पैरेंटिंग

गर्मी में बेबी के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन लोशन, दिनभर चैन से रहेगा आपका बच्चा

Mona Narang  |  Apr 5, 2022
बच्चों के लिए सनस्क्रीन

बच्चों के लिए भी सनस्क्रीन लोशन उतना ही जरूरी है, जितना बड़ों के लिए। बच्चों की स्किन बड़ों के मुकाबले बहुत कोमल और मुलायम होती है। इसलिए खुद से पहले बच्चों को सनस्क्रीन लोशन लगाना चाहिए। बच्चों के लिए सनस्क्रीन बाजार में उपलब्ध है, बहुत सारे माता-पिता इस बात से अंजान होंगे। घमौरी के लिए पाउडर

अगर आपको कन्फ्यूजन है कि आपके बच्चे के लिए कौन-सा बेबी सनस्क्रीन लोशन सही रहेगा तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। क्योंकि इस लेख में हम आपको 5 तरह के बेबी सनस्क्रीन लोशन के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही बताएंगे कि आपके बच्चे की स्किन के लिए कौन-सा सनस्क्रीन लोशन बेस्ट होगा।

बेबी सनस्क्रीन लोशन: बच्चों के लिए 5 बेहतरीन सनस्क्रीन लोशन (Best Sunscreen Lotion For Babies in Hindi)

नीचे हम बच्चों के लिए कुछ अच्छे सनस्क्रीन लोशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

बेबी सनस्क्रीन लोशन

1. नेचुरल बेबी सनस्क्रीन एसपीएफ 25

यह सनस्क्रीन बच्चों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह बच्चों को सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट टियर फ्री है और इसका पीएच बैलेंस फॉर्मूला त्वचा के पीएच को नियंत्रित रखता है।

इस सनस्क्रीन को मुख्य रूप से एवोकाडो ऑयल, आलमंड ऑयल, हैंपसीड ऑयल, कैरट सीड ऑयल, रोज ऑयल, आलिव ऑयल और कोकोआ बटर से तैयार किया गया है।

गुण:

अवगुण:

2. द मॉम्स को. मिनरल बेस्ड बेबी सनस्क्रीन लोशन एसपीएफ 50+ पीएच +++

यह बेबी सनस्क्रीन लोशन एसपीएफ 50 पीएच +++ युक्त है, जो आपके बेबी को यूवीए और यूवीबी प्रोटेक्शन देगा।  यह एक माइल्ड सनस्क्रीन है, जो बच्चे की संवेदनशील व कोमल त्वचा के लिए उपयुक्त फार्मूला साबित हो सकता है। 

इस सनस्क्रीन को तैयार करने के लिए टाइटेनियम डाइऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड के साथ पोंगामिया ग्लबरा सीड ऑयल, ओर्गेनिक कैरट सीड ऑयल और रेड रेस्पबेरी सीड ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। त्वचा को यूवी रेज के प्रभाव से बचाने के साथ यह त्वचा को गहराई से नॉरिश और हाइड्रेट भी करता है।

गुण:

अवगुण:

बच्चों के लिए क्यों जरूरी है सनस्क्रीन लोशन

3. सेबामेड एसपीएफ 50 + सन लोशन 

सेबामेड सनस्क्रीन बच्चों को यूवीए और यूवीबी से ट्रिपल प्रोटेक्शन देता है। इसमें मौजूद विटामिन ई बच्चे को सूरज से त्वचा को होने वाले नुकसान और एजिंग की समस्या से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें इन्यूलिन और लेसिथिन रसायन हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। इसे तैयार करने के लिए किसी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

गुण:

अवगुण:

4. सेटाफिल सन किड्स लिपोसोमल लोशन एसपीएफ 50 + यूवीए एंड यूवीएब

सेटाफिल एक जाना-माना ब्रैंड है। कंपनी ने इस सौम्य सनस्कीन को बच्चों की कोमल त्वचा के लिए खास तैयार किया है। इसमें मौजूद लिपोसोमल फॉर्मूलेशन बच्चों को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा कवच प्रदान करता है। इसे लगाने के बाद पसीना नहीं आता है। इस सनस्क्रीन लोशन को पैंथेनॉल, ग्लीसरिन, एलोवेरा और विटामिन-ई से तैयार किया गया है।

गुण:

अवगुण:

5. न्यूट्रोजेना प्योर एंड फ्री बेबी सनस्क्रीन लोशन ब्रॉड स्पेक्ट्रम एसपीएफ 50+

बच्चों की नाजुक त्वचा को धूप से बचाने के लिए एसपीएफ 50+ युक्त सनस्क्रीन को प्रभावी माना जा सकता है। कंपना का दावा है कि इस प्रोडक्ट को खासतौर से बच्चों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें किसी तरह की कृत्रिम सुगंध, पैराबेन, फेथालेट्स और डाई का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

गुण:

अवगुण:

उम्मीद करते हैं इस लेख के माध्यम से आपकोअपने बच्चे के लिए बेस्ट सनस्क्रीन चुनने में मदद होगी। तो फिर सोच क्या रही हैं, लेख में दिए गए सनस्क्रीन में से अपनी पसंदानुसार किसी एक लोशन का चुनाव करें।

चित्र स्रोत: Pexel/Freepik

यह भी पढ़ें:
धूप से बचने की क्रीम

Read More From पैरेंटिंग