DIY लाइफ हैक्स

दिवाली की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, न ही लगेगी ज्यादा मेहनत और न बहुत समय

Archana Chaturvedi  |  Oct 29, 2021
दिवाली की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, न ही लगेगी ज्यादा मेहनत और न बहुत समय

दिवाली का त्योहार पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस फेस्टिवल की तैयारी लोग 1 महीने पहले से ही करना शुरू कर देते हैं। लोगों के घरों में दिवाली (दीवाली की शुभकामनाएं) पर मां लक्ष्मी की पूजा होती है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने घरों में साफ-सफाई (Diwali Cleaning) करते हैं। वैसे भी साल में 1-2 बार तो घर की डीप क्लीनिंग होनी जरूरी भी होती है और त्योहार तो बस एक बहाना होता है। 

इन टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से करें दिवाली की सफाई Diwali Home Cleaning Tips and Tricks in Hindi

दिवाली से पहले साफ-सफाई के दौरान अक्सर हम समय की कमी के चलते हड़बड़ी में रहते हैं और बस सामने-सामने दिख रह गदंगी को ही साफ करते हैं और कई जरूरी चीजें छूट जाती है। वहीं कुछ चीजों की सफाई में तो पसीने छूट जाते हैं और बहुत मेहनत के साथ समय भी बहुत लगता है। ऐसे में अगर घर में हर कोई सही प्लानिंग करें तो वही सफाई जल्दी हो सकती है। बस उसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी। तो आइए आपको बताते हैं कि दिवाली की साफ-सफाई के दौरान किन-किन बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें –
 घर में मनी प्लांट का पौधा लगाया है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकती है धन की हानि
होम डेकोर DIY: बेकार पड़ी पुरानी चीजों से घर को दें नया और एंटीक लुक
अपने किचन को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो अपनाएं ये कुछ खास Tips

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From DIY लाइफ हैक्स