इन कारणों से नियमित रूप से कराएं मैनीक्योर – Benefits of Manicure in Hindi
ब्लड सर्कुलेशन करे बेहतर
मैनीक्योर के दौरान आपके हाथों की अच्छी मसाज होती है, जो स्ट्रेस और दर्द को दूर करने में मदद करती है। इस वजह से यदि आप मसाज कराती हैं तो आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपका दर्द और स्ट्रेस कम होता है।
डेड स्किन सेल्स को हटाए
चेहरे की तरह, हाथों को भी एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है। इससे आपके हाथों पर जमां डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और हाथों की खोई हुई चमक वापस आती है। ऐसे में हाथों और नेल्स को स्क्रब करने से आपके हाथों पर जमा एक्स्ट्रा लेयर हट जाती है।
हैंगनेल्स होने से रोके
क्या आपके हाथों में भी हैंगनेल दर्द होता है? यह एक बहुत ही सामान्य समस्या है और कई महिलाएं इसका सामना करती हैं और इसके पीछे एक बहुत ही सामान्य कारण है कि हम नेल्स (Nails) की देखभाल नहीं करते हैं। यदि आप अपने नाखुनों की लंबाई का ध्यान नहीं रखेंगी तो क्यूटिक्ल्स कुछ समय में दर्द दे सकते हैं। इस वजह से नियमित रूप से मैनीक्योर कराना बहुत ही जरूरी होता है।
स्ट्रेस कम करने में करे मदद
हमारे रोज के काम बिना हाथों का इस्तेमाल किए पूरे नहीं होते हैं और इस वजह से हाथों की देखभाल किए जाना भी जरूरी होता है। ऐसे में यदि आप मैनीक्योर कराती हैं तो आपकी टैंशन दूर होती है और हाथ और ऊंगलियां ठीक होती हैं।
टैन हटाए
मैनीक्योर का एक बहुत ही जरूरी स्टेप एक्सफोलिएटिंग होता है और इसे करने के लिए कम से कम 5 मिनट का समय लगता है, इससे आपके हाथों की टैनिंग दूर होती है।
हाथों और नाखुन को सुंदर बनाएं
मैनीक्योर सेशन में इस्तेमाल किए जाने वाली हैंड क्रीम, स्क्रब और मास्क आपके हाथों के टेक्सचर को बेहतर करने में मदद करती है। इसके साथ ही ये हाथों की डेड स्किन सेल्स को भी हटाती है। इससे आपके हाथ अधिक सुंदर दिखाई देते हैं।
घर पर कैसे करें जल्दी से मैनीक्योर?
Read More From Nail Care
मजबूत और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स और इन चीजों को करने से बचें
Archana Chaturvedi
भूलकर भी न काटें अपने क्यूटिकल्स, नाखूनों को हो सकता है बहुत ज्यादा नुकसान
Archana Chaturvedi
नेलपॉलिश लगाने से पहले और बाद में रखें इन बातों का ध्यान, नाखून दिखेंगे और भी खूबसूरत
Archana Chaturvedi