दीवाली रोशनी और सजावट का त्योहार है। ऐसे में हमें अपना घर सजाने के लिए बाजार से कितना कुछ खरीदना पड़ता है। Creatif Edges की श्रद्धा शर्मा यहां सिखा रही हैं जेल कैंडल्स बनाना (candle banane ka tarika) जिन्हें आप दीवाली पर बनाकर सबकी वाहवाही लूट सकती हैं, चाहे तो दीवाली गिफ्ट के तौर पर भी ये खूबसूरत एरोमेटिक कैंडल्स आप एक अच्छी सी दिवाली शायरी के साथ अपने दोस्तों को दे सकती हैं। आइये जानें इन कैंडल्स को बनाने का आसान तरीका –
सामग्री – ग्लासेज, जैली वैक्स, सजावट का सामान, कलर्स, एरोमा, टूथपिक, डोरी।
आप जेल कैंडल्स बनाने के लिए जेली वैक्स Gel wax industrial quality for making candles खरीद सकते हैं। इसके 1/2 किलोग्राम पैक की कीमत सिर्फ 250 रुपये है।
- सबसे पहले आपको यह तय करना है कि कितनी दीवाली कैंडल्स (diwali kandil) बनानी हैं। अगर आपको 8-10 कैंडल्स बनानी हैं तो आपको ½ किलोग्राम जैली वेक्स की जरूरत होगी और अगर आपको ज्यादा कैंडल मेकिंग (gel candle making in hindi) करनी हैं तो आप इसी के अनुसार ज्यादा जैली वैक्स खरीद सकते हैं।
- इसके बाद आपको कांच के ग्लास की जरूरत होगी। अगर आपके घर में ही कुछ ग्लास ऐसे पड़े हैं जिनके सेट के दूसरे ग्लास टूट चुके हैं तो आप उनका भी इस्तेमाल जेल कैंडल्स बनाने के लिए किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको कांच के ग्लास खरीदने होंगे।
- कैंडल्स सुंदर दिखें इसके लिए आपको कुछ सुंदर सजावटी सामान इकट्ठा करना है। इसमें सुंदर दिखने वाली सूखे फूलों की पत्तियां, छोटे-छोटे कलरफुल स्टार और दूसरी अनेक चीजें भी हो सकती हैं। आप अपनी कल्पना के अनुसार सजावट के लिए कुछ भी डाल सकती हैं।
- अब एक बर्तन में जैली वैक्स को पिघलाने के लिए डालें और बर्तन को गैस पर हल्की ऑच पर रखें।
- कुछ ही समय में आपको जैली वैक्स बिलकुल पानी जैसा लगने लगेगा। अब इसमें अपने पसंदीदा कलर और एरोमा डाल कर अच्छी तरह से मिला दें।
- आपको पहले से ही ग्लास तैयार करके रखने हैं। सारे ग्लासेज़ में सजावट के लिए कुछ- कुछ सामान डाल दें और एक टूथपिक या कोई भी पतली सी डंडी लें, जो ग्लास के ऊपर टिक जाए।
- अब इस डंडी या टूथपिक में एक थोड़ी मोटी डोर साथ लगे फोटो की तरह से बांध दें, ताकि जेल डालने के बाद भी यह डोर बाहर रहे।
- अब तैयार रखे ग्लासेज़ में यह कलर्ड और एरोमेटिक जैल डाल दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- आप देखेंगे कि कुछ ही समय में जैली ग्लासेज़ में सेट हो गई है। अब ज्यादा बड़ी डोरी को कैंडल के हिसाब से काट दें। खूबसूरत जेल कैंडल्स तैयार हैं।
घर की सजावट (ghar ka decoration) के लिए अगर आपके पास इस बार कैंडल बनाने का समय नहीं है तो आप बनी बनाई जेल कैंडल्स PeepalComm 18pcs/pack Gel Candles खरीदें। 18 पीस के एक पैक की कीमत सिर्फ 329 रुपये है।
Read More From DIY लाइफ हैक्स
बोरियत दूर करने के लिए ट्राई करें ये 25 तरीके, टाइम भी पास हो जायेगा और कुछ काम भी
Archana Chaturvedi
इन कमाल के Kitchen Hacks की मदद से बरसात के मौसम में चीनी और नमक को रखें मॉइश्चर फ्री
Archana Chaturvedi
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो
Archana Chaturvedi