एंटरटेनमेंट

वायरल हुआ बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का पुराना ऑडिशन वीडियो, पहचान पाना हुआ मुश्किल

Archana Chaturvedi  |  Feb 2, 2023
bigg boss 16 archana gautam old audition video

बिग बॉस सीजन 16 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम हैं। घर आने के बाद से उन्होंने इतने प्रैंक किए हैं कि उन्हें भुला पाना नामुमकिन है। वह अब तक बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने इशारों पर नचा चुकी हैं। दर्शकों का भी कहना है कि अर्चना  शो की शान है साथ ही वह मेन एंटरटेनमेंट हैं और उनके बिना शो देखने का कोई मजा नहीं है।

अगर आप बिग बॉस शो शुरू से देख रहे हैं तो आपको पता होगा कि किस तरह उन्होंने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया और बिग बॉस ने उसे घर से बाहर भी निकाल दिया था, जिसके बाद वह वाकई लाइमलाइट में आ गईं। वह अकेले ही सबका सामना करती हैं। यही वजह है कि शो से निकलने के बाद दर्शकों ने मेकर्स को बिग बॉस न देखने की धमकी तक दी। टीआपी गिरने के डर से अर्चना गौतम ने बिग बॉस के घर में फिर से एंट्री मारी। वैसे शो में भले आये दिन लड़ाई होती है लेकिन अर्चना दर्शकों को गुदगुदाने का एक भी मौका छोड़ती नहीं हैं।

वायरल हुआ पुराना वीडियो

हाल ही में अर्चना गौतम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शो के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही हैं। अर्चना को तब और अब देख आंखों को यकीन नहीं हो रहा है। 9 साल पुराने वीडियो में अर्चना का लुक पूरी तरह से डिफरेंट नजर आ रहा है। 
Bigg Boss 16 Winner: इन दोनों कंटेस्टेंट में से कोई जीत सकता हैं बिग बॉस का खिताब

वीडियो में अर्चना ‘बाजीगर’ नाम के शो के ऑडिशन देती नजर आ रही हैं।। शो में भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन, पंकज भदौरिया और अन्य सितारे जज के रूप में हैं। जैसे ही अर्चना गौतम शो में ऑडिशन के लिए पहुंचीं उन्होंने अपनी स्पीच से जजेस को इम्प्रेस कर दिया। रवि का कहना है कि वह केवल किशन से मिलने आई थी। इधर अर्चना बताती हैं कि उन्होंने रियल स्टेट का काम किया है और रवि किशन के सामने सेल कॉल भी करती हैं और वो भी बेहद दिलचस्प अंदाज में, देखिए वीडियो –

पहचान पाना हुआ मुश्किल

अर्चना गौतम का ये पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो पर नेटिजन्स भी कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में अर्चना बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। पहली नजर में आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। हालांकि पहले से अब में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है। 

मिस बिकिनी का जीता खिताब

बता दें कि बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मॉडल थीं और अब पॉलिटीशियन बन गई हैं और उन्होंने 2014 में मिस उत्तरप्रदेश का खिताब जीता था। इसके बाद 2018 में उन्होंने मिस बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया था।
Bigg Boss 16: एक्टिंग और पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने वाली अर्चना गौतम के बारे में जानें अहम बातें

वैसे बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन बाकी है। इस सीजन ट्रॉफी किसके हाथों में जाएगी, फिलहाल इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन बिग बॉस और उनके कंटेस्टेंट से जुड़ी गपशप और शो के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Read More From एंटरटेनमेंट