चेहरे पर दाग-धब्बों से मुँहासों के निशान तक और पिगमेंटेशन से ऑयली त्वचा तक- हम सभी को इन कई तरह की परेशानियों की वजह से मेकअप का थोड़ा सहारा तो लेना ही पड़ता है। टीवी और फिल्मों में खूबसूरत दिखने वाले सेलेब्रटी को भी ऐसा करना पड़ता हैं तो हम क्यों हिचकिचाएं!! साफ़ और बेदाग़ त्वचा पाने के लिए आपका बेस मेकअप सही होना चाहिए। बेस मेकअप में मुख्य तौर से तीन चीजें आती हैं- फाउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पेक्ट। मेकअप करने के शुरूआती स्टेप्स ठीक होने चाहिए और ये तभी हो सकता है जब आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेहतरीन होंगें और आपकी त्वचा को मैच करेंगें। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप सही basic मेकअप के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। इसलिए हम आपकी मदद करेंगें best base makeup products चुनने में। आपका बजट कम हो या ज्यादा हो या बहुत ज्यादा…ये बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स आपके किट में होने ही चाहिए।
कम बजट में खरीदिये ये बेहतरीन मेकअप प्रोडक्ट्स – Best Makeup Products Under Budget in Hindi
फाउंडेशन (Foundation)
ये आपकी स्किन को समान रंगत देता है और चेहरे पर एक चमक लाने में मददगार होता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज़्यादा मात्रा में ना लगाएं और अच्छे से चेहरे पर फैलाकर लगाएं ताकि आपको मिले नेचुरल लुक। ज्यादा फाउंडेशन लगाने से आपकी skintone आर्टिफिशियल लग सकती है। फिक्स्ड बजट
– लक्मे इनविजिबल फाउंडेशन: ये बहुत ही हल्का फाउंडेशन है और आसानी से चेहरे पर ब्लेंड हो जाता है। इसकी ख़ास बात ये है कि ये SPF प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें आपको 8 शेड्स मिल जाएंगे। अपनी त्वचा से मैच करके ही शेड लें। कीमत: INR 240 (डिस्काउंट- Rs 215) – रेवलोन टच &ग्लो मॉइस्चराइजिंग मेकअप फाउंडेशन: ये आपको परफेक्ट और dewy ग्लो देने के साथ-साथ आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है यानि त्वचा की नमी को बनाए रखता है। कीमत: INR 250 (डिस्काउंट: Rs 215) – फेसेस sheer रेडिएंस लिक्विड फाउंडेशन: ये बड़ी आसानी से त्वचा पर apply हो जाता है और पूरा दिन आपको मिलता है नेचुरल ग्लो। कीमत: INR 399 थोड़ा और खर्च करें – मेबलीन ड्रीम मैट mousse फाउंडेशन: ये फाउंडेशन बहुत आसानी से एकसार होकर चेहरे पर फैल जाता है और इसलिए आप अपनी मनचाही कवरेज पा सकती हैं। ये त्वचा पर लगाने के बाद एकदम नेचुरल लुक देता है और pores को बंद नहीं करता। कीमत: INR 625 (डिस्काउंट: Rs 500) – लॉरिअल पेरिस ट्रू मैच मिनरल्स फाउंडेशन: ये दाग और निशानों को छुपाने के साथ ही त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसमें 5 शेड्स मिलते हैं जो हर स्किन टोन के साथ मिलकर त्वचा को बेहतरीन लुक देते हैं। कीमत: INR 1350 (डिस्काउंट: Rs 1080) – इंग्लोट AMC क्रीम फाउंडेशन: ये फाउंडेशन त्वचा की प्राकृतिक नमी बनाए रखा है और लम्बे समय तक चलने के साथ ही buildable कवरेज देता है। यानि आप आसानी से अपने हिसाब से लाइट से फुल कवरेज एक ही फाउंडेशन से पा सकती हैं। कीमत: INR 1,500 दिल खोल के खर्च करें – बोडयोग्राफी नेचुरल फिनिश फाउंडेशन: बहुत पिग्मेंटेड होने के साथ-साथ ये आयल-फ्री, hydrating और लंबे समय तक चलने वाला होता है। ये मीडियम से फुल कवरेज (buildable) देता है। कीमत: INR 1,875 – Clinque पर्फेक्ट्ली रियल मेकअप फाउंडेशन: आयल-फ्री होने के साथ ही ये बहुत ही लाइटवेट है जो नेचुरल लुक देता है। कीमत: INR 2,450 (डिस्काउंट: Rs 2,250) – Estee Lauder डबल वेयर लाइट स्टे-इन-प्लेस मेकअप SPF 10 फाउंडेशन: ये एक बेहतरीन फाउंडेशन है क्योंकि ये लम्बे समय तक चेहरे पर रहता है, pores (रोमछिद्र) बंद नहीं करता है। मीडियम कवरेज देता है और आयल-फ्री होने के साथ ही आयल को कंट्रोल भी करता है। इसे एक बार लगा कर फिर पूरा दिन बेफिक्र रहें। कीमत: INR 5,000 (डिस्काउंट: Rs 4,250)
कंसीलर (Concealer)
दाग-धब्बों, चेहरे पर पड़े किसी भी तरह के निशान और फाइन लाइन्स को छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग हर लड़की करती है। इसे फाउंडेशन की तरह पूरे चेहरे पर नहीं लगाते हैं बल्कि सिर्फ प्रॉब्लम एरियाज में ही लगाते हैं। फिक्स्ड बजट – कलरएसेंस रोल्लोन पैनस्टिक कंसीलर: इस कंसीलर को आप फाउंडेशन से पहले बेस की तरह भी यूज़ कर सकती हैं। परफेक्ट मैट फिनिश देने के साथ ही ये स्किन को moisturize भी रखता है। सेफलिपिन और क्लोव आयल होने के कारण ये त्वचा को सेहतमंद रखता है। साथ ही ये UV किरणो से भी बचाता है। कीमत: INR 185 – Avon स्किन गुडनेस Cc कलर करेक्टर क्रीम spf कंसीलर: ये रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन है क्योंकि ये लाइट कवरेज देने के साथ ही आसानी से ब्लेंड हो जाता है और इसमें SPF 50 के साथ ही PA+++ प्रोटेक्शन भी है। यानि इसे लगाने के बाद न धूप से त्वचा खराब होने की टेंशन और न ही त्वचा को नुकसान का डर। अब इससे ज़्यादा और एक लड़की को क्या चाहिए। कीमत: INR 399 (डिस्काउंट: Rs 355) – लक्मे Absolute वाइट इंटेंस स्टिक कंसीलर: ये बहुत ही आसानी से डार्क सर्कल्स, दाग और दूसरे स्पॉट्स छुपा देता है। इसमें विटामिन-B3 है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा है और साथ ही SPF 20 भी है। कीमत: INR 500 (डिस्काउंट: Rs 468) थोड़ा और खर्च करें – द बॉडी शॉप All इन वन कंसीलर: ये लाइटवेट है, आसानी से ब्लेंड हो जाता है और हाई-कवरेज देता है। इसलिए स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स आसानी से छुपा देता है। विटामिन-E से भरपूर होने के कारण त्वचा को पोषण देता है। कीमत: INR 895 – लॉरिअल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल कंसीलर: ये बहुत ही लाइटवेट है और एकदम नेचुरल लुक देता है, चाहे आप इसकी कितनी भी लेयर लगा लें। कीमत: INR 875 (डिस्काउंट: Rs 787) – रेवलॉन कलरस्टे कंसीलर: लाइटवेट और लॉन्ग-लास्टिंग होने के साथ ही बड़ी आसानी से ब्लेंड हो जाता है और cakey फिनिश नहीं भी देता है। कीमत: INR 652 दिल खोल के खर्च करें – Estee Lauder डबल वियर स्टे-इन-प्लेस हाई कवरेज कंसीलर SPF 35: ये पानी, पसीने और नमी (humidity) से रेसिस्टेंट होने के साथ-साथ आयल को भी कंट्रोल करता है। कीमत: INR 2,8010 – अर्बन डीके क्रेयॉन पेंसिल कंसीलर: क्रीमी फॉर्मूले वाला ये कंसीलर बहुत आसानी से ब्लेंड हो जाता है और डार्क सर्कल्स और स्पॉट्स बखूबी छुपाता हैं। मैट फिनिश देने के साथ ही ये फैलता बिल्कुल नहीं है और पूरा दिन चेहरे पर रहता है। कीमत: INR 4,000 (डिस्काउंट: Rs 2,650) – मैक स्टूडियो फिनिश कंसीलर: ये क्रीमी कंसीलर मीडियम से हैवी कवरेज देने के साथ ही मैट फिनिश भी देता है। इसमें विटामिन-A & E, लेमनग्रास और एलो & आर्किड काम्प्लेक्स हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। कीमत: INR 4,000 (डिस्काउंट:Rs 3,250)
ट्रांसलूसेंट पाउडर
फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर जिसे आप compact भी कहती हैं, लगाएं। ये मेकअप को सेट करता है, उसे पूरा दिन फ्रेश रखता है और त्वचा को स्मूथ फिनिश देता है। फिक्स्ड बजट – लक्मे 9-5 फ्लॉलेस मैट Complexion कॉम्पेक्ट: ये आयल को कंट्रोल करता है और पूरा दिन मैट फिनिश देता है। इंडियन स्किन टोन के लिए इसमें कई शेड्स मौजूद हैं। कीमत: INR 375 (डिस्काउंट: Rs 337) – मेबलिन क्लियर ग्लो आल इन वन फेयरनेस कॉम्पेक्ट पाउडर: ये ऑइली, कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव यानि संवेदनशील त्वचा के लिए परफेक्ट है क्योंकि ये ऑइल को कंट्रोल करता है और साथ ही इसमें SPF प्रोटेक्शन भी है। कीमत: INR 199 (डिस्काउंट: Rs 179) – ओरिफ्लेम प्योर कलर परफेक्ट पाउडर लाइट: ये स्किन को नेचुरल सिल्की-स्मूथ फिनिश देता है। कीमत: INR 236 थोड़ा और खर्च करें – Chambor सिल्वर शैडो कॉम्पेक्ट: जिनको मुँहासों की समस्या रहती है उनके लिए ये परफेक्ट है। स्किन इसे आसानी से सोख लेती है और आपको मिलती है रेशमी, नरम और स्मूथ फिनिश। कीमत: INR 945 (डिस्काउंट: Rs 920) – लॉरिअल पेरिस Infallible लॉन्ग-लास्टिंग क्रीमी पाउडर कॉम्पेक्ट: आसानी से ब्लेंड होने के साथ- साथ ये स्किन को एक जैसी रंगत देता है और आपको मिलता है दमकता चेहरा। कीमत: INR 1,195 (डिस्काउंट: Rs 995) – मैक स्टूडियो फिक्स पाउडर प्लस फाउंडेशन: पाउडर और फाउंडेशन दोनों एक में ही होने के कारण ये आपके मेकअप रूटीन को सरल बनाता है और आपको बेदाग़ और स्मूथ फिनिश देता है। कीमत: INR 2,499 (डिस्काउंट: Rs 2,099) दिल खोल के खर्च करें – Chanel Vitalumiere एक्वा फ्रेश एंड Hydrating क्रीम कॉम्पेक्ट: ये जादू के जैसे ब्लेंड होता है और आपकी स्किन को dewy फिनिश देता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इससे आपको मुँहासों की समस्या भी नहीं होगी। कीमत: INR 4,8824 – Clinique इवन बैटर कॉम्पेक्ट मेकअप: ये क्रीमी पाउडर कॉम्पेक्ट स्पॉट्स को कवर करके स्मूथ और नेचुरल फिनिश देता है। कीमत: INR 4,313 – बायोडर्मा फोटोडर्म मैक्स मिनरल कॉम्पेक्ट गोल्ड SPF 50+ 10G: सेलुलर बायोप्रोटेक्शन फार्मूलेशन की वजह से ये त्वचा के सेल्स को खराब होने से बचाता हैं। चेहरे की असमान रंगत को एक जैसा करने के साथ ही सनस्क्रीन प्रोटेक्शन भी देता है। इसकी पाउडरी फिनिश रोमछिद्रों को बंद किए बिना आपको हेल्थी ग्लो देती हैं। कीमत: INR 2,440