सेलिब्रेशन

Diwali में सजावट के दौरान फॉलो करें ये 7 सेफ्टी टिप्स, ताकि बेक्रिफ हो आपकी दिवाली ख़ुशियों वाली

Archana Chaturvedi  |  Nov 3, 2023
Diwali Decoration Safety Tips in Hindi

दिवाली बुराई पर अच्छाई या अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है और इसलिए, दीये जलाकर, पटाखे जलाकर, घर को रोशनी से सजाकर, घर के हर कोने को सुंदर रंगोली रंगों से सजाकर और परिवार और दोस्तों के साथ मिठाइयां और गिफ्ट बांटकर मनाया जाता है। दिवाली के दौरान, अंधेरी और उदास रातें रोशनी में सराबोर होकर चकाचौंध से भर जाती हैं, जो चारों ओर खुशियों की जगमगाहट लाती है। दिवाली में घर को सजाने पर हम सब खूब ध्यान देते हैं लेकिन इसी समय सभी को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए, ताकि त्यौहार पर कोई हादसा ना हो और सब ख़ुशी से त्योहार का आनंद ले सकेंI

दिवाली डेकोरेशन के साथ जरुर अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स | Diwali Decoration Safety Tips in Hindi

दिवाली पर होम डेकोर के बहुत से आपने आइडियाज देख लिए होंगे लेकिन साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स को भी नोट कर लीजिए, ताकि हादसे से बचा जा सकें। क्योंकि अक्सर लाइट डेकोरेशन और दिये लगाने से कभी-कभी कुछ मिस हैप्पनिंग भी हो सकती है। इसीलिए इस दिवाली सजावट करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

1. संभलकर करें दीयों के प्लेसिंग

आजकल तमाम ऐसे कैंडल स्टैंड आ गये हैं जिन्हें लोग सेंटर, साइड टेबल और शोकेज में लगाकर उसमें दीये जला कर घर को रोशन करते हैं। लेकिन इस दौरान आपको बेहद चौंकना रहने की जररूत है। क्योंकि दीयों की लपट परदें पकड़ सकते हैं और साथ लकड़ी में रखने की वजह से भी ये इनमें आग लग सकती है इसीलिए जहां आप दीये रख रहे हैं उस जगह पर बहुत सावधानी बरतें।

2. घर पर स्पेस का खास तौर पर रखें ध्यान

दिवाली पर घर की सजावट करते समय सफीसियंट स्पेस जरूर रखें, ताकि किसी भी किसी तरह की दिक्कत न हो। उदाहरण के लिए रंगोली ऐसी जगह बनाएं कि घर में आने-जाने वाले को दिक्कत न हो, लाइटिंग ऊंची लगाएं, चीजों को अच्छे से व्यवस्थित करके रखेंI साथ ही बैठने के लिए भी जगह जरूर बनाएं ताकि मेहमान आपके घर आएं तो उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी ना होI घर में बहुत सजावट करने की जगह की कम और क्लासी डेकोर करें।

3. एक्सपेंसिव डेकोर आइट्मस सजाएं लेकिन जरा संभलकर

दिवाली का त्योहार घर को सजाने का दिन होता है। आप होम डेकोर के लिए बहुत से महंगे-महंगे आइट्मस लाते हैं और उन्हें सजाते हैं ताकि घर आये मेहमानों की नजर उन पर पड़े और वो तारीफ किये बिना न रह पायें। लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चें हैं तो उन्हें इनकी पहुंच से दूर रखें, ताकि बच्चों से टूटे नहींI कई बार हम सजावट में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं और नुकसान हो जाता है।

4. घर में लाइटिंग लगाते समय बर्तें सावधानी

पहले सिर्फ घर के बाहर ही लाइटिंग करी जाती थी। लेकिन अब लाइटिंग का शौक घर के अंदर कमरों की दीवारों तक पहुंच गया है। तार और बिजली का काम करते समय बिलकुल भी किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें और न ही जल्दबाजी में लाइटिंग करेंI अपने साथ सभी तरह के सेफ्टी उपकरण जरूर रखें ताकि अगर किसी तरह की कोई इमरजेंसी हो, तो उसे तुरंत हैंडल किया जा सके।

5. पटाखों को सुरक्षित स्थानों पर रखें

आपका घर दीयों और तरह-तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स से सजा होता है लेकिन इस दौरान आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि पटाखों का, क्योंकि वो ज्वलनशील होते हैं, इसलिए उन्हें गर्मी के सभी सोर्सेज से दूर रखना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर स्टोर करना चाहिए जहां उनमें आग न लगे। पटाखों को संभालने में आपकी लापरवाही कोई बड़े हादसे में बदल सकती है और आग की एक चिंगारी विस्फोट का कारण बन सकती है।

6. बच्चों को करें अलर्ट

दिवाली की जगमगाहट में कोई खलन न पड़े तो इसके लिए अपने बच्चों को पहले से अलर्ट कर दें कि वो किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स और तार को बिल्कुल भी हाथ न लगाएं। उन्हें बताएं घपटाखे या आग लगने वाली चीजों को घर के अंदर बिल्कुल भी न जलाएं और सावधान रहने के लिए कहें।

7. इमरजेंसी की तैयारी जरूर करें

घर में लाइटिंग और दीये जलाने से लेकर पटाखे फोड़ते तक आपके पास में अग्निशामक यंत्र रखना भी जरूरी है। इमरजेंसी के लिए पहले से ही एक बाल्टी रेत या पानी भी उपयोगी हो सकता है। अपने इलाके की फायर स्टेशन का नंबर भी अपने पास रखें।

Read More From सेलिब्रेशन