DIY ब्यूटी
होठों के आस-पास होने वाली पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए बहुत काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे
कई लड़कियों और महिलाओं के होठों के आस पास हाइपर पिगमेंटेशन (Pigmentation around lips) होती है, जो हार्मोनल इमबैलेंस के कारण होती है और इसके कई कारण हैं। ये काफी सामान्य है और हम कई बार मेकअप की मदद से इन्हें छिपाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, आप इन डार्क पैच को कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से हमेशा के लिए हटा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Pigmentation around the Lips) जिनका इस्तेमाल आप होठों के आस-पास के हिस्से की पिगमेंटेशन को हटाने के लिए कर सकती हैं।
होठों के आस-पास की पिगमेंटेशन हटाने के लिए घरेलू नुस्खे- Home Remedies to Treat Pigmentation Around the Mouth in Hindi
बेसन
बेसन का इस्तेमाल स्किन टोन (Skin Tone) को लाइट करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आधे चम्मच हल्दी के साथ 2 टेबलस्पून बेसन मिला लें और कुछ बूंदे दूध की डाल कर इसकी पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपना मुंह धो लें।
आलू का रस
आलू के रस (potato juice) में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो डार्क पैच को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप आलू को घिस लें और फिर इसका रस निचौड़ लें। इसके रस को अपने होठों के आस-पास लगाएं और कम से कम 20 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
शहद और नींबू
शहद और नींबू पिगमेंटेशन को हटाने और स्किन टोन को ब्राइट करने के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आप नींबू का रस निकाल लें और इसके बाद इसमें थोड़ा सा शहद डालें और अच्छे से मिला लें। इस मिक्सचर को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद अपना चेहरा धो लें।
ग्लिसरीन और गुलाब जल
गुलाब जल और ग्लिसरीन होठों के आस-पास के हिस्से को लाइट करने में मदद करता है और होठों की ड्राइनेस को हटाता है। दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। पूरी रात उसे लगा रहने दें और फिर सुबह अपना चेहरा धो लें।
ओटमील
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi