एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16: प्रियंका को मिला अंकित के बदले 25 लाख वापस लाने का मौका, एक्ट्रेस ने किया ये काम

Garima Anurag  |  Dec 21, 2022
bigg boss 16 latest promo

एक्सटेंशन के बाद से बिग बॉस 16 में घर के अंदर का माहौल ज्यादा गरमाया हुआ दिख रहा है और हर कंटेस्टेंट पूरे दमखम के साथ खुद के मुद्दे सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सब में अब भी जो एक चीज घर में कायम है वो है अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती और एक दूसरे के लिए खड़े होने का ऐटीट्यूड।

शो के 80वें दिन जहां अर्चना गौतम ने अंकित को ये कहकर नॉमिनेट किया कि वो प्रियंका को अपनी तरह घर के अंदर अकेले खेलते हुए देखना चाहती हैं। वैसे अर्चना के अलावा और लोगों ने भी अंकित को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है और इस हफ्ते अंकित घर से बाहर होने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। 

अब शो में बिग बॉस प्रियंका को अंकित को सुरक्षित करने का मौका देते दिखेंगे। चैनल द्वारा शेयर किए गए शो के लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस प्रियंका को पहले गंवाए हुए 25 लाख रुपए कमाने का मौका देते हैं। शर्त ये होती है कि प्रियंका 25 लाख तभी ला पाएंगी जब अंकित उसी क्षण घर से बेघर हो जाएंगे। वीडियो में प्रियंका असमंजस में पड़ जाती है, जबकि अर्चना और साजिद उन्हें कटाक्ष के रूप में पुरानी बातें याद दिलाते हैं।

प्रियंका ने चुना अंकित या प्राइज मनी

वीडियो को अंत तक देखकर और सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़े ट्वीट्स के हवाले से ये कहा जा सकता है कि ऐसी चर्चाएं हैं कि प्रियंका ने अपनी और अंकित की दोस्ती को रियल रखते हुए एक्टर को 25 लाख से ऊपर रखा है। लेकिन इसके लिए उनके कारण क्या हैं ये जानने के लिए आज का बिग बॉस देखना न भूलें।

Bigg Boss 16 Day 80 December 20 Highlights: एम सी स्टैन ने किया टीना दत्ता को नॉमिनेट

Read More From एंटरटेनमेंट