DIY ब्यूटी

इन 3 आसान तरीकों से लूज ग्लिटर को अपने मेकअप में करें इस्तेमाल और ब्यूटी गेम को करें Up

Megha Sharma  |  Feb 17, 2021
Tips to use loose glitter in makeup in hindi
इसमें कोई रहस्य नहीं है कि ग्लिटर (Glitter) हर चीज को और भी खूबसूरत बना देती है। फिर चाहे वो आपका मेकअप हो, जूते हों या फिर आपका आउटफिट ही क्यों ना हो। केवल एक स्पार्कल आपके लुक को नॉर्मल से स्टाइलिश बना सकती है और अब जब हम ग्लिटर की बात कर ही रहे हैं तो ये भी जान लेते हैं कि आप किन तरीकों से ग्लिटर की मदद से अपने मेकअप गेम को अप कर सकती हैं।

इन तीन तरीकों से लूज ग्लिटर को अपने मेकअप में करें इस्तेमाल- 3 Ways to Use Loose Glitter in Makeup in Hindi

अगर आपके पास भी लूज ग्लिटर है लेकिन आप ये नहीं जानती हैं कि मेकअप में इसका इस्तेमाल कैसे करें तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप ग्लिटर की मदद से अपने मेकअप गेम को अप कर सकती हैं।
आपको ये मानना पड़ेगा कि या तो आपको ग्लिटर पसंद है और या फिर आप इससे बहुत अधिक डरते हैं। लिड्स को स्पार्कल टच देने के अलावा भी आप कई तरह से ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/chehre-se-daag-dhabbe-hatane-ke-tips-in-hindi

डैजलिंग नेल्स के लिए

नेल्स (Nails) आपके बोलने से पहले ही आपके लुक को डिफाइन करते हैं और इस वजह से उनको ग्लिटर अप करना एक अच्छा फैसला है। आप चाहें तो अपनी नेल पोलिश में लूज ग्लिटर को मिला कर DIY ग्लिटर नेलपेंट बना सकती हैं और इससे अलग-अलग नेल आर्ट भी बना सकती हैं।
फॉलो करें ये आसान स्टेप
– नेल्स पर बेस कोट लगाएं क्योंकि सीधे ग्लिटर लगाने से आपके नेल्स डैमेज हो सकते हैं।
– अब नेल्स पर क्लीयर या फिर किसी भी कलर की नेल पोलिश लगाएं और फिर उस पर लूज ग्लिटर लगाएं। अगर आप चाहते हैं कि आपके नाखुन सही में हटकर लगें तो बिग चंक्स वाली ग्लिटर का इस्तेमाल करें।
– कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए इसे सूखने दें और फिर एक्सेस ग्लिटर को ब्रश से हटा दें।
– अंत में माईग्लैम टॉप कोट के साथ इसे फिनिशिंग दें।
https://hindi.popxo.com/article/beauty-tips-for-women-with-dusky-skin-in-hindi

पील ऑफ मास्क

हम सब जानते हैं कि पील ऑफ मास्क से बेहतर कुछ नहीं होता और ग्लिटर पील ऑफ मास्क से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। 
ऐसे करें इस्तेमाल
– अपने चेहरे और गले पर पील ऑफ मास्क को लगाएं।
– इसके सूखने से पहले चेहरे पर ग्लिटर लगा लें।
– बस हो गया।
अगर आपके पास ट्वीजर नहीं है तो आप इस तरीके से मास्क लगा सकते हैं।
– एक बाउल में पील ऑफ मास्क डाल लें।
– इसमें ग्लिटर डाल कर अच्छे से मिला लें।
– अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और बस हो गया।
https://hindi.popxo.com/article/shweta-tiwari-shocking-transformation-in-hindi

बॉडी ग्लो के लिए

अगर आप चाहती हैं कि आपके पैर ब्रोंज कलर के दिखें और शाइन करें तो ये ट्रिक आपके बहुत काम आएगी
– अपने बॉडी लोशन में 2-3 चुटकी ब्राउन लूज ग्लिटर लगाएं। ध्यान रखें कि इसके लिए आप फाइन ग्लिटर का इस्तेमाल करें नहीं तो आपकी बॉडी पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।
– इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे अपनी बॉडी पर लगा लें।
– ध्यान रखें कि आप बहुत अधिक ग्लिटर ना लगाएं नहीं तो उसे अच्छे से मिक्स होने में अधिक समय लगेगा।

POPxo की सलाह : अपने ब्यूटी गेम को अप करने के लिए ट्राई करें MYGLAMM के ये मेकअप प्रोडक्ट्स ….

Read More From DIY ब्यूटी