Table of Contents
Raksha Bandhan Kab Hai – 2022 रक्षाबंधन कब है
ग्रोगोरियन कैलेंडर के मुताबिक हर साल अगस्त के महीने में राखी का त्योहार मनाया जाता है। 2022 में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के मुताबित सावन के महीने की पूर्णमाशी को राखी मनाई जाती है। रक्षाबंधन कब की है, इस बात का इंतज़ार सभी भाई और बहनों को बेसब्री से रहता है।
Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata Hai – रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है
Importance of Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन का महत्व
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया, पहली बार इंद्राणी ने अपनी पति की कलाई पर रक्षासूत्र, उसकी रक्षा के लिए बांधा था और इसी की वजह से देवताओं को असुरों के खिलाफ जीत प्राप्त हुई थी। इसके बाद मध्यकालीन युग में भी महिलाओं पर किए जाने वाले हमलों से उन्हें बचाने के लिए भी रक्षाबंधन (रक्षाबंधन का महत्व) की शुरुआत हुई थी। यह एक धर्म बंधन था और तभी से महिलाएं अपने सगे भाई या फिर मोहल्ले के भाइयों को राखी बांधने लगी। बहने, तिलक अक्षत लगाकर भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहन को श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र, आभूषण, द्रव्य आदि उपहार देता है।
Raksha Bandhan History in Hindi – रक्षाबंधन का इतिहास
रक्षाबंधन से जुड़े सवाल जवाब – FAQ’s
माना जाता है कि इस त्योहार की शुरुआत 6,000 साल पहले हुई थी।
राखी, कहने को तो एक धागा मात्र है, जिसे बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है लेकिन इतिहास में ऐसी कई कहानियां हैं, जो राखी पर आधारित हैं और इस रक्षासूत्र के मान के बारे में बताती हैं। रानी कर्णावती ने राखी भेजकर ही मुगल राजा हुमायूं से मदद मांगी थी और उन्होंने भी रानी की राखी का मान रखा था। इसी तरह सिकंदर की पत्नी ने भी अपने पति के हिंदू शत्रु पुरु को राखी बांधी थी और युद्ध के दौरान उनके पति की हत्या ना करने का वचन लिया था। पुरु ने भी सिंकदर की पत्नी की इस राखी का मान रखा था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि राखी, भाई-बहन के रिश्ते में कितना महत्व रखती है।
रक्षाबंधन के मौके पर बहन भाई को राखी बांधने तक व्रत रखती है और भाई को राखी बांधने से पहले वह उसको टीका लगाती है और फिर उसकी कलाई पर राखी बांधकर उसे मिठाई खिलाती है।
राखी का त्योहार पौराणिक काल से ही मनाया जाता आ रहा है।
ये भी पढ़ें
Raksha Bandhan Quotes in English
Raksha Bandhan Wishes in English
Raksha Bandhan Gift Ideas in Hindi
Raksha Bandhan songs in Hindi
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From Festival
Diwali 2023: दिवाली पर बनाए गए ये 5 विज्ञापन आपके दिल को छूने के साथ इमोशनल कर देंगे
Archana Chaturvedi
धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें इन 7 चीजों की खरीददारी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं रुष्ट
Archana Chaturvedi
Diwali में सजावट के दौरान फॉलो करें ये 7 सेफ्टी टिप्स, ताकि बेक्रिफ हो आपकी दिवाली ख़ुशियों वाली
Archana Chaturvedi
Diwali Gifts Under Rs. 500: सिर्फ 500 रुपये की कीमत के अंदर खरीदें ये 10 यूजफुल दिवाली गिफ्ट्स
Archana Chaturvedi