DIY ब्यूटी

गर्मियों में अपनी स्किन को रिफ्रेश और स्वस्थ रखने के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये DIY Toners

Megha Sharma  |  Apr 29, 2022
गर्मियों में अपनी स्किन को रिफ्रेश और स्वस्थ रखने के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये DIY Toners

टोनर बहुत ही अंडररेटिड स्किनकेयर प्रोडक्ट है क्योंकि ये आपके स्किन के pH को बैलेंस करने के अलावा भी बहुत कुछ करते हैं। साथ ही ये सीटीएम रूटीन का भी बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं, ये ध्यान रखते हैं कि आपके पोर्स एकदम साफ हों ताकि आपकी स्किन को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिल पाएं और मॉइश्चराइजर के स्किन में हाइड्रेशन लॉक करने से पहले इस्तेमाल किए जाते हैं। टोनिंग आपके लिए मुश्किल हो सकती है अगर आपका उद्देश्य अपनी स्किन के टेक्सचर को बेहतर बनाना हो। तो अगर आपको अभी तक अपनी स्किन के लिए टोनर नहीं मिला है तो हम यहां आपके लिए कुछ आसानी DIY Toners लेकर आए हैं।

चाहे आप मुहांसों को दूर करना चाहती हों या फिर आप फाइन लाइन्स को हटाने की कोशिश में हों, ये सभी टोनर्स इन चीजों को दूर करने में आपकी मदद करने वाले हैं। इन टोनर्स को बनाने के लिए प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको डिटेल में इन DIY Toner Recipes के बारे में बताते हैं।

क्लीयर च्वॉइस

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको ऐसे टोनर की नीड है जो आपके पोर्स को क्लीन करे और आपको दिन भर रिफ्रेश्ड रखने में मदद करे। यह टी-ट्री ऑयल इंफ्यूस्ड ग्रीन टी टोनर है और यह आपकी सभी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा। एक ओर जहां टी ट्री ऑयल एक्ने को कम करता है तो वहीं यह ग्रीन टी के साथ मिलकर आपकी स्किन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

आपको चाहिए

ऐसे बनाएं

20 मिनट के लिए ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में रखे रहने दें। इसके बाद बैग को बाहर निकाल लें और टी को ठंडा होने दें। अब इसमें 10 से 15 बूंद टी ट्री ऑयल डालें और एक स्प्रे बोतल में डाल दें। इसके बाद इसे अच्छे से शेक करें ताकि दोनों चीजें मिक्स हो जाएं। आप चाहें तो इसे अपनी स्किन पर स्प्रे कर सकती हैं या फिर कॉटन पैड से क्लींज कर सकती हैं।

यूथ बोन्ड

क्या आप कोई ऐसा टोनर चाहते हैं जो आपकी स्किन को रिवाइव करे? अगर हां तो यह टोनर आपके लिए ही है। एप्पल साइडर विनेगर में मैलिक एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को रेजुविनेटर करते हैं और केमोमाइल एसेंशियल ऑयल और रॉज वॉटर आपकी स्किन को सॉफ्ट और नरिश करता है।

आपको चाहिए

ऐसे बनाएं

थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर लें और थोड़ा सा गुलाब जल लें। साथ ही डिस्टिल्ड पानी लें और एक बोतल में डाल दें। अब इसमें 5 से 10 बूंद केमोमाइल एसेंशियल ऑयल की डालें और बोतल को अच्छे से शेक कर लें ताकि सभी चीजें मिक्स हो जाएं। अब इसे फ्रिज में स्टोर करें और क्लींजिंग के बाद कॉटन पैड से अपनी स्किन पर लगाएं। ड्रायनेस अवॉइड करने के लिए बाद में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

राइस ग्लो

अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पोट, अनईवन स्किन टोन और एक्ने स्कार्स हैं तो ये राइस वॉटर टोनर रेसिपी आपके लिए बेस्ट है। ये आपके पोर्स को लाइट करेगी और स्किन को ब्राइट करने में मदद करेगी।

आपको चाहिए

बनाने की विधि

इसके लिए आप केवल 100ml का ही टोनर बनाएं क्योंकि राइस वॉटर को आप ज्यादा दिनों तक स्टोर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में चावल लें और उसमें डिस्टिल्ड पानी का एक कप डाल दें। अब इसे एक रात के लिए छोड़ दें और बाद में इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डाल लें। अब इसमें 10 बूंद जेस्मिन एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और बोतल को अच्छे से शेक कर लें। अपनी स्किन को क्लिंज करने के बाद इसे स्प्रे कर लें।

रॉज वॉटर टोनर

सेंसिटिव स्किन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है और गुलाब जल सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। तो अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है और आपको इंफ्लामेशन आदि होता है तो इस टोनर का इस्तेमाल करने से आपको आराम मिलेगा।

आपको चाहिए

बनाने की विधि

एक हिस्सा गुलाब चल लें और एक हिस्सा डिस्टिल्ड वॉटर लें और उसे स्प्रे बोटल में मिक्स कर लें। अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूंद डालें और अच्छे से शेक कर लें ताकि सारी चीजें मिक्स हो जाएं। अब अपने फेस को क्लीन करने के बाद इसे स्प्रे कर लें या फिर जब भी आपको अपनी स्किन ड्राई लगे तब भी आप इसे स्प्रे कर सकते हैं।

Read More From DIY ब्यूटी