आजकल कुछ भी हुआ नहीं कि हम डॉक्यर के पास पहुंच जाते हैं। जबकि हमारी दादी-नानी के पास हर problem का इलाज है वो भी बिना किसी side-effect के.. फिर चाहें वो beauty-problems हों या फिर दूसरे health issues। तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ समस्याओं का इलाज दादी मां के खज़ाने से।
1. जब मुहांसे सताएं
मुहांसे सिर्फ teenage की प्रॉब्लम नहीं है। आजकल की धूल-मिट्टी में ये किसी भी उम्र में उतने ही कॉमन हैं। इसने निज़ात पाने के लिए –
मुहांसों पर चंदन का पेस्ट लगाएं। इससे ये बैठ जाएंगे और लगातार ऐसा करने से इनके निशान भी खत्म हो जाएंगे।
नीम की पत्ती का भाप लेने से भी मुहांसे कम हो जाते हैं।
बेसन व मट्ठे का पेस्ट या फिर जायफल और दूध का पेस्ट लगाने से मुहांसे कम हो जाते हैं।
नींबू-टमाटर का रस या कच्चा पपीता लगाने से भी फायदा होता है।
आजवायन पाउडर को दही में मिलाकर लगाएं, मुहांसों की छुट्टी हो जाएगी।
2. ये सफेद होते बाल
आजकल की तनावपूर्ण ज़िंदगी में सफेद बालों के लिए बुढापे का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। आज ये समस्या बन गई है। इसके लिए –
कुछ दिनों तक नहाने से पहले सिर में प्याज़ का पेस्ट लगाएं, सफेद बाल काले होने लगेंगे।
नींबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर लगाने से सफेद बाल काले होते हैं।
आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। सफेद बाल काले होने लगेंगे।
सिर की मालिश तेल से नहीं घी से करें, बालों पर इसका असर पड़ेगा।
3. उफ्फ़! ये बालों का झड़ना
झड़ते बाल हम सभी को परेशान करते हैं। पर दादी के खज़ाने में इसका इलाज भी है –
नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर के लिए लगाए रखें। फिर बाल धो लें। झड़ना कम होगा।
चायपत्ती के उबले पानी से बाल धोएं, बाल कम गिरेंगे।
कच्चे पपीते का पेस्ट सिर में लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। बालों का झड़ना कम होगा।
4. शरीर व सांसों की बदबू
गर्मी के दिनों में हम में से कई लोग इससे परेशान रहते हैं और deodorant की पूरी bottle भी हमारी कोई मदद नहीं कर पाती। दादी मां इसका भी इलाज बताती हैं –
नहाने से पहले शरीर पर बेसन और दही का पेस्ट लगाएं। इससे रंगत में निखार आएगा और बदबू भी गायब हो जाएगी।
रोज़ गाजर का जूस पीने से भी bad odour की प्रॉब्लम सॉल्व होती है।
पान के पत्ते और आंवले को बराबर मात्रा में पीसें, नहाने से पहले इसका पेस्ट लगाएं, असर महसूस करेंगे।
सांसों की बदबू के लिए तुलसी के पत्ते या लौंग चबाएं, मुंह की smell अच्छी हो जाएगी।
images: shutterstock
यह भी पढ़ें: नानी के नुस्खे: ये आसान घरेलू टिप्स Gorgeous Hair के लिए
यह भी पढ़ें: खूबसूरत बालों के 10 Secrets जो बदल देंगे आपकी दुनिया
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi