DIY लाइफ हैक्स

कुछ गरम खाने से अगर जीभ जल जाये तो तुरंत करें ये उपाय, जल्द दूर होगी जलन

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Sep 30, 2021
कुछ गरम खाने से अगर जीभ जल जाये तो तुरंत करें ये उपाय, जल्द दूर होगी जलन

बहुत से लोगों की आदत गरम-गरम खाना खाने की होती है। आपने अक्सर अपने आस-पास लोगों को एकदम गरम चाय पीते देखा होगा। लेकिन वहीं कुछ लोगों को हल्का गरम चीज खाने से भी जबान जल जाती है। वहीं कभी कदार जल्दबाजी में गरम चीजों का सेवन करते समय जीभ जल्दी जल जाती है और इससे काफी जलन होती है और साथ ही कुछ खाते भी नहीं बनता है। ऐसे में चाहिए कि जल्दी से कोई ऐसा उपाय मिल जाये जो तुरंत राहत पहुंचा दे।

जीभ जल जाये तो अपनाएं ये घरेलू उपाय burning tongue natural home remedies in hindi

जीभ जल जाने के बाद हालांकि कुछ अधिक परेशानी नहीं होती है। लेकिन जलने के बाद जलन बहुत तेज होती है और इसके बाद कुछ गर्म, मासालेदार खाने से जीभ में दिक्कत बढ़ जाती है। अगर अक्सर आपकी भी जीभ गरम खाने या चाय, कॉफी पीने से जल जाती है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसे अपनाने से जीभ जलने के बाद होने वाला दर्द छूमंतर हो जाता है। तो आइए जानते है इसके बारे में –

ये भी पढ़ें –
अगर मॉर्निग वॉक के दौरान करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल तो हो सकते हैं आपको ये नुकसान
बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं और अकेलापन महूसस कर रहे हैं तो ट्राई करें वॉकिंग मेडिटेशन और फिर देखिए कमाल!
एक्सपर्ट से जानिए इस कोरोना काल में अपने बच्चों की मेंटल हेल्थ का किस तरह से रखें ध्यान
किसी चाहने वाले को खोने के बाद खुद को भावनात्मक रूप से संभालने के 6 टिप्स
महिलाएं होती हैं ज्यादा डिप्रेशन की शिकार, इन तरीकों से निकले उदासी से बाहर

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From DIY लाइफ हैक्स