DIY ब्यूटी

रेडिएंट और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आज ही ट्राई करें ये DIY वीगन फेस मास्क

Megha Sharma  |  Dec 2, 2020
रेडिएंट और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आज ही ट्राई करें ये DIY वीगन फेस मास्क
दुनियाभर में सस्टेनेबल प्रैक्टिस की ओर कई लोग केंद्रित हो रहे हैं और इस वजह से कई लोग अपनी जीवनशैली को भी बदल रहे हैं। यही कारण है कि आज के वक्त में लोग वीगन बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में केवल वीगन डाइट ही नहीं बल्कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लोग वीगन ही पसंद करते हैं। बता दें कि वीगन सेल्फ-केयर रूटीन (Vegan Self Care Routine) को अपनाने से कॉस्मेटिक वेस्ट कम होगा और ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि जिन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी है, उनके लिए भी वीगन एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन है। 
जैसा कि कहा जाता है, कुछ बड़ा करने के लिए छोटे से ही शुरुआत करनी पड़ती है। इस वजह से आद हम आपके लिए कुछ DIY वीगन फेस मास्क (DIY Vegan Face Mask) रेसिपी लाए हैं। ये वीगन होने के साथ ही आपकी त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे हैं।

वीगन फेस मास्क- Vegan Face Mask for Glowing and Radiant Skin in Hindi

एवोकाडो और केले का फेस मास्क

सामग्री
– 2 टेबलस्पून मैश एवोकाडो
– 1 टेबलस्पून मैश बनाना
– 1 1/2 टीस्पून जोजोबा ऑयल
– 1 टीस्पून नींबू का रस
बनाने का तरीका
– सब चीजों को अच्छे से एक बाउल में मिक्स कर लें।
– अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
– कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
– इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और सुखा लें।
– अब एक लाइट या फिर वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगा लें।
फायदे
– इसके एंटीबैक्टीरियल इफेक्ट मुंहासों और एलर्जी को दूर रखेंगे।
– ये आपकी त्वचा को डीप नरिश करता है और स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
– पिगमेंटेशन कम करता है।
– स्किन को रेडिएंट और ग्लोइंग लुक देता है और एजिंग के साइन को दूर रखता है। 
https://hindi.popxo.com/article/alum-or-fitkari-for-skin-benefits-in-hindi

खीरे का फेस मास्क

सामग्री
– 1/2 घिसा हुआ खीरा
– 1 टीस्पून नींबू का रस
– 2 से 3 क्रश्ड मिंट की पत्तियां
बनाने का तरीका
– कांच के बाउल में घिसा हुआ खीरा डालें।
– अब क्रश्ड मिंट की पत्तियां और नींबू का रस डालें।
– सब चीजों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
– कम से कम 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
– एक बार सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
– खीरे और मिंट में कूलिंग इफेक्ट होते हैं जो त्वचा को शांत करते हैं।
– ये बहुत ही हाइड्रेटिंग फेस मास्क है, जो डलनेस को दूर करता है और स्किन को सपल और ब्राइट बनाता है।
– नींबू का एसिडिक नेचर इसे एंटी-एक्ने पैक बनाता है और एलर्जी को दूर रखता है। 
https://hindi.popxo.com/article/sea-salt-amazing-benefits-for-skin-and-hair-in-hindi

बनाना और हल्दी का फेस मास्क

सामग्री
– 2 टेबलस्पून मैश्ड बनाना
– 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
– चुटकी भर बेकिंग सोडा
बनाने का तरीका
– कांच के बाउल में मैश्ड बनाना लें।
– अब  इसमें हल्दी पाउडर डालें। 
– इसमें बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिला लें।
– मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
– इसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें और त्वचा को सुखा लें।
फायदे
– ब्रेकआउट रोके।
– एक्सेस सीबम प्रोडक्शन और ऑयलीनेस को दूर करे।
– स्किन पोर्स के साइज को छोटा करें।
– एंटी इंफ्लामेशन प्रॉपर्टी होने की वजह से रेडनेस को कम करें।
https://hindi.popxo.com/article/causes-of-wrinkles-which-have-nothing-to-do-with-ageing-in-hindi

एलोवेरा और गेंदे का फेस मास्क

सामग्री
– 4 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
– 3 टेबलस्पून शिया बटर
– 2 टीस्पून गेंदे का फूल
– 1 कैमोमाइल टी बैग
बनाने का तरीका
– सारी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लो।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
– अब अपने मुंह को कैमोमाइल वाले पानी से धो लें।
फायदे
– स्किन को सही पीएच बैलेंस बनाए रखने में मदद करें।
– त्वचा को शांत करे।
– ड्राइनेस को दूर करे। 
POPxo की सलाह: आज ही ट्राई करें MyGlamm के ये फ्रूट शीट मास्क।

Read More From DIY ब्यूटी