DIY ब्यूटी

अब घर पर बनाएं अपना परफेक्ट Bleach, इन 6 तरीकों से!

Manali Bhatnagar  |  May 5, 2016
अब घर पर बनाएं अपना परफेक्ट Bleach, इन 6 तरीकों से!

आजकल बहुत ज्यादा pollution, unhealthy खाने, तनाव, busy लाइफस्टाइल और कभी कभी कैमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से हमारी skin बहुत dark हो जाती है। बाज़ार ब्लीचिंग क्रीम या स्किन lightening lotions से भरा पड़ा है और busy लाइफस्टाइल के चलते आप कोई भी केमिकल-बेस्ड क्रीम चुन लेती हैं। महंगी होने के साथ ही इनमें नुकसानदायक केमिकल्स भी होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, खासकर यदि उनका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाये। आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए आज हम लेकर आयें हैं कुछ घरेलू bleach, जो आपका समय और पैसा तो बचाएंगे ही, साथ ही आपके स्किन complexion को भी लाइट और चमकदार बना देंगे – और चूंकि ये पूरी तरह से नैचुरल हैं इसलिए ये आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचायेंगे!! देर किस बात की….चलिये शुरू करते हैं!!

1. संतरे का जादू

त्वचा की देखभाल के लिए विटामिन-C बेहद ज़रूरी होता है और संतरा यानि ऑरेंज इसका भंडार होता है, इसके साथ ही इसमें ब्लीचिंग properties भी होती हैं, जो आपके स्किन टोन को लाइट करने का काम करती है। ये जितना खाने में लज़ीज़ है, उतना ही लगाने में भी फायदेमंद है! तो चलिये इसका ब्लीच बनाते हैं!

इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. मीठा शहद

शहद में anti bacterial और moisturizing प्रॉपर्टीस तो होती ही हैं, इसके साथ ही ये त्वचा को ब्लीच करने का भी काम करता है! है न कमाल की चीज़?!

3. गुणकारी दही

दही हमारे स्वास्थ्य के साथ ही बालों व त्वचा के लिए भी अच्छा  है! इसमें lactic एसिड होता है जो ब्लीच की तरह काम करता है और ये सभी तरह के स्किन टाइप को सूट करता है।

  1. बेसन का कमाल

बेसन त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है! ये त्वचा को सॉफ्ट, supple और ब्राइट बनाता है। तो ब्लीच के लिए इससे बेहतर कुछ और हो सकता है क्या?!

5. असरदार जौ का आटा

जौ का आटा त्वचा को exfoliate करने के साथ ही उसे नर्म व मुलायम बनाता है।

  1. फ्रूट पंच

 

इस ब्लीच में इस्तेमाल सभी फल व सब्जियाँ ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते हैं और त्वचा को खूबसूरत व जवां बना देते है – और क्या चाहिए हमें 😉

तो अब केमिकल-क्रीम्स को भूलकर, अपनी त्वचा को इन नैचुरल ब्लीच से सुंदर बनाने के साथ ही nurture भी करें। तो लेडिज….stay ब्यूटीफूल ☺!!

Images: shutterstock.com     

यह भी पढ़ें: Waxing से पहले ये 7 बातें आपको पता होनी चाहिए

यह भी पढ़ें: इतना भी मुश्किल नहीं है Face Powder का सही शेड चुनना!

Read More From DIY ब्यूटी