एंटरटेनमेंट

फैन्स ने की गौहर खान के बेबी बंप को ढक कर प्रेगनेंसी फोटोशूट कराने की तारीफ, लेकिन एक्ट्रेस की ये है राय

Garima Anurag  |  May 3, 2023
Gauahar Khan

बिग बॉस 7 विनर गौहर खान की लाइफ में जल्दी ही पैरंटहुड का चैप्टर जुड़ने वाला है। प्रेगनेंट एक्ट्रेस अपने तीसरे ट्राईमेस्टर में हैं और उन्होंने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौहर खान के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने उनके एलीगेंट फोटोशूट की तारीफें शुरू कर दी हैं।

दरअसल गौहर ने रूटीन मैटरनिटी फोटोशूट से हटकर अपने फोटोशूट में बेबी बंप को फ्लॉन्ट नहीं किया है। एक्ट्रेस ने दूसरे सेलेब्स से अलग शॉर्ट, रिवीलिंग या ओपन ड्रेसिंग न अपनाकर एक प्रिंटेड फुल लेंथ गाउन स्टाइल किया है जिसका नेक भी बंद गला पैटर्न में डिजाइन किया गया है।

लोगों ने एक्ट्रेस के फोटोशूट को एलीगेंट, डीसेंट जैसी तारीफें तो दी ही हैं, कई लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए उन सेलेब्स को आड़े हाथों ले लिया है जो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेगनेंसी फोटोशूट करा चुके हैं।  

ये है गौहर की राय

साभार- इंस्टाग्राम

एक यूजर ने गौहर के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, एक ऐसी महिला का प्रेग्नेंसी फोटोशूट देखकर बहुत खुशी हुई, जिसने अपने बंप और खुद को ढक रखा है। मुझे अशिष्ट कहो, लेकिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बहुत असहज महसूस करती हूं।” इस यूजर के पोस्ट पर जवाब देते हुए गौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “हर किसी को अपनी चीजें पसंद करने की छूट है। मैं वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है और ऐसा ही दुनिया भर की सभी महिलाओं को होना चाहिए! जीवन भर स्ट्रॉन्ग और इंडीविजुअल रहने वाली सभी महिलाओं को सलाम! ढेर सारा प्यार!”

गौहर का ये पोस्ट दिखाता है कि उन्हें किसी और को नीचा दिखाने वाला तारीफ लेना पसंद नहीं है और अगर उन्हें कुछ पसंद है तो जरूरी नहीं है कि सबको वही चीजें अच्छी लगे।

बेबी शॉवर में गौहर खान का दिखा प्रेगनेंसी ग्लो, 39 की उम्र में मॉम बनेंगी एक्ट्रेस
मां बनने वाली हैं गौहर खान, बहुत ही क्यूट अंदाज में VIDEO शेयर कर दी खुशखबरी

Read More From एंटरटेनमेंट