एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16 Day 117 January 26 Highlights: टीना दत्ता के इशारों से शालीन भनोट हुए परेशान और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Megha Sharma  |  Jan 27, 2023
Bigg Boss 16 Day 117 January 26 Highlights: टीना दत्ता के इशारों से शालीन भनोट हुए परेशान और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 के 26 जनवरी के एपिसोड में एक के बाद एक कई लड़ाइयां देखने को मिलीं और साथ ही दो टास्क भी, जिनके कारण घरवालों को लड़ने और बात करने का कारण भी मिला। दरअसल, घर में पहले एक एमर्जेंसी परिस्थिति आई, जिसके बाद उन्हें केवल 3 कमरों में ही सोने का ऑप्शन मिला और उसके बाद राशन टास्क, जिसमें घरवालों को पेयर में जाना था और सभी स्टॉल में से किसी एक स्टॉल से अपने लिए खाना चुनना था। हालांकि, इस दौरान सबसे अधिक चर्चा में शालीन भनोट और टीना दत्ता रहे। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ।

बिग बॉस ने की एमरजेंसी परिस्थिति की घोषणा

बिग बॉस अचानक से ही घऱवालों को तुरंत अपने बेडरूम खाली करने और वहां से राशन निकालने के लिए कहते हैं। इसके बाद घरवालों को केवल 3 बेडरूम में से अपने-अपने लिए बेड चुनने को कहा जाता है और इस वजह से घरवालों के बीच में टेंशन बढ़ जाती है। इसी बीच प्रियंका और शिव की चार लोगों वाले कमरे को लेकर लड़ाई होती है और अंत में शिव जीत जाते हैं। वहीं दूसरी ओर लड़कियां एक कमरा ले लेती हैं और इससे मंडली और लड़कियों के बीच में घर बंट जाता है।

राशन टास्क

राशन टास्क में सबसे पहले निमृत और टीना जाते हैं और अपने आइटम्स लेते हैं। इसके बाद शालीन और टीना के बीच में फूड सेशन को लेकर लड़ाई होती है और अंत में शालीन, प्रियंका के साथ बिना नॉन-वेज वाले स्टॉल से राशन लेने जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि, इसके बाद उन्हें एहसास होता है कि इससे उनका प्रोटीन पोशन पूरा नहीं होगा और बाद में वह बिग बॉस से अपना स्टॉल बदलने की रिक्वेस्ट करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने की सहमति नहीं मिलती है। टास्क के बाद में बिग बॉस अपनी ओर से टीना को चिकन का एक पैकेट दे देते हैं और फिर इसे लेकर प्रियंका और शालीन के बीच में बहस हो जाती है।

टीना, प्रियंका को इसलिए कहती हैं शुक्रियाअदा

टास्क खत्म होने के थोड़ी देर बाद बिग बॉस शालीन को भी एक चिकन का पैकेट देते हैं क्योंकि उन्होंने टीना की मदद की थी। इसके बाद टीना अपना रूम बदलने को लेकर निमृत से कहती हैं कि वह दूसरे कमरे में अपना मेकअप करेंगी और इस पर एग्री होने के बाद ही वह रूम बदलने के लिए तैयार होती हैं। इसके बाद टीना और प्रियंका एक बहुत ही प्यारा मोमेंट शेयर करते हैं। टीना, प्रियंका को कहती हैं कि उन्होंने उन्हें काफी सपोर्ट किया है और इस वजह से उन्हें ब्रोकन महसूस नहीं हो रहा है। वहीं अर्चना अपनी शायरियों से घर में चर्चा में बनी रहती हैं और शालीन का ध्यान उन पर आ जाता है।

शिव और सुंबुल इस वजह से हो जाते हैं असहज

किचन में टीना मस्ती में अर्चना को स्पैंक करती हैं और तीनों लड़कियां हंसने लग जाती हैं लेकिन इसे देखकर शिव और सुंबुल को असहज महसूस होता है। इसके बाद गार्नियर मेन चैलेंज के दौरान शिव, स्टैन और शालीन के बीच में मजेदार टास्क होता है और इसे शिव जीतते हैं। इस दौरान दोनों से एक सवाल किया जाता है, जिसमें उन्हें घर के सबसे इरिटेटिंग इंसान के बारे में बताना होता है और इसमें शालीन टीना का नाम लेते हैं और निमृत, शिव के जवाब को सही मानती हैं।

शालीन को समझाती हैं अर्चना

अर्चना, शालीन को समझाती हैं कि वो लोग केवल मस्ती कर रहे थे और उन्हें इस बात को नहीं उठाना चाहिए था। इसके बाद शालीन कहते हैं कि फिर भी यह इरिटेटिंग लगता है। वहीं, टीना कहती हैं कि अगर उनके दोस्तों को इससे परेशानी नहीं है तो उन्हें क्यों हैं। इस पर शालीन कहते हैं कि उन्हें यह पसंद नहीं आया और असहज लगता है। इसके बाद प्रियंका, टीना और अर्चना तय करते हैं कि वो इस तरह की चीजों से बचेंगे। बाद में शालीन, अर्चना से माफी मांगते हैं। इसके बाद वह प्रियंका को समझाते हैं कि उन्हें एन्जाइटी है और लोगों को उन पर कमेंट नहीं करना चाहिए।

Read More From एंटरटेनमेंट