दिवाली हर साल अपने साथ बहुत सी चीज़ें लेकर आती है, जैसे स्वाद, खुशबू, रंगारंग आकाश, रोशनी, मस्ती और धमाल। इस दिवाली के मौके पर POPxo आपको फेस्टिव धूम-धड़ाके और मस्ती से सराबोर करने के लिए तैयार है। घर में पापा के साथ मिलकर लाइट्स सजाने, मम्मी के साथ रंगोली के डिज़ाइन बनाने और अपने भाई-बहनों के साथ घर में मस्ती और धमाल की यादों को फिर से ताजा करने का समय आ चुका है। दिवाली आप सभी के लिए अपनों के साथ जश्न मनाने और नई यादें बनाने का एक खास अवसर लेकर आती है। इस त्योहार में एक-दूसरे को दिये जाने वाले तोहफे खुशियों में चार-चांद लगा देते हैं।
रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां व उपहार भेजना भी दीपों के इस त्योहार पर परंपरानुसार कायम है। अगर आप भी दिवाली पर दिए जाने वाले तोहफों को लेकर परेशान हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव हैं। यहां हमको बता रहे हैं आपके बजट, ज़रूरत और ट्रेंड को देखते हुए 50 से भी ज्यादा दीवाली गिफ्ट आइडियाज़, जिनसे आप अपनों की दिवाली को बना सकते हैं हैप्पी दिवाली। तो आइए जानते हैं कौन-से तोहफे इस दिवाली, गिफ्ट देने के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे -
इन दिनों फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स काफी चलन में हैं। इस फिटनेस ट्रैकर बैंड से आप किसी अपने को फिटनेस का तोहफा दे सकते हैं। यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
कीमत - 2 हजार से 4 हजार तक, यहा से खरीदें
त्योहारों के मौके पर आपको अपनी खूबसूरती बढ़ाने और दर्शाने का मौका मिलता है। ऐसे में पैनासोनिक की पॉकेट सीरीज़ का यह प्रोडक्ट भी उपहार में देने के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसमें आईब्रो शेपर, फेशियल हेयर ट्रिमर, बॉडी शेवर, आईलैश कर्लर और डेली नेल केयर किट जैसे टूल्स हैं, जिसे आप अपनी भाभी, बहन या बेस्ट फ्रेंड को दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं।
कीमत - 2 हजार से 6 हजार तक, यहां से खरीदें
आप चाहें तो इस दिवाली अपनी बीवी, बेटी, गर्लफ्रेंड या मम्मी को हेयर स्ट्रेटनर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल महिलाएं बदलते ज़माने के साथ खुद को अपडेटेड रखने के लिए अपनी हेयरस्टाइल पर भी काफी ध्यान देती हैं। उन्हें अपने बालों को ड्रेस के हिसाब से चेंज करना काफी पसंद होता है। इस पर आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
कीमत - 2 हजार से 5 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
लगभग हर घर में चाय पीने के शौकीन लोग होते हैं लेकिन चाय बनाने का काम बहू-बेटियों को ही सौंप दिया जाता है। अगर आप उनकी हेल्प करना चाहते हैं तो दिवाली से बढ़िया कोई दूसरा मौका आपको नहीं मिलेगा। दिवाली पर आप उन्हें यह टी और कॉफी मेकर गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।
कीमत - 2 से 3 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
आज के टाइम में ब्लूटुथ ईयरफोन काफी चलन में हैं। आप चाहें तो अपने बॉयफ्रेंड, हसबैंड, बच्चों या फिर किसी खास दोस्त को ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा होगी तो यह सही नहीं है। आपको 2 हजार रुपये तक की रेंज में अच्छे ब्लूटुथ ईयरफोन आसानी से मिल जाएंगे।
कीमत - 1 से 3 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
अगर आप किसी बुक लवर को दिवाली पर कुछ बढ़िया गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें 6 इंच स्क्रीन वाली अमेजन किंडल गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आसानी से ई बुक्स पढ़ी जा सकती हैं।
कीमत - 6 हजार से 8 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
आपकी मां जानती हैं कि घर में कौन क्या पसंद करता है और इसी को ध्यान में रखकर वे हर किसी के लिए स्पेशल गिफ्ट तैयार करती हैं। इसलिए इस बार दिवाली पर अपनी मां को यह सुंदर बनारसी साड़ी गिफ्ट में देकर जता दें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। पिंक कलर उनकी आंखों में त्योहारी चमक को बसा देगा। उन्हें अतिरिक्त खुशी देने के लिए इसके साथ एक हैंडरिटेन लेटर भी भेंट कर दें।
कीमत - 1000 से 10,000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
आपके पापा को दिवाली गिफ्ट (divali gift) के तौर पर यह कुर्ता ज़रूर पसंद आएगा। खासकर इसलिए क्योंकि इसके साथ वे खुद को फुर्तीला महसूस करेंगे। यह चमकीला और गोल्डन कुर्ता उनमें त्योहारी भावना को बढ़ावा देगा। इसे उनकी पसंदीदा मिठाइयों के डिब्बे के साथ उन्हें उपहार में दें।
कीमत - 1000 से 3000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
दीवाली पर दीये की तरह चमकने के लिए यह ब्राइट ऑरेंज नेहरू जैकेट भाई या हसबैंड के लिए परफेक्ट गिफ्ट है। वे इसे खादी कुर्ते के ऊपर पहन सकते हैं या व्हाइट शर्ट और डेनिम के साथ भी पेयर कर सकते है। आप चाहें तो इसके साथ कफलिंक या पॉकेट स्क्वैयर भी भेंट कर सकते हैं।
कीमत - 1200 से 2000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
आज-कल ज्यादातर यंगस्टर्स कोट्स वाली टी-शर्ट पहनना पसंद कर रहे हैं। अगर आपकी बहन कॉलेज गोइंग गर्ल है तो ऐसी टी-शर्ट उसे बहुत पसंद आएगी। आप अपनी बहन की सोच से मिलती हुई कोट्स वाली टी-शर्ट ऑनलाइन ऑर्डर करके उसे दिवाली पर सरप्राइज दे सकते हैं।
कीमत - 800 से 1200 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
दादा-दादी के लिए सारेगामा कारवां
आपने अपने दादा-दादी या नाना-नानी को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि आजकल के गानों में वह बात नहीं, जो उनके समय मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गानों में हुआ करती थी। ऐसे में उनके लिए सारेगामा कारवां से बेहतर कुछ भी नहीं होगा। इसमें कई हजार पुराने गानों का कलेक्शन होता है, जो उन्हें उनके पुराने दिनों में वापस ले जाएगा।
कीमत - 6000 से 8000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
ये भी पढ़ें - दिवाली ड्रेस : त्योहार में घोलें फैशन का शानदार तड़का
यह खूबसूरत मैशबॉक्स किसी को भी उपहार के तौर पर दिया जा सकता है। बाद में जूलरी बॉक्स के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा घर में किसी तरह के पार्टी-फंक्शन में इसमें ड्राईफ्रूट्स भी सर्व किये जा सकते हैं।
कीमत - 600 से 800 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
नाचोज़ के ब्रैंड कॉर्निटोज़ ने इस दिवाली अपना नट्स डिलाइट गिफ्ट पैक लॉन्च किया है। इसमें खासतौर से चुने गए नट्स और सीड्स शामिल हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए यह परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन है। यह गिफ्ट पैक घर में आए रिश्तेदारों के सामने सर्व करने के लिए भी अच्छा है।
कीमत -1000 रुपये से भी कम के बजट में, यहां से खरीदें
इस दिवाली आप दोस्तों और रिश्तेदारों को एक बिल्कुल नया अनुभव भी गिफ्ट कर सकते हैं। चाहे आपको दीवाली पार्टी करनी हो या फिर घर-घर जाकर गिफ्ट बांटने हों, हर दीवाली कुछ नया देना हमेशा अच्छा होता है। गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जो हर किसी के लिए नया अनुभव हो, जिसे लेकर गिफ्ट पाने वाला शख्स वाह कह उठे और अगली दिवाली तक उसे यह गिफ्ट याद भी रहे। एक ऐसा ही गिफ्ट ऑप्शन है, क्लासिक कॉफी गिफ्ट पैक। इंडिया की प्रीमियम कॉफी ब्रैंड ने अपनी प्रीमियम रेंज में से चुने गए फ्लेवर्स को मिलाकर यह गिफ्ट पैक तैयार किया है, जो हर किसी के स्वाद की कसौटी पर खरा उतरता है।
कीमत - 800 से 1200 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
दिवाली पर जब रिश्तेदार और दोस्त आपके घर पर खुशियां मनाने के लिए आए हों तो डोनट्स के दिवाली गिफ्ट (divali gift) पैक से बेहतर उपहार कोई नहीं हो सकता। सालों से हमारे देश में त्योहारों पर मिठाई देने का चलन जारी है। ऐसे में डोनट्स का गिफ्ट पैक एक बढ़िया ऑप्शन है। मैड ओवर डोनट्स ने इस दिवाली 9 नये फ्लेवर्स लॉन्च किए हैं, जो काफी शानदार गिफ्टिंग बॉक्स में पैक्ड हैं । इनमें मोतीचूर डोनट, काजू कतली डोनट और गुलाब जामुन डोनट जैसे फ्यूज़न फूड आइटम्स भी शामिल हैं।
कीमत - 500 से 1000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
अगर आप अपने क़रीबियों की उनकी अच्छी सेहत के लिए कुछ हेल्दी देना चाहते हैं तो जूस से अच्छा और क्या हो सकता है। आप उन्हें जूस का गिफ्ट पैक दे सकते हैं, जो आपके बजट में भी फिट बैठेगा और सेहत के लिए भी अच्छा है। आज-कल हर स्पेशल ओकेजन पर जूस कंपनियां कॉम्बो पैक ऑफर निकालती हैं, जिनमें से आप अपना पसंदीदा जूस पैक चुन सकते हैं।
कीमत - 500 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
ये भी पढ़ें - इन गिफ्ट आइडियाज से अपनी बेटी-बहू को डॉटर्स डे पर दें सरप्राइज
अपने दोस्तों और परिजनों को देने के लिए यह भी एक बेहतरीन गिफ्ट हैंपर है। खास तौर पर प्यार से भरा है यह ब्यूटी और वेलनेस गिफ्ट बॉक्स।
कीमत - 1000 से 1500 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
सुपर वॉल्कैनिक पोर क्ले मास्क सेट
अगर आपको किसी महिला को गिफ्ट देना है तो फिर बात अलग हो जाती है। ऐसे में इनिसफ्री का गिफ्ट फॉर गुड स्किनकेयर रेंज में सुपर वॉल्कैनिक पोर क्ले मास्क सेट का हैंपर दिवाली का बेहतरीन उपहार साबित हो सकता है।
कीमत - 800 से 1500 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
लड़कियों को देने के लिए बायोटिक के दिवाली गिफ्ट (dipawali gifts) बॉक्स भी परफेक्ट हैं। इस दिवाली पर आपके प्रियजनों के चेहरों पर चमक लाने के लिए बायोटिक ने शुद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की अपनी ब्यूटिफुल गिफ्ट बॉक्स की रेंज लॉन्च की है। ये आपकी जेब और ज़रूरत के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट हैं। इनकी कीमत आपकी ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग है।
कीमत - 1000 से 1500 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
पेड़-पौधों को भला कौन नापसंद कर सकता है! इन दिनों गिफ्ट में प्लांट्स देने का कल्चर बढ़ रहा है। अगर आपके घर में कोई ऐसा है जिसे गार्डनिंग का बेहद शौक है तो आप उन्हें प्यारे-प्यारे पेड़-पौधे और उसके साथ एक गार्डनिंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आज-कल यह सब ऑनलाइन अवेलेबल है। आपका यह प्यारा सा गिफ्ट उन्हें बिज़ी भी रखेगा और खुश भी।
कीमत - 2000 से 4000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
अच्छा दिखने का हक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं है, बल्कि पुरुषों को भी है। इस दिवाली गिफ्ट (dipawali gifts) के तौर पर अपने घर के मेल मेंबर्स को आप एक ग्रूमिंग किट सरप्राइज में दे सकती हैं। इस ग्रूमिंग किट के जरिए वे खुद को अधिक स्टाइलिश बना सकते हैं।
कीमत - 600 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
दिवाली के इस मौके पर हर किसी को अपना घर सबसे अच्छा सजाने की चाह रहती है। ऐसे में आप उन्हें POPxo शॉप के ये सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करके उनके घर के कोने-कोने को रौशन करने के साथ महका भी सकते हैं।
कीमत - 349 रुपये, यहां से खरीदें
अगर आप किसी ऐसे को दिवाली गिफ्ट (diwali ka tohfa) देना चाहते हैं जो अपना घर बॉलीवुड थीम पर सजाने का शौकीन है तो आप उसे POPxo शॉप के बेहतरीन डायलॉग पोस्टर्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये उन्हें अपने बीते हुए हसीन दिनों की याद दिलाएंगे और 100% पसंद भी आएंगे।
कीमत -150 रुपये, यहां से खरीदें
डोरमैट के बिना घर की सजावट कुछ अधूरी सी लगती है। आज-कल वैसे भी मार्केट में नये-नये डिजाइन के डोरमैट मिलते हैं जो आपके घर को देते हैं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक। अगर आप भी इस तरह के डोरमैट की तलाश में हैं तो POPxo शॉप पर आपको यूनीक डिजाइंस वाले डोरमैट्स मिल जायेंगे और वे भी एक से बढ़कर एक। आप चाहें तो इसे दिवाली गिफ्ट के तौर पर भी किसी को दे सकते हैं।
कीमत -799 रुपये, यहां से खरीदें
ये यूनीक से गणेशजी किसी भी अपने को देने के लिए परफेक्ट गिफ्ट हैं। यह उपहार जिसे भी दिया जाएगा, वह इसे जिंदगी भर याद रखेगा। दोस्त हों या रिश्तेदार, ये थ्रीडी प्रिंटेड गणेशजी किसी के भी घर की शोभा बढ़ा देंगे।
कीमत - 500 से 1000 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
घर सजाने के शौकीन लोगों को अपने किचन को भी खूबसूरत और सिस्टमैटिक देखने की आदत होती है। अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो ऐसे लोगों को टी सेट देना एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।
कीमत - 1000 से 2000 के बजट में, यहां से खरीदें
दिवाली प्रेम और प्रकाश के साथ सेलिब्रेट करने वाला पर्व है, इसलिए उन पड़ोसियों को भी न भूलें जो हमेशा मुस्कान के साथ आपका स्वागत करते हैं। यह सुंदर मोजैक लैम्प अपने पड़ोसी को गिफ्ट में दें।
कीमत - 1000रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
आज-कल डेकोर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली फ्रेम्ड पेंटिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। ये कमरे की खाली दीवार को कंप्लीट लुक देती हैं। दिवाली के खास मौके पर आप भी किसी को यह 3 सेट पेंटिंग गिफ्ट में दे सकते हैं।
कीमत - 399 रुपये, यहां से खरीदें
कुशंस हमारे अकेलेपन के सच्चे साथी होते हैं। खुश होने पर हम उनके साथ खेल सकते हैं तो दुखी होने पर उन्हें गले लगाकर रो भी सकते हैं। आप अपने किसी खास को इस दिवाली पर यह फ्लेमिंगो प्रिंट वाला कुशन कवर गिफ्ट कर सकते हैं। घर हो या ऑफिस, फ्लेमिंगो बर्ड प्रिंट देखकर हर कोई बस उनसे यही कहेगा कि awwww... कितना प्यारा है यह!
कीमत - 499 रुपये, यहां से खरीदें
वॉल ब्रैकेट्स दीवारों को काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। आप एसथेटिक्स एलिमेंट्स या फंक्शनल ऑब्जेक्ट वाले वॉल ब्रैकेट्स खरीद सकते हैं। इन्हें कोट हैंगर, पॉट होल्डर या बुक केस के तौर पर यूज़ किया जा सकता है। आप इस तरह के वॉल ब्रैकेट्स ऑनलाइन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं।
कीमत - 299 रुपये, यहां से खरीदें
किसने कहा कि दिवाली पर सिर्फ मिठाई या पटाखे ही तोहफे में दिये जाते हैं। आप चाहें तो दिवाली पर गिफ्ट के तौर पर किसी खास को डिजाइनर काउच या बिग बीन बैग भी दे सकते हैं, जिस पर बैठकर उसकी थकान मिटे और वह फुर्सत के पल बिता सके।
कीमत - 1000 से 2000 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
लैंटर्न
काफी लोगों को घर के इंटीरियर के साथ-साथ आउटडोर एरिया को भी सजाने का शौक होता है। ऐसे में उनके लिए लैंटर्न एक खूबसूरत और अच्छा दिवाली गिफ्ट (diwali ka tohfa) हो सकता है।
कीमत - 499 रुपये, यहां से खरीदें
ये भी पढ़ें - दीपावली को बनाइए खास, इन 60 बेहतरीन मैसेज के साथ
दिवाली पर अपनों को प्यारे-प्यारे पौधे गिफ्ट करने का आइडिया बेस्ट है। इससे वे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ ही इन्हें घर के आंगन या बालकनी में लगाने और उनकी देख-रेख करने में खुद को व्यस्त भी रखेंगे। उसे बढ़ता देख कर उन्हें खुशी भी होगी। तो इस दिवाली चलिए कुछ बेहतर करते हैं, एक पेड़ खुद लगाते हैं और दूसरों को भी गिफ्ट करते हैं...।
कीमत - 100 से 500 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
ये एक तरह का डिजिटल गिफ्ट कार्ड है, जिसे आप व्हाट्सएप या फिर फिजिकल गिफ्ट कार्ड के रूप में किसी को ऑनलाइन शॉपिंग कर अपनी पसंदीदा चीज खरीदने का उपहार दे सकते हैं। ये बेहद आकर्षक गिफ्ट पैक में आता है। अपने पसंदीदा ब्रांडों (150+) पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, कैरेटलेन और भी अन्य प्लेटफॉर्म पर रिडीम कर सकते हैं। इस दिवाली अपनों को गिफ्ट देने का ये सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है।
आप अपने स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस फ्रेंड को दिवाली पर अच्छी क्वॉलिटी की वॉटर बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कॉपर बॉटल्स की काफी डिमांड है।
कीमत - 1000 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
नोटबुक
POPxo शॉप लाए हैं हर राशि के लोगों के लिए एक खास नोटबुक, जिसे आप अपने किसी दोस्त या ऑफिस में किसी कुलीग को दिवाली के स्पेशल ओकेजन पर गिफ्ट कर सकते हैं। ये अच्छी क्वॉलिटी की होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी हैं। तो फिर देर किस बात की! अभी ऑर्डर कीजिए राशि वाली खास नोटबुक।
कीमत - 399 रुपये, यहां से खरीदें
दिवाली के स्पेशल मौके पर आप किसी खास को कॉफी/टी मग भी गिफ्ट कर सकती हैं। POPxo शॉप का यह मग और कोस्टर कॉम्बो बेस्ट है। इस मग पर लिखा कोट 'डू ग्रेट थिंग्स' उन्हें जीवन के हर कदम पर कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कीमत - 399 रुपये, यहां से खरीदें
आपके परिजनों, दोस्तों या रिश्तेदारों में अगर कोई वेबसीरीज़ लवर हैं तो उसे दिवाली पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, ZEE5 और हॉटस्टार जैसे डिजिटल सब्सक्रिप्शन तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। यकीन मानिए, आपका यह तोहफा उनके लिए काफी काम का साबित होगा और वे आपको दुआएं भी देंगे।
अच्छा और ब्रांडेड परफ्यूम किसे नहीं पसंद! अगर आप किसी ऐसे शख्स को दिवाली गिफ्ट देना चाहते हों, जिसे परफ्यूम लगाना पसंद है तो उनके फेवरिट ब्रांड का अच्छी फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम गिफ्ट करें ताकि दिवाली पर मिले इस स्पेशल सरप्राइज़ गिफ्ट की खुशबू उसकी यादों में देर तक महके।
कीमत - 1000 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
अगर आपके घर में बेटियां हैं तो उन्हें पावर पफ गर्ल्स वाले ये क्यूट बैग पैक दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी बेटियों के अंदर छिपी नटखट लड़की को बाहर लाने के लिए आप उन्हें ये क्यूट से बैग पैक ज़रूर गिफ्ट कीजिए, ताकि वे अपनी भावनाएं भी हमेशा ज़ाहिर करती रहें। ये बैग पैक दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही स्पेशियस भी हैं।
कीमत - 1799 रुपये, यहां से खरीदें
अगर आप अपने किसी प्रियजन को कुछ बेहद खास और सुंदर सा गिफ्ट देना चाहते हैं तो फिर ये सिल्वर कोटेड बोल सेट बहुत अच्छा विकल्प हैं। इन्हें आप यहां से खरीद सकते हैं।
कीमत - 2 हजार रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
अगर आप किसी फीमेल के लिए दिवाली गिफ्ट तलाश कर रहे हैं तो ईयररिंग्स से बेहतर उनके लिए कुछ हो ही नहीं सकता। लड़कियों के पास चाहे जितने ईयररिंग्स हों, उन्हें कम ही लगते हैं। ऐसे में आप उन्हें स्वरोस्की के सिल्वर ईयररिंग्स गिफ्ट करके उनके कलेक्शन में एक बेहतरीन इज़ाफ़ा कर सकते हैं। इनके जूलरी आइटम्स ट्रेंडी होने के साथ-साथ काफी अच्छी क्वॉलिटी के भी होते हैं।
कीमत - 1299 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
मोबाइल हुआ स्मार्ट तो कवर क्यों नहीं? POPxo के इस ट्रेंडी फोन कवर के साथ अब मोबाइल को बनाएं अप टु डेट। अगर आपकी बीवी, पति या बच्चों को बिल्कुल नहीं पसंद है कि कोई उनके फोन को हाथ भी लागाये तो यह कवर उनके लिये बेस्ट रहेगा। यकीन मानिए, एक नया मोबाइल कवर पुराने फोन में नई जान डाल देगा।
कीमत - 499 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
POPxo शॉप में सभी के लिए कुछ न कुछ है। आप चाहें तो दिवाली गिफ्ट में ट्रेंडी कोट्स वाली यह वॉल क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। 'योर टाइम इज नाउ' कोट्स वाली यह वॉल क्लॉक उन्हें वाकई बहुत पसंद आयेगी। इस घड़ी में समय देखते हुए वे हमेशा पॉज़िटिव फील करेंगे। यहां आपको एक नहीं बल्कि ढेर सारी वैराइटी, कलर और कोट्स वाली वॉल क्लॉक्स मिल जाएंगी।
कीमत - 999 रुपये के बजट में, यहां से खरीदें
ये भी पढ़ें
जानिए किस तरह के नेकलाइन्स के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए
भाई दूज में भाई-बहन का प्यार रहेगा बरक़रार, भेजिए उन्हें ये संदेश
गोवर्धन पूजा का महत्व - Importance of Govardhan Pooja
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।