खूबसूरत दिखना हर किसी को पसंद होता है और अच्छा लगता है जब कोई आपके लुक्स की तारीफ करे। लेकिन आपकी आंखों के नीचे पड़े काले घेरे, आपकी खूबसूरती में भी दखल दे सकते हैं। कुछ महिलाएं इसे मेकअप से छिपा लेती हैं, जबकि पुरुष आंखों के नीचे के घेरे को चश्मे से ढकते हैं। वहीं कुछ लोग डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। बाजारों में तमाम तरह की अंडर आई क्रीम मौजूद है, लेकिन ज्यादातर कैमिकल बेस्ड होती हैं जो आपकी स्किन और आंखों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। इसीलिए यहां हम आपके लिए आज एक ऐसी होममेड अंडर आई क्रीम बनाने की विधि लेकर आये हैं, जो आपके डार्क सर्कल को तो कम करेगी ही साथ ही आपकी आंखो के आसपास की झुर्रियों को दूर कर आपको जवां दिखने में भी मदद करेगी।
अंडर आई क्रीम लगाने की जरूरत
हम में से ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि अंडर आई के लिए भला अलग से क्रीम का इस्तेमाल क्यों करें, ये तो फिजूल खर्ची है। तो हम आपको बता दें कि हमारे पूरे फेस में हमारी अंडर आई एरिया को जो स्किन होती है वो बहुत ही सॉफ्ट, सेंसटिव और नाजुक होती है। इस एरिया में ड्राईनेस होने की वजह से रिंकल, डार्क आई, डार्क सर्कल्स और पफ़ीनेस जैसी समस्या हो जाती है। इसीलिए अंडर आई स्किन की ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है, जो आपको सिर्फ एक अंडर आई क्रीम (Shea Butter Eye Cream) से ही मिल सकता है। क्योंकि एक मॉइश्चराइजर इन अंडर आई प्रॉब्लम्स को दूर नहीं कर सकता है।
शिया बटर से घर पर अंडर आई क्रीम बनाने की तरीका DIY Shea Butter Under Eye Cream Recipe in Hindi
शिया बटर वैसे भी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। कील-मुंहासे, दाग-धब्बे से लेकर डार्क सर्कल या स्किन की किसी भी तरह की अन्य परेशानी हो, शिया बटर एकदम फायदा करता है। दरअसल, शिया बटर एक प्रकार का फैट होता है जिसे शिया नाम के पेड़ के नट्स से निकाला जाता है। इसमें फैटी ऐसिड्स के अलावा विटमिन्स भी होते हैं। इसके अलावा इसमें ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो बुढ़ापे के लक्षणों को दूर रखती हैं। खासतौर पर अंडर आई होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ये बेस्ट है। ऑर्गेनिक शिया बटर आपको बड़ी आसानी से किसी भी कॉस्मेटिक या मेडिकल शॉप पर मिल जायेगा। तो आइए जानते हैं कि शिया बटर की मदद से आप घर बैठे कैसे आसानी से अंडर आई क्रीम बना सकते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm के समर डेज ब्यूटी बॉक्स के साथ करें मेकअप और रखें अपनी त्वचा का ख्याल।