ऐसे रखें लिप्स का ध्यान- 3 Step Routine to Follow to Get Rid of Dry Lips in Hindi
एक्सफोलिएट
जैसे आप अपने चेहरे को स्क्रब करती हैं, उसी तरह से आपको अपने होठों को भी एक्सफोलिएट (Exfoliate) करना चाहिए। आज के वक्त में मार्केट में कई तरह के लिप्स स्क्रब मौजूद हैं और इसके पीछे एक बहुत ही बड़ा कारण है। भले ही आपको लिप्स को स्क्रब करना अजीब या फिर बेकार लगता हो लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ अधिक वक्त तक मॉइश्चराइज रहें तो उन्हें नियमित रूप से एक्सफोलिएट किया जाना जरूरी है। ऐसा करने से होठों पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। इसके लिए आप DIY लिप स्क्रब (DIY Lip Scrub) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने होठों को स्क्रब करना चाहिए।
ऑवरनाइट मास्क
ड्राई लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए हम आपको ऑवरनाइट मास्क लगाने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये उस वक्त आपके होठों को ठीक करता है, जब आप सो रहे होते हैं। रात में आपकी बॉडी रिस्ट्रोरेटिव फेस में होती है और इस वजह से सेल्स का टर्नऑवर अपने पीक पर होता है। ऐसे में अगर आप सोने से पहले लिप मास्क लगाती हैं तो ये नेचुरली आपके होठों को हील करता है। साथ ही आपके होठों को हाइड्रेट भी रखता है।
प्रोपर केयर रूटीन
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi