एंटरटेनमेंट
उर्मिला से लेकर सपना चौधरी तक, राजनीतिक पार्टियों ने इन बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज़ पर खेला है लोकसभा चुनाव 2019 का दांव
जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव 2019 के दिन नज़दीक आ रहे हैं, वैसे- वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज़ होती जा रही हैं। भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां अपनी- अपनी तरफ से ज़ोर लगाने पर तुली हैं। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के कई कलाकारों को लोकसभा सीट का टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि इस बार राजनीतिक पार्टियों ने सबसे बड़ा दांव बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ पर लगाया है। इस लिस्ट में रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे जैसी एक्ट्रेसेज़ के नाम सबसे ऊपर हैं। चलिए आपको भी बताते हैं इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेसेज़ को किस पार्टी की तरफ से कौन सी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है।
उर्मिला मातोंडकर
“रंगीला”, “सत्या”, “प्यार तूने क्या किया” और “जंगल” जैसी कई सुपरहिट फिल्में करने के बाद अब उर्मिला मातोंडकर राजनीति के क्षेत्र में अपनी नई पारी खेलने जा रही हैं। हाल ही में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावों में खड़ी हो सकती हैं।
सपना चौधरी
जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी इन दिनों राजनीतिक गलियारों में गोते लगा रही हैं। खबर आई कि थी कि सपना ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और कांग्रेस उन्हें मथुरा से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने न सिर्फ इस बात से इनकार कर दिया, बल्कि मथुरा से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। इसके अगले ही दिन सपना चौधरी भाजपा नेता और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी के साथ नाश्ता करती हुई नज़र आईं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि सपना किस पार्टी का समर्थन करेंगी, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव टिकट मिल सकता है।
शिल्पा शिंदे
सीरियल “भाबी जी घर पर हैं” में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर फेमस हुईं शिल्पा शिंदे भी कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। शिल्पा ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन की। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद शिल्पा काफी खुश नजर आ रही थीं। खबरों की मानें तो कांग्रेस शिल्पा को मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और राज्यसभा एमपी हेमा मालिनी को भाजपा की तरफ से मथुरा का टिकट दिया गया है। पिछले चुनाव में भारी मतों से जीतने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी के लिए इस बार जीत की राह उतनी आसान नहीं होगी। गठबंधन से उतारे गए रालोद प्रत्याशी जहां उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं कांग्रेस के ब्राह्मण उम्मीदवार भी मुकाबले को दिलचस्प बनाएंगे।
जया बच्चन
समाजवादी पार्टी ने कुछ दिनों पहले अपने दो शीर्ष नेताओं अखिलेश यादव और आज़म खान की सीटों की घोषणा कर दी। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की इसमें डिंपल यादव के साथ जया बच्चन का नाम शामिल है। मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जया बच्चन हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के लिए बेहतरीन उम्मीदवार रही हैं। इस बार भी समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की सीट पर जया बच्चन के नाम का दांव खेलेगी।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
शिल्पा शिंदे के राजनीति में उतरने पर फैंस हुए नाराज़, कहा- गलत पकड़े हैं…
इशिता से लेकर प्रेरणा तक टीवी की ये बहुएं ले चुकी हैं ब्यूटी काॅन्टेस्ट में हिस्सा, देखें तस्वीरें
इन टीवी सीरियल्स की कहानी है बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की नकल
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma