DIY ब्यूटी

नानी के नुस्खे: ये आसान घरेलू टिप्स Gorgeous Hair के लिए

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
नानी के नुस्खे: ये आसान घरेलू टिप्स Gorgeous Hair के लिए

शायद ही कोई girl कहे कि वो अपने बालों से पूरी तरह खुश है। नहीं तो, हर किसी को बालों से जुड़ी कोई न कोई complain रहती है! कोई बालों की frizziness से परेशान है तो किसी को thinning, graying जैसी problems हैं। सारे तरीके आज़माकर जब हम Fail हो जाते हैं तब हमें याद आते हैं नानी और दादी मां के वो नुस्खें जो वो अपनाती थीं और हमें भी follow करने को कहती थीं। तो हम आपके लिए लाए हैं वो घरेलू नुस्खें जो पूरी तरह chemical free होने के साथ ही Pocket Friendly भी होते हैं। तो देर किस बात की बालों को खूबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए तैयार हो जाइए…

1. बालों की Thinning दूर करने के लिए

अधिकतर girls अपने पतले बालों से परेशान होती हैं। खासकर जब आपको लंबे बाल पसंद हों तब तो इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे में Rich Protein Diet लेना और scalp पर सीधे apply करना ज्यादा useful करना रहता है। स्टेप 1. एक या दो eggs लेकर उनका Liquid एक bowl में कर लें। स्टेप 2. आप चाहें तो extra nourishment के लिए इस mixture में एक टी-स्पून olive oil या शहद भी मिला सकती हैं। स्टेप 3. अब अपनी इस mixture को अपने बालों की जड़ों और पूरे बालों पर apply करें। अब शॉवर कैप पहन लें और 30 मिनट तक रहने दें। स्टेप 4. अब हल्के गुनगुने पानी के साथ शैंपू कर लें।

2. मेथी दाना से Dandruff दूर भगाएं


मेथी दाना हर घर की रसोई में होता है। ये पेट के लिए जितना अच्छा होता है उतना ही बालों के लिए भी। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए, बालों की soothing के लिए और scalps में हो रही irritation से निजात दिलाने के लिए भी magical काम करती है। स्टेप 1. रात को मेथी दाना भिगोकर रख दें। स्टेप 2. अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें 2 चम्मच coconut milk मिलाएं। स्टेप 3. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर apply करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। स्टेप 4. इसके बाद शैंपू कर लें। इसे सप्ताह में दो बार apply करने पर आप खुद से difference देख सकती हैं।

3. गुलहड़ के फूल बाल सफेद होने से रोकते हैं

Hair Products बनाने वाली companies जिन flowers का सबसे अधिक प्रयोग करती हैं, उनमें से एक हैं गुलहड़ के फूल। ये dandruff और वक्त से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या से हमें छुटकारा दिलाते हैं। स्टेप 1. नारियल तेल के साथ mix करके गुलहड़ के फूलों का पेस्ट बनाएं। स्टेप 2. इस mixture से बालों की जड़ों से लेकर ऊपर तक अच्छे से मसाज करें। स्टेप 3. कुछ समय बाद हल्के गुनगुने पानी से शैंपू करें। इस formula को लगातार यूज़ करने पर आप difference अपने आप नोटिस करेंगी।

4. काली मिर्च से पाएं बेहतरीन Shine

बहुत सी आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में प्रयोग होने वाली काली मिर्च आपके बालों की शाइन बढ़ाने में important role play करती है। स्टेप 1. दो टी-स्पून काली मिर्च को आधा कप फ्रेश lime Juice के साथ blend कर लें। स्टेप 2. अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह apply करें। scalp पर नहीं लगाना है। स्टेप 3. अब अपने बालों को गर्म towel से 15 से 20 मिनट के लिए कवर करें और इसके बाद शैंपू कर लें।

5. हेल्दी बालों के लिए आंवला

हम चाहे आंवले का यूज खाने में करें या बालों पर लगाने में ये हमारे बालों के लिए दोनों तरह से amazingly work करता है। इसमें Antibacterial and anti-inflammatory खूबियां होती हैं। स्टेप 1. आंवला (Indian gooseberry) पाउडर में 2 टेबलस्पून कोकोनट ऑइल mix करें। स्टेप 2. इसे हल्की आंच पर गर्म करें। फिर scalps पर मसाज करें। स्टेप 3. जितनी देर हो सके इसे लगाएं रखें और शैंपू कर लें। आप चाहें तो इस पेस्ट को बनाने में oil की जगह गर्म पानी का भी यूज कर सकती हैं। दो महीने तक इस पेस्ट को regularly apply करें। अपने बालों का texture और strength आप खुद महसूस करेंगी।

6. हीना है बेहतरीन कंडीशनर

जाहिर तौर पर आप अपने बालों में Reddish Orange shade नहीं देखना चाहती होंगी… लेकिन हिना बेतरीन Natural Conditioner है। जो आपके बालों पर एक Layer बना देती है, जो धूप और Pollution से आपके बालों को protect करती है (ऐसा उन्हीं के बालों पर संभव है जो chemical colors/streak नहीं use करते)। इसलिए हम आपको हिना Apply करने के लिए कह रहे हैं। परेशान न हों ऐसा आपको केवल 40 दिन में एक बार करना होगा। इसका सबसे आसान तरीका है, पास के किसी भी parlor पर जाएं और लगवा लें। लेकिन अगर आपके बाल बहुत लंबे नहीं हैं तो आप घर पर भी इसे apply कर सकती हैं। स्टेप 1. एक कप हिना powder लेकर आधा कप दही में मिक्स करें। स्टेप 2. Brush की मदद से बालों पर अच्छी तरह लगाएं। स्टेप 3. अब शॉवर कैप पहन लें। स्टेप 4. 1 से डेढ़ घंटे बाद normal water से बाल धों लें। बेहतर है किसी शैंपू का use न करें और करना ही हो तो mild shampoo का प्रयोग करें।

7. बालों की Growth बढ़ाने के लिए Castor Oil

Castor oil बालों की ग्रोथ को Naturally बढ़ाता है। केवल सिर के लिए ही नहीं बल्कि जिनकी eyelashes कम होती हैं उनके लिए भी यह oil suggest किया जाता है। स्टेप 1. कैमिस्ट शॉप से castor oil की Cold-pressed बॉटल खरीदें। एक टेबल स्पून Castor Oil को एक चम्मच नारिय तेल के साथ मिक्स करके प्रयोग करें। स्टेप 2. कुछ ताज़ा करी पत्तियों को भी आप इसमें मिला सकती हैं। इन तीनों का Mixture hair को सफेद होने से रोकता है। स्टेप 3. अब इस Mixture को हल्की आंच पर गर्म करें। इसके बाद बालों की जड़ों में इस गर्म oil से मसाज़ करें। स्टेप 4. कुछ समय बाद शैंपू कर लें। इस therapy का result मिलने में थोड़ा सा वक्त ज़रूर लगता है। लेकिन ये आपको देती है Flip Worthy Hair.

8.रुखेपन से बचने के लिए केला

कैलोरीज़ और प्रोटीन के साथ ही केले में Vitamin A और पोटेशियम बहुत अधिक होता है। जो हमारे बालों को अच्छी तरह nourish करते हैं। स्टेप 1. पके हुए केले को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। स्टेप 2. अब इसमें एक चम्मच olive oil और एक चम्मच almond oil मिलाएं। ऐसा करने से केले के इस पेस्ट को बालों पर apply करने में आसानी रहती है। साथ ही बाल धोते समय पेस्ट अच्छी तरह साफ हो जाता है। स्टेप 3. पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इस आसान सी process को सप्ताह में एक बार करने पर आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा। Images: Shutterstock.com Popxo के लिए यह स्टोरी Garima Singh ने लिखी है। यह भी पढ़ें: खूबसूरत बालों के 10 Secrets जो बदल देंगे आपकी दुनिया यह भी पढ़ें: गिरते बालों को रोकना है तो बदलें अपनी ये 8 आदतें

Read More From DIY ब्यूटी