एंटरटेनमेंट
‘पवित्र रिश्ता 2’ की शूटिंग के दौरान देवदास की पारो बन अंकिता लोखंडे ने किया डांस, देखिए Video
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अंकिता एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं और यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देखा जा सकता है, जहां उन्होंने अपने कई डांस वीडियो शेयर किये हैं।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वे फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘सिलसिला ये चाहत का’ पर झूमकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो क्लिप में वह पीले रंग की साड़ी के साथ हरी चूड़ियां पहनकर खूबसूरती से नाचती दिख रही हैं।
आप भी देखिए उनका ये डांस वीडियो –
खास बात ये है अंकिता ने जिस ग्रेस के साथ इस गाने पर डांस किया है, वह भी लोगों को खासा इम्प्रेस कर रहा है। इस डांस वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे साथ वैनिटी अफेयर’। क्योंकि इस वीडियो को अंकिता ने ‘पवित्र रिश्ता 2’ की शूटिंग के दौरान अपनी वैनिटी वैन में शूट किया है।
बात करें अगर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की पर्सनल लाइफ की तो वो विक्की जैन को कई दिनों से डेट कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर विक्की के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और चाहते हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी कर लें। इसी बीच अंकिता के को-स्टार शहीर शेख ने हाल ही में अंकिता की शादी पर कमेंट किया था जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।
दरअसल, शाहीर और अंकिता इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘पवित्र रिश्ता 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं। तो, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान, शाहिर ने अंकिता की शादी के बारे में एक टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें सबके सामने शट अप कहा। जब पवित्र रिश्ता 2 के बाद अंकिता से उनके अगले प्लान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि अभी शो के बाद वो कुछ ऐसा खास करने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं। तभी शाहिर ने कहा, “रहने दो यार, तुम्हारी शादी हो रही है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता जल्द ही ‘पवित्र रिश्ता 2’ में ‘अर्चना’ के रोल में नजर आएंगी। उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरीज से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। पहले सीजन में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत को अर्चना और मानव की जोड़ी के रूप में दर्शकों का खूब प्यार मिला था। दिवंगत अभिनेता ने इस सीरीज में ‘मानव’ की भूमिका निभाई थी। इस नए सीजन में अभिनेता शाहिर शेख ‘मानव’ की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढे़ं –
‘पवित्र रिश्ता 2.0’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ढेर सारे ट्विस्ट के साथ फिर से शुरू हुई अर्चना मानव की लव स्टोरी
पवित्र रिश्ता 2 ट्विटर रिव्यू: शहीर शेख ने मानव के किरदार में जीता फैंस का दिल
कास्टिंग काउच पर अंकिता लोखंडे ने की खुल कर बात, कहा- ”वो एक बड़ा एक्टर था”
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma