कंधे या कपड़ों पर सफ़ेद पाउडर सी चीज़ दिखते ही हमारा दिमाग ख़राब हो जाता है!! और हो भी क्यों ना? रुसी या dandruff अगर एक बार आ जाए, तो इससे पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ये ना सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाती है बल्कि शर्मिंदगी की वजह भी बनती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कईं anti-dandruff हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन उनमें से कईं इतने असरदार नहीं होते हैं या रुसी निकालते तो हैं लेकिन बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। अगर आप नेचुरल तरीके से रुसी से निजात चाहती हैं, तो ये घरेलू नुस्खे ज़रूर आज़माएं। ये सुपर सिंपल नुस्खे, बालों को बिना नुकसान पहुंचाए, उन्हें रुसी से निजात दिलाते हैं। क्या हैं वो नुस्खे, जानने के लिए आगे पढ़ें!!
1. नीम्बू के रस का कमाल
नीम्बू और रुसी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और इसलिए इसे ट्रीट करने में ये बहुत असरदार है! सरसों का तेल बालों के लिए वरदान है, तो यह नुस्खा तो कमाल का होगा ही। इसे ऐसे इस्तेमाल करें – सरसों के तेल में एक नीम्बू का रस डालें और मिक्स करें। इसे स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें और 1-5 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैम्पू और कंडीशन कर लें। इसे नियमित रूप से करने पर बाल हेल्दी, खूबसूरत और dandruff-free हो जाएंगे!!
2. टी-ट्री ऑइल का जादू
टी-ट्री ऑइल में antimicrobial, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल properties होती हैं और इसलिए रुसी इसके सामने टिक ही नहीं सकती है! इसे use करना बहुत ही आसान है। अपने शैम्पू में कुछ बूंदे टी–ट्री ऑइल की मिक्स करें और बाल धो लें। जब भी शैम्पू करें, तो इसी तरह से करें। है ना बहुत ही आसान तरीका?!
3. Aspirin का असरदार इलाज
जी हां, Aspirin बीमारी में आपके काम आती है, लेकिन रुसी के इलाज के लिए भी ये बहुत असरदार है! इसके लिए आपको बस इतना ही करना है – अपनी रेगुलर शैम्पू की बॉटल मेंं लगभग 30 aspirin की गोलियां डालें और अच्छे से shake करें। बस, फिर जब भी बाल धोएं, तो इससे ही शैम्पू करें। और देखें कैसे रुसी दूर भागती है!
4. Anti-dandruff मास्क
नीम्बू की ही तरह दही भी रुसी का दुश्मन होता है! ये रुसी को दूर करने के साथ ही बालों को moisturize भी करता है। इसका मास्क ऐसे बनाएं – लगभग एक कटोरी दही में 2.5 टीस्पून बेकिंग सोडा मिक्स करें। इस मास्क को सिर्फ स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें।
5. जादुई पानी
मुट्ठीभर नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालें और जब पानी आधा रह जाए, तब पानी को छान लें और ठंडा होने दें। जब भी बाल धोएं तो इस पानी का इस्तेमाल करें और देखें, कैसे चंद ही दिनों में रुसी का नामोनिशान नहीं दिखेगा। इसे बनाने के लिए आप सिर्फ नीम की पत्तियों या पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
6. करिश्माई मुल्तानी मिट्टी
एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी पाउडर में लगभग 3 बड़े चम्म्च apple cider vinegar मिक्स करें। ये मास्क क्रीमी consistency का होना चाहिए। इसे बाल शैम्पू करने के बाद ही लगाएं और 10-15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। जब मास्क पूरी तरह से साफ़ हो जाए, तब आखिरी रिंस ठन्डे पानी से करें।
Images: shutterstock
यह भी पढ़ेंः Dandruff की इन 5 वजहों को ऐसे करें जड़ से खत्म!
यह भी पढ़ेंः खूबसूरत बालों के 10 Secrets जो बदल देंगे आपकी दुनिया
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi