बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। बहुत सारे ब्रांड्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर इन्वेस्ट करते हैं और ग्राहक खरीदते भी हैं। मगर खूबसूरती पाने की चाहत खत्म नहीं होती। इस दौड़ में पिछले काफी समय से कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री हिस्सा ले चुकी है। आजकल कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Korean beauty products) काफी ट्रेंड में है। ग्लास जैसी स्किन पाने के लिए लड़कियां कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करने से पहले जरा भी नहीं सोचतीं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरियन स्किन प्रोडक्ट्स के रिजल्टस भारतीय त्वचा पर काफी अच्छे और बेहतर देखने को मिले हैं। मगर हमारे यहां घरेलू नुस्खे किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट से ऊपर माने जाते हैं। तो क्यों न हम घर पर ही कोरियन फेस स्क्रब भी बना लें।
जी हां, हम कोरियन फेस स्क्रब को घर पर बनाने की बात कर रहे हैं। यह बात जानकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन कोरियन फेस स्क्रब को आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको कोई महंगा प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत भी नहीं है। बस घर के किचन में रखे कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप इस कोरियन फेस स्क्रब को बना सकती हैं और पा सकती हैं इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन।
कोरियन फेस स्क्रब बनाने के लिए सामग्री-
1 टीस्पून ब्राउन शुगर
1 टीस्पून एसेंशियल ऑयल (आपकी पसंद का कोई भी)
1 टीस्पून कॉफी पाउडर
आधा टीस्पून सेंधा नमक
1 टी स्पून चावल का आटा
कोरियन फेस स्क्रब बनाने की विधि
सबसे पहले एक बाउल लें। अब उस बाउल में ब्राउन शुगर, कॉफी पाउडर, सेंधा नमक और चावल का आटा अच्छे से मिक्स कर लें। ऊपर से इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इस मिक्सचर को एक कांच के जार में भरकर रख लें। आपका कोरियन फेस स्क्रब तैयार है। जब भी आपको अपना फेस स्क्रब करना हो, इसे निकालें और फेस को स्क्रब कर लें। कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।
कोरियन फेस स्क्रब के फायदे
वैसे तो बाजार में कई कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन घर पर बने इस कोरियन फेस स्क्रब के कई फायदे हैं, जो हम आपको यहां बता रहे हैं।
– यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक है।
– घर पर बना होने के कारण यह पूरी तरह से केमिकल रहित है।
– इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
– स्किन इंस्टेंट ग्लो करने लगती है।
ये भी पढ़ें-
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From DIY ब्यूटी
Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
ब्यूटी
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
ब्यूटी
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi