लाइफस्टाइल

700+ Independence Day Quotes in Hindi | 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Archana Chaturvedi  |  Aug 14, 2022
2022 Independence Day Quotes Wishes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के जहन में बसा एक ऐसा दिन है, जिसकी तुलना 26 जनवरी छोड़कर शायद ही किसी और दिन से की जा सके। 15 अगस्त का दिन हर एक हिंदुस्तानी के लिए गर्व का पर्व है और साथ ही एकता और उत्साह का भी। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। भारत का स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 साल से अधिक समय तक अंग्रेजों के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। भारत द्वारा आज़ादी पाना उसका भाग्‍य था क्‍योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्‍बे समय तक चला था, जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन क़ुर्बान कर दिए। आप भी भारत की आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाईये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दें। सिर्फ यही नहीं, आप उनके साथ independence day quotes in hindi भी शेयर कर सकते हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Table of Contents

  1. Independence Day Quotes in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. 15 August Quotes in Hindi | 15 अगस्त पर शुभकामनाएं 
  3. Motivational Quotes in Hindi on Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरक शुभकामनाएं हिंदी में
  4. Heart touching independence day quotes in Hindi | दिल को छू लेने वाला स्वतंत्रता दिवस उद्धरण हिंदी में
  5. short quotes on independence day in hindi | स्वतंत्रता दिवस पर लघु शुभकामनाएं 
  6. 75th independence day quotes in hindi | 75 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  7. Independence Day Status in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस
  8. Independence Day Status for Whatsapp in Hindi | स्वतंत्रता दिवस का स्टेटस व्हाट्सएप के लिए
  9. 75th independence day status in hindi | 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए स्टेटस
  10. Independence day shayari in hindi | 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी
  11. Independence Day Wishes in Hindi | भारत का स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं
  12. Happy 75th Independence Day Wishes in Hindi | 75 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
  13. Independence Day Messages in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों के लिए शुभकामना संदेश
  14. Independence Day Wishes Messages in Hindi | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश 
  15. Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  16. 75 swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye | 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
  17. 15 august swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye | आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
  18. Aap Sabhi ko Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye | wishes स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  19. Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Shayri | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
  20. Independence day thoughts in hindi | स्वतंत्रता दिवस के विचार

Independence Day Quotes in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा देश भारत कई सालों तक अंग्रेजी की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। किसी भी गुलाम देश और उसके लोगों के लिए ये दिन गर्व करने, खुशियां मानने और देशप्रेम दिखाने का है। इस पुनित मौके पर अपनी खुशियों को इन independence day quotes in hindi के जरिए लोगों के साथ शेयर कीजिए। ये Heart touching independence day quotes In Hindi और quotes on independence day in hindi हर किसी के दिल में देश प्रेम की अलख जगा देंगे। पढ़िए 75th independence day quotes in hindi और रंग जाइये तिरंगे के रंग में।  

Independence Day Quotes in Hindi

1- ये बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!

2- सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!

3- कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!

4- कांटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ, सब को गले लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!

5- गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

6- मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,

वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!

क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,

देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!

हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

7- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

8- दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए …

Happy Independence Day

9- यह दिन है अभियान का

भारत माता के मान का।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10- मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। 

11- जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है 

वही मेरा देश हिन्दुस्तान है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

12- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13- मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं मेरा बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान

14- देश की आन से हमारी आन बढ़ती है

देश की शान से हमारी शान बढ़ती है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Best Independence Day Poem in Hindi

Happy Independence Day in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात का एहसास कराता कि हम आज़ाद हैं। आज़ाद हैं, हर उस बेड़ी से जो हमें कैद करके रखना चाहती है, आज़ाद हैं हर उस बंधन से जो हमें बांध कर रखना चाहता है। इस मौके पर आप भी पढ़िए 15 august quotes in hindi स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

1- गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,

की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

Happy Independence Day

2- तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है

हम भारतीयों की जान है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे 

तो कल आगाज आयेगा, 

तभी तो देश का हर एक बच्चा 

अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4- ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,

ना बड़ा सा नाम मेरा है,

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,

मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।

जय हिन्द

5- ना मरो सनम बेवफा के लिए,

दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,

मरना हैं तो मरो वतन के लिए,

हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.

6- 15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है

और उन शहीदों की याद दिलाता है,

जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,

अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7- कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.

भारत माता की जय

8- तेरे पीछे पूरा देश खड़ा है, 

आवाम पर तुझ पर पूरा भरोसा है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9- मेरा हिंदुस्तान महान था, 

महान है और महान रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10- ना पूछो ज़माने को,

क्या हमारी कहानी हैं..

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!

Independence Day Slogans in Hindi

15 August Quotes in Hindi | 15 अगस्त पर शुभकामनाएं 

1- दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी

शान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है स्वतंत्रता दिवस

की शुभकामनाये। जय हिंद..

2- आया स्वतंत्रता दिवस महान,हर चहरे पर है

मुस्कान,खुली हवा है खुला आकाश, 

देश खड़ा है सीना तान 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3- मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,

ये मुल्क मेरी जान है..

इसकी रक्षा के लिए,

मेरा दिल और जान कुर्बान है..!

4- देश की आन से हमारी आन बढ़ती है,

देश की शान से हमारी शान बढ़ती है..

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ..!!

5- हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.

6- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका..

जब तक दिल में जान हैं..!!

7- मेरा “हिंदुस्तान” महान था,

महान है और महान रहेगा।

8- वर्षों पुरानी हमारी कहानी है,

करते सब हम मेहरबानी है..

हमारी पहचान ये है की,

हम हिन्दुस्तानी है।

9- देश आजाद हो गया, 

देशवासियों को अभी आजाद होना बाकी.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10-देश पर दिल दिया है, 

जान भी देश पर देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Motivational Quotes in Hindi on Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरक शुभकामनाएं हिंदी में

भारत देश के हर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी अपने आप में एक प्रेरक कहानी है। उनकी जीवन गाथा हमें प्रेरणा देती है देश के लिए जीने और देश के लिए बलिदान हो जाने की। इस खास मौके पर पढ़िए motivational quotes in hindi on independence day स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में प्रेरक शुभकामनाएं। 

1- आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे। 

2- चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,

देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

4- क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,

ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,

मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,

‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए। 

5- मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

6- देशभक्तों से ही देश की आन है,

देशभक्तों से ही देश की शान है..

हम उस देश के फूल हैं यारो,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है|

7- ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,

मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है। 

8- आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.

बची हो जो एक बूंद भी लहू की,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

9- भारत का वीर जवान हूँ मैं,

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,

जख्मो से भरा सीना हैं मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,

भारत का वीर जवान हूँ मैं।

10- आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Heart touching independence day quotes in Hindi | दिल को छू लेने वाला स्वतंत्रता दिवस उद्धरण हिंदी में

भारत 15 अगस्त 2021 को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है और यह एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस स्वतंत्रता दिवस, आइए उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इस दिन, सरकार और आम जनता हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश को अंग्रेजी शासकों से मुक्त कराने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर उनके बलिदान का सम्मान करते हैं। इस मौके पर पढ़िए independence quotes in hindi आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

1- आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें

एक बार फिर से राष्ट्र की कमान

हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें

आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

2- आन देश की, शान देश की

देश की हम संतान हैं

तीन रंगों से रंगा तिरंगा

अपनी ये पहचान है

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

3- मैं इसका हनुमान हूँ,

ये देश मेरा राम है..

छाती चीर के देख लो,

अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..

जय हिंद.. जय भारत..

4- उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है

आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

5- संस्कार, संस्कृति और शान मिले

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले

रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

6- पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,

घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…

नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,

हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।

भारत माता की जय !!

7- अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8- भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाएं

दें तुझको हम सब सम्मान

9- आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान हैं..

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान है..

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

10- कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।

short quotes on independence day in hindi | स्वतंत्रता दिवस पर लघु शुभकामनाएं 

वैसे तो भारत का स्वतंत्रता दिवस अपने आप में देशभक्ति का प्रतीक है, मगर इस दिन जब हर गली चौराहे पर स्वतंत्रता दिवस के गाने बजते हैं तो जैसे दिल में देश के लिए कुर्बान हो जाने की अलख जग जाती है। पढ़िए short quotes on independence day in hindi स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

1- विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है।

2- सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं, और कईयों को हम बस एक शब्द में व्यक्त कर सकते हैं: स्वतंत्रता, न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा। 

3- आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

4- दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है

5- स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ जानना है तो पिंजड़े में बंद पंछियों से पूछो।

6- मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,

ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

7- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा

8- हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है।

9-  कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,

सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।

10- हम आजादी तभी पाते हैं

जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं

75th independence day quotes in hindi | 75 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1- तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं हैए हम भारतीयों की जान है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2- नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे तो कल आगाज आयेगा, 

तभी तो देश का हर एक बच्चा अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा। 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- तेरे पीछे पूरा देश खड़ा है, आवाम पर तुझ पर पूरा भरोसा है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4- अब तक जिसका खून न खौला,

वो खून नहीं वो पानी है…

जो देश के काम ना आये,

वो बेकार जवानी है…

बोलो भारत माता की जय..

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

5- तहे दिल से मुबारक करते है,

चलो आज फिर उन आजादी के लम्हो को याद करते है,

कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए,

उनके जज्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते है…

6- काँटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनायें,

आओ, सब को गले लगायें

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

7- वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो

और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8- आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,

राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,

हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,

देश की शान है 15 अगस्त।

9- कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.

भारत माता की जय

10- देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Status in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस

भारत में हर साल 15 अगस्त का दिन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लाष से मनाया जाता है। यह दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। इस दिन देश में कई जगह रंगारग कार्यक्रम होते हैं। बच्चे पतंग उड़ाते हैं और देश की आज़ादी का जश्न मनाया जाता है। इस खूबसूरत मौके पर आप भी happy independence day status in hindi स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश लिखिए और 15 august status hindi व 75th independence day status in hindi अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। यहां स्वतंत्रता दिवस के लिए independence day status for whatsapp in hindi दे रहे हैं। 

Independence Day Status in Hindi

1- दो सलामी इस तिरंगे को जिस से तुम्हारी शान है

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।

2- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि के मान का है

हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है।

3- देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है

कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है

क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।

4- देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है

बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी।

5- किसी भी देश की संस्कृति उसके लोगों के हृदय और आत्मा में बसती है।

भारत माता की जय !! Jai Hind…

6- जिस देश के लोगों में खुद को पिछड़ा सिद्ध करने की होड़ लगी हो

वो देश आगे कैसे बढ़ेगा ?

7- जो लोग दूसरों को आज़ादी नहीं देते

उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता। भारत माता की जय!!जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो

तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। जय हिंद जय भारत

8-  हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…

लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की

कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।

9- जो भरा नहीं है भावों से

बहती जिसमें रसधार नहीं

वह हृदय नहीं वो पत्थर है

जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं

10- ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,

दिलों मे खलिश है निकालो इसे,

ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,

ये सबका वतन है बचालो इसे…

स्वतंत्रता दिन की हार्दिक शुभकामनाये !

11- देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश की शान है,

हम उस देश के फूल हैं यारो

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12- आओ झुक कर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।

13- फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है जनाब 

पूछ कर की नहीं जाती…!!…………

वंदे मातरम् !

Happy Independence Day Status in Hindi | स्वतंत्रता दिवस का स्टेटस

1- आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

2- आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

3- क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

4- आया स्वतंत्रता दिवस महान,हर चहरे पर है

मुस्कान, खुली हवा है खुला आकाश,देश खड़ा

है सीना तान, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

5- देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है

हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे

भारतीय है हम।

6- मेरा हिंदुस्तान महान था, 

महान है और महान रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 7- देश आजाद हो गया, 

देशवासियों को अभी आजाद होना बाकी.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8- आजादी की कभी शाम न होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

9- ये बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

10- दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;

सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है

Independence Day Status for Whatsapp in Hindi | स्वतंत्रता दिवस का स्टेटस व्हाट्सएप के लिए

एक समय था, जब स्कूलों में, आस-पास के मैदानों में या चौराहों पर लोग मिलकर तिरंगा फहराया करते थे। एक दूसरे को गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते थे। स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं तो आज भी देते हैं बस फर्क  सोशल मीडिया का है। अब लोग व्हाट्सएप पर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी independence day status for whatsapp in hindi के ज़रिये इन्हें अपनों को शेयर कर सकते हैं। 

1- चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले.

2- जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे

उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!

3- देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.

कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.

सब फूलों के गुच्छे हैं.

हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.

4- ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये .

आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है। 

5- संस्कृति और संस्कार की शान मिले ऐसे

हिंदू, मुस्लमान और हिंदुस्तान मिले ऐसे

हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

6- दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी

शान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है 

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये। 

7- देश पर दिल दिया है, जान भी देश पर देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8- यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का

नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

9- दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

10- दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,

मज़हब बीच में न आए कभी,

तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,

वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!

Status in Hindi Independence Day | स्वतंत्रता दिवस स्टेटस हिंदी 

1- क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…

ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…

मारना है तो मरो ‘वतन’ के लिए

‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए…

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

2- मैं चैन ओ अमन पसंद करता हूँ, 

मेरे देश में दंगा न होने दो

लाल हरे में मत बांटो, 

मेरी छत पे तिरंगा रहने दो

3- ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर…

4- सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है 

निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है 

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये।

5- आओ झुक कर सलाम करे उनको…

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

6- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर चल के देख लेना

जय हिन्द, जय भारत

7- सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस

की हार्दिक शुभकामनायें मेरी दुआ है मेरे

देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही

फूलों की तरह महेकता रहे।

8- देशभक्तों से ही देश की शान है,

हम उस देश के फूल हैं यारो

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

9- वतन है मेरा सबसे महान

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10- गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजाघर,

भारत शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

75th independence day status in hindi | 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए स्टेटस

क्या आपने कभी आज़ादी के जूनून को जिया है? 75 साल पहले हमारे बुजुर्गों ने न सिर्फ आज़ादी को जिया है, महसूस किया है बल्कि उसे अपनी आंखों से देखा भी है। अगर आपके घर में  कोई अधिक बुजुर्ग सदस्य हैं तो उनके मुंह से जरूर आपने आजादी के समय के किस्से सुने होंगे। आज 75 साल बाद इस मौके पर आप भी पढ़िए  75th independence day status in hindi 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।  

1- जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं।

2- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

3- ये मत पूछो की वतन ने तुमको क्या दिया ?

ये सोचो कि तुमने वतन के लिए क्या किया ?

4- दे सलामी इस तिरंगे को, जो हमारी शान है,

सर हमेशा ऊँचा रखना ईसका, जब तक दिल में जान है।

5- देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6- काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है,

कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।

7- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं. 

8- दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

9- जहा प्यार की भाषा हैं सबसे बड़ी,जहा

धर्म की बात सबसे बड़ी ऐसा है मेरा

भारत महान जहाँ देश भक्ति ही सबसे बड़ी.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

10- सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!

Independence day shayari in hindi | 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी

स्वतंत्रता दिवस हर साल भारत के स्वतंत्रता के इतिहास को जिंदा रखता है और आजादी का सही मतलब लोगों को समझाता है। अपने दोस्तों, परिजनों और जानने वालों को इस दिन की बधाई देने में बिलकुल भी चूक न करें। आप चाहें तो उन्हें 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी भी भेज सकते हैं। इन बेहतरीन  independence day shayari in hindi के जरिए भारत देश के प्रति अपना प्यार सम्मान जाहिर करें। आप अपने जानने वालों को भी Deshbhakti Shayari in Hindi देशभक्ति शायरी भेज सकते हैं। happy independence day in hindi आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Deshbhakti Shayari in Hindi

1- यूनान- ओ- मिस्र- ओ रोमा सब मिट गए जहां से
अब तक मगर है बाकी नाम- ओ- निशां हमारा। कुछ बात है
कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर- ए- जहां हमारा।
जय हिंद जय भारत

2- इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।

3- लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज़ आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा।

4- लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है
फरिश्ते तुम वतन के हो, तुम्हें सजदा हमारा है।

5- चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूं ही नहीं मिली थी आज़ादी हमें खैरात में… जय हिंद जय भारत

6- चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल-हरे में मत बांटो, इसे शान- ए- तिरंगा रहने दो।

7- वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए
रखते हैं हम वो हौसले भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिएभारत को जो करना नमन छोड़ दे
कह दो वो मेरा वतन छोड़ दे। मज़हब प्यारा है जिसे
भारत नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफ़न छोड़ दे।

8- देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

9- हम आजादी तभी पाते हैं

जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं

10- जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के

अगर तुम भक्त नहीं,नहीं पिया दूध माँ का

तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं

वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो.

Deshbhakti Shayari in Hindi | स्वतंत्रता दिवस शायरी

1- इंडियन होने पर करिए गर्व, मिल के मनाएं लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, घर घर पर तिरंगा लहराओ..!!

2- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा..!!

3- मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन,

शांति का उन्नति का प्यार का चमन।

4- भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,

हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।

5- इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,

देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना,

यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।

6- भारत माँ की जय कहना,

अपना सौभाग्य समझता हूँ

अपना जीना मरना अब सब

तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ

भारत माता की जय !!

7- लड़े जंग वीरों की तरह,

जब खून खौल फौलाद हुआ |

मरते दम तक डटे रहे वो,

तब ही तो देश आजाद हुआ ||

8- चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा

यूं ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में

9- दोस्तों… एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

10- आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है..!!

happy independence day in hindi | स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी 

ऐसे कई स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें अपनी बात कविता और शायरी में कहना खूब भाता था। इनके जरिए वे अपनी बात बड़े-बड़े अधिकारियों तक और आम जनता के बीच आसानी से पहुंचा दिया करते थे। अगर आपको भी शायरी कहना और सुनना खूब पसंद आता है तो यहां पढ़िए happy independence day shayari और शहीदों को नमन करिए। 

1- मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है..!!

2- जिंदगी जब तुझको समझा,

मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है..!!

3- मैं भारत का शांति प्रिय सिपाही हूँ,

किसी कुत्ते की मौत आयी है तो शांति भंग करके देखो..!! 

4- दिलों की नफरत को निकालो

वतन के इन दुश्मनों को मारो

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन

भारत माँ के सम्मान को बचा लो

5- देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे

दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे

आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें

जय हिन्द !!

6- मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए

मेरा दिल और जां कुर्बान है

7- कर जस्बे को बुलंद जवान

तेरे पीछे खड़ी आवाम

हर पत्ते को मार गिरायेंगे

जो हमसे देश बटवायेंगे।

8- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

9- मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

10- आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,

जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे..!!

Independence Day Wishes in Hindi | भारत का स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस को देश का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से मनाता है। इस मौके पर वे कार्यक्रम स्थल को सजाते हैं, राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं और राष्ट्रीय गीत या देशभक्ति के गीत गाते हैं और अपनों को independence day wishes in hindi भेजते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा देशप्रेम से ओत-प्रोत 75th independence day wishes in hindi जिन्हें आप व्हाट्सएप या फिर मैसेज भेज कर सभी को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। आप चाहें तो इस दिन मिठाइयों के साथ भी happy 75th independence day wishes in hindi 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Independence Day Wishes in Hindi

1- चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…..स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2- न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से
आपको स्वतंत्रता दिवस मुबारक डायरेक्ट दिल से…..जय हिंद जय भारत!!

3- ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!

4- न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर..इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम, आज़ादी आप सबको मुबारक हो।

5- करें सभी सबकी खुशियों का जतन
तभी तो बनेगा ऐसा अपना सुंदर वतन। हैप्पी 15 अगस्त …!!

6- मंज़िल पर आया मुल्क हर बला को टाल के
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के। भारत माता की जय …

7- वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है
एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।

8- आज सलाम है उन वीरों को, जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!!

9- हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं … जय हिंद जय भारत!!न मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज ज़मीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए…वंदे मातरम्, जय हिन्‍द 

10- कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान

तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान

Happy Independence Day Wishes in Hindi | 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं 

1- दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है

2- ये बात हवाओं को बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऎसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना…

3- भारत की पहंचान हो तुम,जम्मू की जान हो

तुम सरहद का अरमान हो तुम,दिल्ली का

दिल हो तुम और भारत का नाम हो तुम

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4- नजारे नजर से ये कहने लगे,

नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,

वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5- मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूं,

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.

6- ये बात हवाओं को बताये रखना, 

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, 

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, 

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

7- आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके

हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है

वो खून जो देश के काम आता है.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

8- न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9- दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे

गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें

जो पाया उसमें खो न जाएं, जो खोया उसका ध्यान करें

10- लड़ें वो बीर जवानों की तरह, 

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी की मार गिराए, 

तभी तो देश आज़ाद हुआ..!!

Happy 75th Independence Day Wishes in Hindi | 75 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

आजकल के समय में ज़िन्दगी के 75 साल हो जाएं यहीं बहुत बड़ी बात है, ऐसे में देश को आजाद हुए  75 साल हो गए ये सोचकर ही सीना गर्व से फूल जाता है। अगर आप भी इस बात से गौरांवित महसूस करते हैं तो सोशल मीडिया के जरिए अपने जानने वालों को wishes on independence day in hindi भेजना न भूलें। 

1- ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

2- आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,

भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

3- गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,

की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

4- जो देश के लिए शहीद हुए

उनको मेरा सलाम है

अपने खूं से जिस जमीं को सींचा

उन बहादुरों को सलाम है..

5- खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है।

6- चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,

हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं..!!

7- शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,

होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो..!!

8- दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,

मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी..!! Best Shayari on Desh Bhakti

9- मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..!!

10- खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

Independence Day Messages in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों के लिए शुभकामना संदेश

पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के चलते अपनों से मिलना भी काफी मुश्किल हो गया था। ऐसे में सोशल मीडिया ही था एकमात्र साधन था अपनों को Happy Independence Day Messages in Hindi भेजने का। मगर अब कोरोना काल के बाद हालात पहले से कुछ बेहतर हो गए हैं और लोगों की जिंदगियां वापस अपना पटरी पर आ गई है। इन संदेशों के साथ लगाएं स्वतंत्रता के नारे जय हिंदी जय भारत !!

Independence Day Messages in Hindi

1- ये नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में
नफरत है निकालो इसे
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सब का वतन है बचा लो इसे… जय हिन्द जय भारत!! 

2- जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं, मरते वक्त बस मिट्टी हिंदुस्तान की हो। 

3- देश की मिट्टी खाई थी मैंने बचपन में कभी
इसलिए मेरे खून में देशभक्ति का ज़ज़्बा है।

4- मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
अपने तो दिल में हैं दोस्त
बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।

5- खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में न बांटो हमको मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

6- फिर उड़ गई नींद ये सोच कर
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था।

7- अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिए तो मेरा भारत महान है… जय हिंद, जय भारत

8- टूथपेस्ट में नमक हो या न हो लेकिन
खून में देश का नमक होना जरूरी है।

9- भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम
सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम…. वंदे मातरम्!!
मैं भारतीय हूं और यह होना ही
मेरे लिए पर्याप्त है …जय हिंद, जय भारत

10- जिस देश में पैदा हुए हो तुम, 

उस देश के अगर तुम भक्त नहीं

नहीं पिया दूध मां का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।

वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

Happy Independence Day Messages in Hindi | स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश 

1- चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे

देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ||

2-  अगर भारत को है महान बनाना…

तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…

ये किसी एक से न होगा..

पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

3- वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।

और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

4- जो भरा नहीं है भावों से

बहती जिसमें रसधार नहीं

वह हृदय नहीं वो पत्थर है

जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं

5- ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है

उन देशभक्तों की याद दिलाता है

जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर

बलिदान हो गये

6- कुछ नशा ‘तिरंगे’ की आन का है,

कुछ नशा ‘मातृभूमि’ की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये ‘तिरंगा’

नशा ये ‘हिंदुस्तान’ की शान का है…

7- आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे…

8- हक़ मिलता नहीं लिया जाता है,

आज़ादी मिलती नहीं छीनी जाती है,

नमन उन देश प्रेमियों को,

जो देश की आज़ादी की जंग के लिए

जाने जाते हैं!

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !

9- आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून जो देश

के काम आता है.

10- भारत का वीर जवान हूँ मैं, 

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, 

जख्मो से भरा सीना हैं, मगर दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, 

भारत का वीर जवान हूँ मैं

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Independence Day Wishes Messages in Hindi | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश 

बॉलीवुड में स्वतंत्रता दिवस पर कई फ़िल्में बनी हैं। कई फिल्म मेकर्स ने अपनी कहानी के जरिए शहीदों के बलिदान दिखाने की कोशिश की है। आइये इस 15 अगस्त उन सभी शहीदों के बलिदानों को याद करें और एक दूसरे को Independence Day Wishes Messages in Hindi 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश भेजें। 

1- जिक्र अगर हीरो का होगा,

तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

2- इश्क़ तो करता हैं हर कोई

मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,

कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो

तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!

3- भारत माँ की जय कहना,

अपना सौभाग्य समझता हूँ

अपना जीना मरना अब सब

तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ

भारत माता की जय !!

4- लड़े जंग वीरों की तरह,

जब खून खौल फौलाद हुआ |

मरते दम तक डटे रहे वो,

तब ही तो देश आजाद हुआ ||

5- क्यों मरते हो बेरहम सनम के लिए,

दुपट्टा भी नहीं देगी कफ़न के लिए,

मरना है तो मरो इस वतन के लिए,

कम से कम तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए…

6- लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, 

मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा, 

मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की, 

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

7- ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर।

8- फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !

स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

9- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।

सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

10- ये बात हवाओ को बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतवासी के लिए बड़े सम्मान और गर्व का दिन है। इस दिन देश की आज़ादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया जाता है। हर साल 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि भी दी जाती हैं। ऐसे में आप भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye) शेयर कर शहीदों की कुर्बानी को याद करें और अपने दोस्तों और परिजनों को आज़ादी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें।

Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye

1- सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा …

2- भारत एक सोने की चिड़िया है
और आज़ादी इसके पंख हैं।

3- जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है..
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है…

4- न पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।

5- सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है
जहां जाति – भाषा से बढ़कर, देश – प्रेम की धारा है
निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!

6- देशभक्ति की देखो होने लगी बारिश है
कुछ बूंदें रख लेना, सबसे यही गुज़ारिश है।

7- आओ झुक कर सलाम करे उनको…

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

8- शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

9- दिलों की नफरत को निकालो

वतन के इन दुश्मनों को मारो

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन

भारत माँ के सम्मान को बचा लो

10- देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे

दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे

आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें

जय हिन्द !!

75 swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye | 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

1- सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा

सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

2- मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए

मेरा दिल और जां कुर्बान है

3- अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,

इसीलिए मेरा भारत महान है

4- जो देश के लिए शहीद हुए

उनको मेरा सलाम है

अपने खून से जिस जमीं को सींचा

उन बहादुरों को सलाम है..

5- खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है,,

6- खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

7- आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की तब तक

भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

8- फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती।

वंदे मातरम्

9- मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,

जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,

तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,

तो इससे बड़ा धर्म क्या है !

10- लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।

मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।

मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,

मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।

15 august swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye | आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

15 अगस्त हर भारतवासी के लिए खास होता है। इसी खास दिन को और खास बनाने के लिए 15 august swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम यहां आपके लिए independence day thoughts in hindi स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं लेकर आए हैं। 

1- चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,

हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर…

हम उनको सलाम करते हैं

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

2- जन्नत से बढकर वतन कर ले

जय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्

अमर शहीदों को नमन कर ले।

3- एक दिया उनके भी नाम का

रख लो पूजा की थाली में,

जिनकी सांसे थम गई हैं

भारत माँ की रखवाली में।

4- दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,

जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

5- कुछ हाथ से मेरे निकल गया,

वो पलक झपक के छिप गया,

फिर लाश बिछ गयी लाखों की,

सब पलक झपक के बदल गया।

जब रिश्ते राख में बदल गए,

इंसानियत का दिल दहल गया,

मैं पूछ पूछ के हार गया,

क्यूँ मेरा भारत बदल गया?

6- लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

7- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

8- अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

9- इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने

ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

10- जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को..!!

Hindi swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 

1- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने मे नाम-ऐ-आजादी शहीदों को नमन..!!

2- फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं,

जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं..!!

3- भारत का जो करना नमन छोड़ दे, कह दो वह मेरा वतन छोड़ दे,

मजहब प्यारा है जिसे देश नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफन छोड़ दे..!!

4- मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है,

इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है..!! 

5- दिलों की नफरत को निकालो,

वतन के इन दुश्मनों को मारो,

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,

भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!

6- इश्क तो करता है हर कोई,

महबूब पर मरता है हर कोई,

कभी वतन को महबूब बना कर देखो,

फिर तुझ पर मरेगा हर कोई।

7- मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम

अब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुम

ए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम।

8- आरजू बस यही है

मेरी हर सांस देश के नाम हो

जो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा हो

जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो।

9- खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!

10- अब दो ही बात होगी, मुहब्बत से पहले माँ,

और माँ से पहले वतन की बात होगी..!!

Aap Sabhi ko Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye | wishes स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस अपने साथ कई खुशियों को साथ लेकर आता है। आजादी की खुशी, अपनेपन की खुशी, अपनों के साथ की खुशी। ये नेशनल हाॅलीडे हर किसी के लिए खास होता है। Aap Sabhi ko Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

1- ना दे दौलत, ना दे शोहरत कोई शिकवा नहीं

बस भारत मां की संतान बना देना,

हो जाऊं शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना।

2- उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,

आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।

3- दुश्मन की औकात नहीं थी

ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है

दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है।

4- जुनून नहीं इश्क हो तुम मेरा

तिरंगा नहीं शान हो तुम मेरी

मां नहीं जान हो तुम मेरी।

5- आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

6- देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

7- मेरे देश तुझको नमन है मेरा,

जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा

मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

8- गुमनाम बहुत हैं आज भी वतन पर जान देने वाले,

कुछ लोग वतन को कोस कर मशहूर हुए जा रहे हैं..!!

9- चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,

मेरी हर साँस इस देश के नाम हो जाए..!! 

10- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर

कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Shayri | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

1- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखना हैं जोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं,

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं..!!

2- वतन की खाक को चंदन समझकर सर पे रखतें है,

कब्र में भी खाके वतन कफन पे रखते हैं..!!

3- चलो चलते हैं मिलजुल कर वतन पर जान देते हैं,

बहुत आसान है कमरे में वंदेमातरम कहना..!!

4- आज सलाम है उनको,

जिनके कारण ये दिन आता है,

खुशनसीब होती है वो माँ,

जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

5- खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

6- जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,

जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

7- यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का

नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का ||

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

8- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….

9- लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

10- जहा प्यार की भाषा हैं सबसे बड़ी

जहा धर्म की बात सबसे बड़ी

ऐसा है मेरा भारत महान

जहाँ देश भक्ति ही सबसे बड़ी..

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Independence day thoughts in hindi | स्वतंत्रता दिवस के विचार

15 अगस्त की सुबह, भारत के प्रधान मंत्री पुरानी दिल्ली में लाल किले के स्मारक पर एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, जिसके बाद जन गण मन (भारत का राष्ट्रगान) का पाठ होता है। प्रधान मंत्री को उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर से भव्य सलामी दी जाती है और मुख्य कार्यक्रम तिरंगा फहराने के बाद शुरू होता है। इसके बाद प्रधानमंत्री देश को टेलीविजन पर संबोधित करते हैं। आप भी अपने विचार दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। हम यहां आपके लिए Independence day thoughts in hindi स्वतंत्रता दिवस के विचार लेकर आए हैं। 

1- ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है। हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2- दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

3- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

4- वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

5- सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं, और कईयों को हम बस एक शब्द में व्यक्त कर सकते हैं: स्वतंत्रता, न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा।

6- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। 

7- ना पूछों ज़माने को की क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो बस यही हैं हम हिंदुस्तानी हैं!

8- देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।

9- भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!

10- किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा? 

अगर आपको यहां दिए गए independence day thoughts in hindi स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

ये भी पढ़ें 

History of Independence Day in Hindi

देश के अनेक वीरों ने प्राणों की बाजी लगाई, गोलियां खाईं और अपने शौर्य बलिदान से स्वतंत्रता का दिन दिखाया। तो चलिए आपको बताते हैं स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है, स्वतंत्रता दिवस का महत्व और 15 अगस्त 1947 का इतिहास। 

Movies on Independence Day in Hindi

अगर आपको भी देशभक्ति फिल्में देखना पसंद है तो बॉलिवुड कई में देशभक्ति फिल्म बनी हैं। जिन्हें देखकर न सिर्फ आप आजादी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे बल्कि भारतीय होने पर गर्व भी महसूस करेंगे।

Independence Day Slogans in Hindi

हम आपके लिए लेकर आये हैं स्वतंत्रता दिवस पर नारे। अब तक आपने स्वतंत्रता दिवस कोट्स व स्वतंत्रता दिवस शायरी तो बहुत शेयर की होगी। अब बारी है स्वतंत्रता दिवस पर नारे शेयर करने की। 

Read More From लाइफस्टाइल