बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) करीब दो साल पहले डांसर ज़ैद दरबार के साथ शादी कर चुकीं हैं। काफी समय से उनकी प्रेगेंसी के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई है।
जी हां, गौहर खान और ज़ैद दरबार अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए दोनों अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही क्यूज और मजेदार रील पोस्ट की और सभी से प्यार और दुआएं मांगी है।
जैद और गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड रील शेयर करते हुए बड़े ही मजेदार अंदाज में लिखा है, “जब Z, G से मिला तो एक दो हो गया। और अब रोमांच जारी है क्योंकि हम जल्द ही तीन होने जा रहे हैं। इन शा अल्लाह इस खूबसूरत सफर में आप सभी की दुआओं का आकांक्षी हूं। वहीं गौहर ने वीडियो को कैप्शन दिया, “बिस्मिल्लाह हीर रहमान निर रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है। माशा अल्लाह! ” आप भी देखिए ये वीडियो –
मदरहुड पर की थी बात
गौहर ने कुछ समय पहले एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी मां बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए ये बताया था कि वह मां बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से एक मां बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे वाकई उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा। मैं कभी योजना नहीं बनाती, जब यह होना होगा, तब हो जाएगा। हमने वास्तव में यह बातचीत कभी नहीं की है।”
6 साल गौहर से छोटे हैं जैद
गौहर खान और जैद दरबार की पहली मुलाकात साल 2020 में ही हुई थी। कुछ महीनों तक डेट करने के बाद गौहर और जैद ने एक-दूसरे के साथ 25 दिसंबर 2020 को धूमधाम से शादी कर ली थी। जैद, गौहर से 6 साल छोटे हैं, इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स