DIY ब्यूटी

DIY: जानिए घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका, ताकि लंबे समय तक टिका रहे आपका Makeup

Archana Chaturvedi  |  Oct 21, 2020
DIY: जानिए घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका, ताकि लंबे समय तक टिका रहे आपका Makeup

आपके मेकअप की मेहनत पर पानी न फिर जाये इसीलिए मेकअप सेटिंग स्प्रे की जरूरत पड़ती है। क्योंकि ये आपके रेगुलर और पार्टी मेकअप को धूप, धूल, गर्मी और सर्दी से बचाने व स्किन टेक्स्चर में मौजूद दिक़्क़तों को पीछे छोड़ मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने का काम करता है। जैसे कि यह आपके चेहरे पर लगी प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश, हाइलाइटर की लेयर्स को खराब होने से रोकता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक आपको एकदम फ्रेश लुक देता है। मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए ज्यादातर लोग आजकल मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले मेकअप स्प्रे में केमिकल्स होते हैं, जोकि आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा ये आपके बजट पर भी काफी भारी पड़ते हैं। लेकिन आप चाहें तो खुद से घर पर ही केमिकल फ्री मेकअप स्प्रे (DIY Makeup Setting Spray) बना कर अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं।

घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका DIY Makeup Setting Spray Recipes in Hindi

घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाना बेहद आसान है। सेटिंग स्प्रे को बनाने के लिए लगभग सभी इंग्रीडिएंट्स आपके घर में ही मिल जाएंगे। बस आपको एक स्प्रे बॉटल का इंतजाम करना होगा। यहां जानिए अलग-अलग तरह के सेटिंग स्प्रे बनाने के आसान तरीके –

https://hindi.popxo.com/article/how-to-use-matte-lipstick-perfectly-tips-in-hindi

एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल ALoe Vera & Lavender Oil

बिना केमिकल वाले इस नैचुरल मेकअप सेटिंग स्प्रे को बनाने के लिए आपको सिर्फ एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल चाहिए है। फ्रेश एलोवेरा जेल आपके मेकअप को मैट फिनिश देगा और लैवेंडर ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज़ करेगा। इस मेकअप सेटिंग स्प्रे को ऐसे बनाएं –
– एलोवेरा जेल –  2 बड़े चम्मच
– लैवेंडर ऑयल – 3 बूंदें
– पानी – आधा कप 
इन तीनों चीज़ों को इसी मात्रा में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और अच्छी तरह से शेक करें। एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल का मेकअप सेटिंग स्प्रे तैयार है। इसे फेस पर स्प्रे करते वक्त आंखों को बचाएं, लैवेंडर ऑयल से आंखों में जलन हो सकती है।

ग्लिसरिन और गुलाब जल Glycerin & Rose Water

केमिकल फ्री मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने का फायदा यह है कि इससे सेंसिटिव स्किन वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। ग्लिसरिन मेकअप पर हेल्दी लेयर बनाएगा और गुलाब जल ताज़ा खुशबू देगा। ग्लिसरिन और गुलाब जल वाला सेटिंग स्प्रे ऐसे बनाएं –
– ग्लिसरिन – 4 छोटे चम्मच
– गुलाब जल – आधा कप
इन दोनों को स्प्रे बॉटल में मिलाकर अच्छी तरह से शेक करें। इसे भी अपने मेकअप पर लगाते वक्त आंखों से बचाएं क्योंकि ग्लिसिन से आंखों में आंसू आ जाएंगे, जिससे मेकअप खराब हो सकता है। 
https://hindi.popxo.com/article/diy-sabudana-face-pack-recipe-in-hindi

ग्लिसरिन और पानी – Glycerin & Water

आप चाहें तो सिर्फ ग्लिसरिन से ही मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकती हैं। केमिकल फ्री और कम प्रोडक्ट्स वाले इस सेटिंग स्प्रे को ऐसे बनाएं –
– ग्लिसरिन – 5 छोटे चम्मच
– पानी – आधा कप
इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर शेक करें। इसमें आपको खुशबू नहीं मिलेगी लेकिन काम मेकअप सेटिंग स्प्रे का ही करेगा।

ये भी पढ़ें
मेकअप सेटिंग स्प्रे से रखें मेकअप को लंबे समय तक बरकरार
https://hindi.popxo.com/article/diy-home-made-vitamin-c-serum-for-glowing-and-flawless-skin-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलिब्रिटी जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें  MYGLAMM  ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From DIY ब्यूटी