह त्वचा को साफ़ करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
स्पेशल ट्रीटमेंट स्क्रब से
कोहनी और घुटनों को अगर बहुत समय तक इग्नोर किया जाए तो उस पर एक काली सी परत चढ़ जाती है जो नियमित साबुन के इस्तेमाल से नहीं जाती। ऐसे में स्क्रब इस परत को हटाने का काम अच्छी तरह करता है।
ट्राई करें बेकिंग सोडा का घरेलू नुस्खा
बेकिंग सोडा दांतो से लेकर नाख़ून तक को चमकाने के लिए इस्तेमाल होता है तो यहां भी इसका यूज बनता ही है। तो चलिए बनाते हैं इसका मास्क।
संतरे के छिलके का स्क्रब
संतरे के छिलके में स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती हैं जो कोहनी और घुटने का कालापन कम करता है। संतरे के छिलके का स्क्रब उपयोग हर दूसरे दिन अपनाएं और कोहनियों की रंगत में निखार पाएं।
POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi