xSEO
Bigg Boss 16 Day 82 December 22 Highlights: राशन के लिए घरवालों का लिया गया टेस्ट और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

एक्सटेंशन की घोषणा होने के बाद से बिग बॉस 16 इस सीजन के आखिरी पड़ाव पर नहीं, बल्कि फिर से बीचों बीच है। शो में हर खिलाड़ी अब अपना-अपना पर्सनल गेम खेल रहा है और अब बिग बॉस भी इन्हें हर तरह के टेस्ट दे रहे हैं और कह सकते हैं कि ठोक बजा कर घर में आए कंटेस्टेंट्स में से अपने लिए एक परफेक्ट विनर ढूंढ रहे हैं। घर के 82वें दिन बिग बॉस ने घरवालों को राशन देने के लिए खूब टेस्ट लिया जो मजेदार भी था और घरवालों के लिए मुश्किल भी। आइए जानते हैं बिग बॉस में कल क्या हुआ-
टीना को सेडिस्ट कहती हैं श्रीजिता
शालीन और टीना को साथ देखकर श्रीजिता और सौंदर्या आपस में इनकी एक्टिंग के बारे में बात करती हैं।श्रीजिता ने टीना के बारे में बताया कि वो बहुत सेडिस्ट है। श्रीजिता ने बताया कि कैसे टीना ने एक ट्रिप के दौरान अपनी फ्रेंड को सारी रात रुलाया था। अगर आप अपने आप से नाखुश हो तो आपको कॉम्प्लेक्स दिखने लगता है। आप खुद से नाखुश हो इसलिए आप लोगों को नीचे खीच कर खुश होते हो।
टीना और शालीन में फिर बहस
टीना ने शालीन के वर्क आउट पर बात करते हुए स्टीरॉयड के बारे में कुछ ऐसा कहा कि शालीन चिढ़ गए। उन्होंने टीना को कहा कि इस तरह की बातें आप नेशनल टीवी पर बोल कर मेरी इमेज खराब कर रही हो। ये बात शालीन ने रूडली कहा तो टीना भी भड़क गई। बाद में टास्क के दौरान टीना ने शालीन को सॉरी कहा लेकिन उनका ऐटीट्यूड नहीं लग रहा था।
घर में आए मेहमान
पहले घर में आए बिग बॉस वॉलंटीयर्स टीना, प्रियंका के सामने बहुत सारे कपड़े गिराते हैं। फिर अंकित के लिए चिट्ठी पढ़ी गई। इस कार्य के राउंड में तीन स्ट्राइक हो जाने के बाद काफी कुछ वापस चला गया जिसमें दूध, चिकन, ब्रेड आदि।
एम सी स्टैन के लिए बिग बॉस ने पढ़ी चिट्ठी
अगले राउंड में जहां घरवाले हर तरह के रिएक्शन से बचने की कोशिश कर रहे थे। बिग बॉस ने अनाउंस किया की एम सी स्टैन की चिट्ठी वो खुद पढ़ रहे हैं। बाद में चिट्ठी घर में आए मेहमान जो कि एम सी स्टैन के पीछे-पीछे घूम रहे थे ने चिट्ठी फाड़कर घर में फेंक दी। टीना ने उन्हें चिट्ठी लाकर वापस लाकर दिया।
शिव की चिट्ठी भी बिग बॉस ने भी पढ़ी
शिव श्रीजिता, अर्चना और सौंदर्या से बात करने लगते हैं और बैकग्राउंड में बिग बॉस की आवाज आती रहती है। शिव सुनने की कोशिश भी करते हैं और गपशप भी करते हैं, लेकिन उनका ध्यान भटकता है। शिव कोई रिएक्शन नहीं देते हैं। और फायनली घर में एक बास्केट सबके लिए रखा जाता है।
घर में मेहमान आते हैं फिर से मेहमान और गार्डन, किचन और जगह-जगह खेलते दिखते हैं। इस बार सौंदर्या की चिट्ठी लेकर आते हैं और बाद में फिर से उसे पूल में फेक भी देते र
लास्ट बास्केट के लिए सब होते हैं परेशान
लास्ट राउंड में बिग बॉस एम सी स्टैन से पूछते हैं कि किसकी चिट्ठी पढ़ी जानी चाहिए और किसकी नहीं। एम सी स्टैन ने प्रियंका की चिट्ठी चुना। ये चिट्ठी भी बिग बॉस खुद पढ़ते हैं। प्रियंका रोटी बनाते रहती हैं।
अर्चना पूरी तरह से चिढ़ जाती हैं
अर्चना रोने लगती हैं कि उनकी बारी में ही ऑप्शन क्यों दिया गया। वो ये भी कहती हैं कि इस पनौती (प्रियंका) को मेरी ज़िंदगी से निकाल दो। नहीं है ये मेरी दोस्त।
अर्चना के लिए पढ़ी गई चिट्ठी
बिग बॉस ने सबको बताया कि भले ही घरवाले कई बार ये बोल रहे हैं कि अर्चना ने स्ट्राइक करवाया होगा, लेकिन अर्चना की वजह से आज एक भी स्ट्राइक नहीं हुआ है। अर्चना की लाजवाब परफॉर्मन्स के लिए बिग बॉस ने अर्चना को अकेले लिविंग रूम में बैठवाया और उनकी चिट्ठी पढ़ी। अपने भाई की तरफ से आई इस चिट्ठी को सुनते-सुनते अर्चना खूब इमोशनल हुई।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV
Read More From xSEO
त्वचा में ग्लो लाने के लिए जानिए 15+ बेस्ट फेस सीरम
Supriya Srivastava