सुंदर दिखना हर किसी को पसंद होता है, और अच्छा लगता है जब कोई आपके लुक पर तारीफ करे। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स भी आपकी सुंदरता में भी बाधा डाल सकते हैं जैसे कि आपकी आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे। हालांकि मेकअप से डार्क आई सर्कल्स छिपा सकते हैं लेकिन तब क्या जब आप बिना मेकअप के हो। इसके लिए इस समस्या को जड़ से खत्म करने और अंडर आई स्किन की देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन बहुत से लोग अंडर आई क्रीम न तो अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करते हैं और न ही अंडर आई क्रीम लगाने का सही तरीका (how to apply eye cream correctly) जानते हैं। ऐसे में आई क्रीम लगाने का बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है।
अंडर आई क्रीम लगाने का सही तरीका स्टेप बाय स्टेप correct way to apply under eye cream step by step in hindi
हमारे पूरे फेस में हमारी अंडर आई एरिया को जो स्किन होती है वो बहुत ही सॉफ्ट, सेंसटिव और नाजुक होती है। इस एरिया में ड्राईनेस होने की वजह से रिंकल, डार्क आई, डार्क सर्कल्स और पफ़ीनेस जैसी समस्या हो जाती है। इसीलिए अंडर आई स्किन की ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है, जो आपको सिर्फ एक आई क्रीम से ही मिल सकता है। क्योंकि एक मॉइश्चराइजर इन अंडर आई प्रॉब्लम्स को दूर नहीं कर सकता है। अंडर आई क्रीम को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के अलावा इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि इसे सही तरीके से लगाया जाये। तो आइए जानते हैं। अंडर आई क्रीम लगाने का सही तरीका स्टेप बाय स्टेप –
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खयाल।
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi