बॉलीवुड

Gadar 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं ‘सैलरी नहीं दी..फंसे रहे लोग’

Archana Chaturvedi  |  Jul 2, 2023
Gadar 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं ‘सैलरी नहीं दी..फंसे रहे लोग’

गदर 2 फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक है। सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को देखने के लिए हर कोई बेताब है। फिल्म के सीक्वल ‘गदर 2’ की घोषणा के बाद से ही फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किल में है। क्योंकि फिल्म में सकीना यानी एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, अमीषा पटेल ने फिल्म के मेकर्स को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद फैंस चौंक गए हैं। दरअसल, अमीषा पटेल ने मई में चंडीगढ़ में गदर 2 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के दौरान सामने आई कुछ समस्याओं का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है।

मेकर्स ने नहीं दी सैलरी 

अमीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म का प्रोडक्शन निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने संभाला था, लेकिन फिल्म से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और ना जाने कितने ही कर्मचारियों को प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी नहीं दी है।’

Zee स्टूडियो को कहा शुक्रिया

अमीषा ने आगे लिखा, इन सभी को सैलरी के अलावा रहने की जगह, शूट के आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक ट्रांसपोर्ट से लेकर फूड बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही कुछ कलाकारों और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई, जिससे वह फंसे रह गए। लेकिन फिर जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा द्वारा पैदा की गई इन परेशानियों का समाधान किया।’ इसके बाद अमीषा पटेल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जी स्टूडियोज को दिल से शुक्रिया कहा।

फिल्म की रिलीज की बात करें तो, सकीना और तारा सिंह की जोड़ी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने उतरेगी। इससे पहले फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ जाती है। इसी बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ भी रिलीज कर दिया है। दर्शकों को ये गाना काफी पसंद आया। आप भी देखिए –

Read More From बॉलीवुड