आपका चेहरा ही आपकी खूबसूरती का आइना होता है। दिल तो बाद में देखा जाता है, हर किसी की पहली नजर तो चेहरे पर ही जाती है, इसलिए आपके चेहरे की स्किन बेदाग होनी चाहिए। कई बार किसी बीमारी या फिर शरीर में खून या किसी और जरूरी तत्व की कमी से चेहरे पर झांइयों की भरमार हो जाती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती कहीं गुम हो जाती है और आप बेवजह ही कॉन्फिडेंस में कमी महसूस करने लगते हैं। इन झांइयों को चेहरे से दूर भगाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो आपकी झांइयों की समस्या को जरूर दूर कर देंगे। पेश हैं ट्राई किये हुए 8 आसान घरेलू नुस्खे –
चेहरे की झांइयां मिटाने के लिए अपनाइये ये घरेलू नुस्खे – Ways To Remove Blemishes Naturally
हनी- लेमन जूस
हनी और लेमन जूस चेहरे के लिए इसलिए बेमिसाल होता है, क्योंकि इनमें से एक एंटीसेप्टिक है और दूसरा एसिडिक जो बैक्टीरिया को समाप्त करके चेहरे की स्किन को पुनर्जीवित कर देता है। इसके लिए आपको एक चम्मच हनी यानि शहद में 5 बूंदें लेमन जूस यानि नींबू के रस की मिलानी होंगी। इसे अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर ठंडे पानी से धो दें। चेहरा निखर जाएगा।
रोज़ वॉटर और चंदन पाउडर
इसके लिए आपको एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच रोज़ वॉटर डालना होगा। इसे अच्छी तरह से मिलाकर अपनी झांइयों पर लगाएं और आधा घंटे के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें।
लेमन जूस और पानी
नींबू का रस भी स्किन को काफी फायदा पहुंचाता है, लेकिन इसे सीधे स्किन पर लगाना कभी- कभी भारी पड़ सकता है। इसलिए दो चम्मच लेमन जूस में 4 चम्मच पानी मिलाएं और इसे अपनी झांइयों पर लगा दें। करीब एक घंटे के बाद इसे पानी से धो दें।
मेथी दाना
मेथी के दाने रात को पानी में भिगो दें। सुबह इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और अपनी झांइयों समेत पूरे चेहरे पर लगा लें। एक घंटे के बाद जब यह चेहरे पर सूखने लगे तो इसे धो दें।
बेकिंग सोडा
एक चम्मच बेकिंग सोडा में पेस्ट बनाने लायक पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे की स्किन पर दाग वाले हिस्से पर लगाएं। करीब आधा घंटा बाद इसे धो दें।
ये पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान – Baking Soda ke Fayde
एलोवेरा
एलोवेरा के ताजा पत्ते से फ्रेश जेल निकाल लें और इसे अपनी झांइयों पर लगाएं। चाहें तो सारे चेहरे पर भी इसे लगा सकते हैं। करीब 10- 15 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें।
पपीते का जूस या पल्प
पपीता चेहरे की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जब भी आपके घर में पपीता आए तो इसका जूस या पल्प को चेहरे पर लगा लेना चाहिए। झांइयों के लिए भी यह फायदेमंद है। जब स्किन पर पपीते का रस या पल्प सूक जाए तो चेहरे को धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे से झांइयों के अलावा दूसरे सभी दाग भी दूर हो जाएंगे।
चने का आटा
दो चम्मच बेसन या चने का आटा लेकर इसमें रोज वॉटर डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे की झांइयों पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें।
इन्हें भी देखें –
1. जानें, क्यों हैं स्किन व्हाइटनिंग क्रीम्स स्किन के लिए बेहद खतरनाक
2. ड्राई स्किन को सॉफ्ट- स्मूद बनाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
3. #स्किन केयर: इस तरह बढ़ाएं निखार और पाएं दमकती ग्लोइंग स्किन
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma