DIY ब्यूटी

घर बैठे पार्लर जैसा परफेक्ट हेयर कलर चाहिए तो जरूर फॉलो करें ये TIPS

Archana Chaturvedi  |  Sep 25, 2020
घर बैठे पार्लर जैसा परफेक्ट हेयर कलर चाहिए तो जरूर फॉलो करें ये TIPS

 

 

पहले लोग बालों को सफेद होने पर उन्हें छुपाने के लिए कलर करवाते थे लेकिन आजकल ये आम ट्रेंड बन चुका है। बालों को स्टाइल करने व उनका मेकओवर करने के लिए हेयर कलरिंग करते हैं। वैसे तो हम घर पर तमाम तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए तरह-तरह के ट्रिक्स एंड टिप्स अपनाते रहते हैं लेकिन जब बालों को कलर करने की बात आती है तो हम बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेते हैं। ज्यादातर लोग घर की बजाए पार्लर में ही बाल कलर करना पसंद करते हैं। क्योंकि उन्हें हेयर कलरिंग खराब होने का डर रहता है। मगर आप चाहे तो कुछ बातों का खास ध्यान रखकर बड़ी ही आसानी और सेफ्टी के साथ घर पर ही हेयर कलर (Hair Coloring Tips at Home) कर सकती हैं। बेस्ट हेयर कलर

घर पर बालों में कलर करने के टिप्स Hair Coloring Tips at Home in Hindi

अगर आपको लगता है कि पार्लर की बजाए घर पर हेयर कलर करने से आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा या फिर मेहनत लगेगी तो आप गलत हैं। क्योंकि ये सारी दिक्कतें तभी आती हैं जब आप बेसिक बातों का ध्यान नहीं रखती हैं। यहां हम आपको हेयर कलर करने के पहले और बाद में ध्यान रखने वाली कुछ खास बातें या टिप्स बता रहें हैं, जिनकी मदद से आप पार्लर जैसा परफेक्ट हेयर कलर खुद से घर पर कर सकते हैं। तो आइए घर पर बालों में कलर करने के टिप्स (Hair Coloring Tips at Home) के बारे में –

Read More From DIY ब्यूटी